तोक्यो, पांच जनवरी (एपी) जापान (Japan) में इस सप्ताहांत शुरू होने वाले टूर्नामेंट की तैयारी कर रहा मंगोलियाई मूल का एक सूमो पहलवान कोविड-19 जांच में पॉजीटिव (Sumo Wrestler Corona Positive) पाया गया है।
जापान सूमो संघ (Japan Sumo Association) ने मंगलवार को बताया कि इस पहलवान को हाकुहो (Hakuho) के नाम से जाना जाता है। सूंघने की क्षमता प्रभावित होने के बाद उनकी जांच कराई गयी थी।
कोरोना वायरस (Coronavirus) के चपेट में आने वाले वह जापान का पहले शीर्ष रैंकिंग वाले सूमो पहलवान है। हाकुहो ‘योकोजुना’ यानि सूमो कुश्ती के चैम्पियन हैं।
एपी आनन्द पंत
पंत