Advertisment

इजराइल में शीर्ष विपक्षी नेता चुनाव में अमेरिका के लिंकन प्रोजेक्ट के संस्थापकों की मदद ले रहे

author-image
Bhasha
ब्रिटेन ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड-19 की जांच अनिवार्य की

यरुशलम, 18 जनवरी (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी गिदोन सार आगामी 23 मार्च के चुनावों को लेकर एक अमेरिकी संस्था की मदद ले रहे हैं।

Advertisment

गिदोन सार कभी नेतन्याहू के सहायक थे। वह अपनी चुनावी रणनीति के लिए लिंकन प्रोजेक्ट के चार संस्थापकों की मदद ले रहे हैं। इसी संस्था ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जबरदस्त प्रचार किया था जिसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव में हार गए।

इजराइल के चैनल ‘12 टीवी’ ने सबसे पहले इस बारे में सूचना दी। सार के प्रचार अभियान से जुड़े एक सदस्य ने भी नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर इसकी पुष्टि की।

लिंकन प्रोजेक्ट के संस्थापक स्टीव श्मिट, रिक विलसन, स्टुअर्ट स्टीवेंस और रीड गैलेन उन नेताओं में से हैं जिन्होंने राष्ट्रपति के सिद्धांतों और नैतिकता पर केंद्रित प्रचार किया और ट्रंप को दोबारा राष्ट्रपति बनने से रोकने की दिशा में काम किया।

Advertisment

लिंकन प्रोजेक्ट कहता है कि उनका लक्ष्य नेताओं को ‘‘जवाबदेह’’ बनाना है।

लिकुड पार्टी से अलग होकर न्यू होप पार्टी का गठन करने वाले सार का भी यही संदेश है। उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे नेतन्याहू पर अपने बचाव के लिए पार्टी को जरिया बनाने का आरोप लगाया है।

एपी सुरभि मानसी

मानसी

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें