Advertisment

'जून 2026 तक हर गांव में होगा 4G नेटवर्क'.... Jyotiraditya Scindia ने किया बड़ा ऐलान

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जून 2026 तक देश के हर गांव में 4G नेटवर्क उपलब्ध कराया जाएगा। इससे डिजिटल कनेक्टिविटी, शिक्षा और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।

author-image
Sourabh Pal

देश के 120 करोड़ मोबाइल यूजर के लिए बड़ी खबर है। जून 2026 अर्थात अगले छह महीने में देश का हर गांव और हर घर 4G नेटवर्क से लैस होगा। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घोषणा करते हुए बताया कि देश में डाकिया अब चिट्ठी ही नहीं, बैंक भी घर लाता है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को बदरवास में आधुनिक उप-डाकघर का लोकार्पण करते हुए डिजिटल इंडिया की दिशा में एक बड़ी समय-सीमा (Deadline) तय की है। सिंधिया ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जून 2026 तक देश के हर गांव में 4G नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। डाक विभाग के बदलते अवतार पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि आज का डाकिया केवल भावनाएं और चिट्ठियां ही नहीं, बल्कि बैंकिंग और सरकारी सेवाओं को भी सीधे घर-घर पहुंचा रहा है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें