Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए आज मंगलवार, 9 जनवरी 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
मध्य प्रदेश में चार IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, समीर यादव को मिली SP सीएम सुरक्षा की जिम्मेदारी
भोपाल। MP IPS Officers Transfer: मध्य प्रदेश में अधिकारियों के तबादलों कर दौर जारी है। इसी कड़ी में सरकार ने चार वरिष्ठ IPS अधिकारियों के तबादले की दिए हैं।
बता दें कि, आदर्श कटियार को ADG रेडियो, जयदीप प्रसाद को ADG इंटेलीजेंस, अजय पांडे को 23वीं वाहिनी और समीर यादव को मुख्यमंत्री सुरक्षा SP की जिम्मेदारी दी गई।
छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के OSD नियुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के सभी मंत्रियों के ओएसडी के नामों की लिस्ट जारी हो गई। टीआर साहू को मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के ओएसडी के तौर पर पदस्थ किया गया है। संजय कुमार मरकाम को मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के ओएसडी के तौर पर नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
8.00 PM
CM योगी का बड़ा ऐलान, 22 जनवरी को UP में नहीं होगी शराब की बिक्री, स्कूल और कॉलेज भी रहेंगे बंद
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर CM योगी ने बड़ा ऐलान कर दिया। सीएम ने कहा कि 22 जनवरी को UP में कहीं भी शराब की बिक्री नहीं होगी। इसी के साथ ही स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी रहेगी।
बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला विराजमान हो रहे हैं और दोपहर 12 बजे के करीब प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त है। इसके लिए बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं
7.01 PM
संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान का निधन, 55 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
दिग्गज संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान का 55 साल की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे। जिसके चलते उन्हें 22 नवंबर को कोलकाता के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
5.31 PM
मध्य प्रदेश बजट सत्र 7 फरवरी से, 13 दिन में होगी 9 बैठकें
भोपाल। MP Budget Session 2024: मध्य प्रदेश में 16वीं विधानसभा के दूसरे सत्र की अधिसूचना जारी हो गई। 7 फरवरी से 19 तक दूसरा सत्र चलते। बता दें कि, 13 दिन के बजट सत्र में 9 बैठकें होंगी।
5.20 PM
जनसुनवाई में लेट पहुंचे DEO और CMHO, कलेक्टर ने एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश
इंदौर। Indore News: नवागत कलेक्टर आशीष सिंह का एक्शन में नजर आए। उन्होंने जनसुनवाई में समय पर नहीं पहुंचे वाले अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि, जिला शिक्षा अधिकारी और सीएमएचओ जनसुनवाई में लेट पहुंचे। जिसका एक दिन का वेतन कटा जाएगा। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि किसी की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
4.20 PM
रतलाम में महिला जस्टिस को जहर की पुड़िया के साथ भेजा पत्र, जांच में जुटी पुलिस
रतलाम। Ratlam News: जिला न्यायालय परिसर में महिला न्यायाधीश को जहर की पुड़िया के साथ एक पत्र मिला। जिससे न्यायालय में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी।
बता दें कि न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड मुग्धा कुमार के कोर्ट में मंगलवार दोपहर डाक सेवा से एक लिफाफा पहुंचा। न्यायाधीश ने यह लिफाफा खोला, तो इसमें एक पत्र के साथ जहर की पुड़िया निकली।
4.00 PM
जबलपुर में जूनियर डाक्टरों की हड़ताल खत्म, स्टाइपेंड पर बनी सहमति
Jabalpur Juda Strick News: जबलपुर में बीते दो दिन से चल रही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई है। आपको बता दें स्टाइपेंड क्रेडिट को लेकर अब उनकी मांगे मान ली गई हैं। जिसके बाद उन्हें स्टाइपेंड क्रेडिट होना शुरु हो गया है। 600 जूनियर डॉक्टस स्टाइपेंड न मिलने से नाराज थे। जिसके बाद उन्होंने भूख हड़ताल कर दी थी।
3.40 PM
गैंगस्टर मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने माफिया मुख्तार के साले आतिफ रजा को दी जमानत
UP News: गैंगस्टर मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने माफिया मुख्तार के साले आतिफ रजा को जमानत दे दी। आपको बता दें आतिफ पर मऊ कोतवाली में गैंगस्टर का केस दर्ज है। उसने बीमारी का हवाला देते हुए जमानत की गुहार लगाई थी। जिस पर HC ने सभी पक्षों को सुनने के बाद जमानत मंजूर दे दी है।
2.30 PM
IAS अधिकारी बसवराजू एस मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सचिव नियुक्त
छत्तीसगढ़ में बसवराजू एस को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का मुख्य सचिव बनाया गया। साथ ही सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग और सचिव नगरी प्रशासन का भी प्रभार सौंपा गया है। आपको बता दें बसवराजू एस 2007 बैच के आईएएस (IAS) रहे हैं।
नौगांव के कॉक्स डिस्टलरी में दर्दनाक हादसा! करंट लगने से 6 लोगों की मौत, तीन ग्वालियर रैफर#Coxdistillery #Nowgong #MadhyaPradesh #mpnews pic.twitter.com/2R7iyUDezD
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 9, 2024
1.40 AM
नौगांव के कॉक्स डिस्टलरी में दर्दनाक हादसा! करंट लगने से 6 लोगों की मौत, तीन ग्वालियर रैफर
नौगांव के कॉक्स डिस्टलरी (Cox Distillery Accident News) में आज मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां करंट की चपेट में आने से आधा दर्जन के करीब मजदूर झुलसे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार इसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही दो मजदूरों की हालत गंभीर है। इसमें दोनों को ग्वालियर रैफर किया गया है। नौगांव अस्पताल में एसडीओपी चंचलस मरकाम, तहसीलदार संदीप तिवारी, थाना प्रभारी सतीश सिंह सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं।
1.00 AM
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भोपाल में विधायकों से कहा, हर विधानसभा में बनना चाहिए एक रिसर्च सेल
MP MLA Training News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज भोपाल में प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होने पर विधायकों से बोले कि आजकल विधायकों की रुचि प्रदेश और देश के विषयों में काम होती जा रही है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा के अंदर एक रिसर्च सेल बननी चाहिए। प्रश्न करने वाले विधायक और जवाब देने वाले मंत्रियों के सवाल और जवाब के अध्यन से सरकार में पारदर्शिता बढ़ती है। किसी कानून की चर्चा में केवल विरोध के लिए विरोध और पक्ष को केवल समर्थन करने से हटकर तर्कों के साथ सकारात्मक चर्चा होनी चाहिए।
12.45 AM
जबलपुर में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल आज फिर से शुरु
Jabalpur JUDA Strick: नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर आज मंगलवार से फिर हड़ताल शुरू कर दी है। चार महीने से स्टायपेंड न मिलने से आक्रोशित प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के जूनियर डॉक्टरों ने मंगलवार सुबह मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन करते हुए हड़ताल पर चले गए हैं। जूडॉ अध्यक्ष चंद्राबाबू रजक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 350 जूनियर डॉक्टर व 150 इंटर्न डॉक्टरों को स्टायपेंड नहीं मिलने से आक्रोश बढ़ गया है।
12.40 AM
CM का ऐलान-MLA रेस्ट हाउस का बनेगा नया प्रोजेक्ट, तोमर क्यों बोले एक अनार सौ बीमार जैसी स्थिति
MP Mla Training: राजधानी भोपाल में विधानसभा में नव निर्वाचित विधायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो चुका है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला एमपी के नवनिर्वाचित विधायकों को संसदीय शिष्टाचार और आचरण की सीख देंगे। वे विधायकों को आदर्श विधायक बनने के गुर सिखाएंगे। इस बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है। एमएलए रेस्ट हाउस को लेकर नया प्रोजेक्ट बनाया जाएगा। दरअसल कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि विधायकों के आवास के लिए एक अनार और सौ बीमार जैसी स्तिथि होती है।विधायक रेस्ट हाउस 1956 में बना था वो आज अव्यावहारिक हो गया है। तोमर ने सीएम से एमएलए आवास के लिए नया प्रोजेक्ट लाने का अनुरोध किया। जिसके बाद सीएम ने एमएलए रेस्ट हाउस को लेकर नए प्रोजेक्ट बनाने का ऐलान किया।
11.25 AM
‘राम मंदिर सबका है मैं मंदिर जाऊंगा’- कमलनाथ
MP News: राममंदिर को लेकर कमलनाथ का बड़ा बयान है। उन्होंने कहा है कि राम मंदिर सबका है मैं मंदिर जाऊंगा। 22 जनवरी को नहीं लेकिन मंदिर जाऊंगा। उन्होंने कहा है कि राम मंदिर का पट्टा बीजेपी के पास नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट से मंदिर बना है।
11.20 AM
पूर्व CM दिग्विजय सिंह मानहनि केस में बड़ा एक्शन, पूर्व कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार को 10 हजार के जमानती वारंट पर तलब
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह मानहनि केस में MP-MLA कोर्ट ने बड़ा एक्शन लिया है। कोर्ट ने ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार को 10 हजार के जमानती वारंट पर तलब किया है। मानहनि केस में सिकरवार को बयान दर्ज कराने थे। कोर्ट उन्हें तीन समन भेज चुका है, लेकिन वो व्यस्तता का हवाला देकर कोर्ट नहीं आ रहे थे। केस दायर करने वाले एडवोकेट ने इस पर आपत्ति जताई थी। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें जमानती वारंट पर 22 जनवरी तक तलब किया है। बात दें कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने 2019 में भिंड में बीजेपी, आरएसएस और बजरंग दल पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया था। एडवोकेट अवधेश भदौरिया ने MP-MLA कोर्ट में उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है।
11.20 AM
कमलनाथ बोले- राम मंदिर सभी का, BJP के पास पट्टा नहीं
MP Kamal Nath: छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि ‘राम मंदिर सभी का है। सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के बाद इसके बनने की शुरुआत हुई। तब भाजपा सरकार थी, तो उनकी ही जिम्मेदारी इसे बनाने की थी। राम मंदिर का पट्टा भाजपा के पास नहीं है, वो पूरे देश का है। राम मंदिर पर सभी का अधिकार है।’ अयोध्या जाने के सवाल पर कहा, ’22 जनवरी को तो नहीं, लेकिन जाऊंगा जरूर।
MP News: भोपाल के वार्ड-41 के पार्षद पद पर बीजेपी के रेहान सिद्दिकी ने 2600 वोट से जीत दर्ज की है। आपको बता दें यहां एक पार्षद और जिले के कुल 355 पंच पदों के लिए 5 जनवरी को वोटिंग हुई थी। जिसमें पार्षद पद के लिए करीब 45% से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले थे।
11.00 AM
भोपाल के वार्ड-41 के पार्षद पद पर बीजेपी के रेहान सिद्दिकी 2600 वोट से जीते
भोपाल के वार्ड-41 के पार्षद पद पर बीजेपी के रेहान सिद्दिकी ने 2600 वोट से जीत दर्ज की है। आपको बता दें यहां एक पार्षद और जिले के कुल 355 पंच पदों के लिए 5 जनवरी को वोटिंग हुई थी। जिसमें पार्षद पद के लिए करीब 45% से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले थे।
10.54 AM
उज्जैन-इंदौर फोरलेन होगी सिक्स लेन, बचेगा 20 मिनट का समय
एमपी कैबिनेट की होने वाली अगली बैठक में उज्जैन-इंदौर फोरलेन को सिक्स लेन बनाने के प्रस्ताव पर मंजूरी मिल सकती है। यदि ऐसा होता है तो 44 किलोमीटर का सफर 45 से 50 मिनट में पूरा हो सकेगा। पहले इसके लिए 70 मिनट का समय लगता था। एमपी रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआरडीसी) ने इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली है। मीटिंग में सहमति मिलने के बाद इसके समय को लेकर कुछ कहा जा सकेगा। महाकाल लोक बनने के बाद इस रूट पर दबाव बढ़ गया था। सीएम डॉ. मोहन यादव ने 2028 के सिंहस्थ महाकुंभ को देखते हुए इस रोड को डेवलप करने के निर्देश दिए हैं।
10.45 AM
ईरान में महिला ने हिजाब पहनने से किया इंकार, बरसाए कोड़े
Iran News: ईरान में महिला ने हिजाब पहनने से इनकार किया, तो उस पर कोड़े बरसाए गए हैं। जानकारी के अनुसार 33 साल की रोया हेशमती पर राजधानी तेहरान में पुलिस ने कई बार बिना हिजाब पहने घूमने पर नियम न मानने का आरोप लगाया गया। मिजान ऑनलाइन वेबसाइट के अनुसार रोया तेहरान में सार्वजनिक स्थानों पर बगैर सिर ढंके घूमती रहीं। जिसकी वजह से नियम तोड़ने का हवाला देते हुए सार्वजनिक नैतिकता का उल्लंघन करने को लेकर शरिया कानून के तहत रोया को 74 कोड़े मारने की सजा सुनाई गई। साथ ही उनपर करीब 24 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।
10.20 AM
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भोपाल पहुंचे, आदर्श विधायक बनने के देंगे टिप्स
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज भोपाल पहुंच गए हैं। सबसे पहले वे विधानसभा जाएंगे। इसके बाद अध्यक्ष ओम बिरला के साथ ग्रुप फोटो होगी। 10:30 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
ये होंगे कार्यक्रम
नवनिर्वाचित विधायकों को संसदीय प्रक्रिया एवं कार्य संचालन के नियमों तथा परंपराओं की जानकारी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। इसके बाद सीएम दोपहर 1:30 बजे मंत्रालय में वीसी के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम (विधानसभा ग्वालियर ग्रामीण और नरयावली) में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 3:45 बजे उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे।
10.00 AM
दमोह में थाने के स्टोर रूम में मिला नरकंकाल,TI ने दिए जांच के आदेश
Sagar News: सागर के दमोह स्थित पथरिया थाने में नरकंकाल मिलने से हडकंप मच गया है। जानकारी के अनुसार पथरिया के थाने में बने पुराने जर्जर माल खाने में मिला। यह स्टोर सालों से बंद था। नर कंकाल से पुलिस विभाग में हड़कंप
मच गया है। हालांकि ASP ने टीआई को जांच के आदेश दिए गए हैं।
Sagar News: सागर के देवरी से बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटेरिया की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली ले जाने की तैयारी
Madhya Pradesh News: सागर के देवरी से बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटेरिया की तबीयत सोमवार की देर रात अचानक बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार ज्यादा हालत खराब होने से उन्हें दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है। पटेरिया भोपाल के नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक बृज बिहारी पटेरिया को पेट में सूजन की शिकायत हुई, तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
8.30 AM
एमपी में शीतलहर का प्रकोप, घने कोहरे से विजिबिलटी 50 से घटकर हुई 100 मीटर
MP Weather Update: एमपी में शीत लहर का प्रकोप जारी है। मंगलवार को राजधानी भोपाल सहित कई शहरों में घना कोहरा रहा। यहां घने कोहरे से विजिबिलटी 50 से घटकर 100 मीटर पहुंच गई है। आईएमडी ने आज भी मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश और कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
स्कूलों की मनमानी, नहीं बदला समय
एमपी में एक तरफ सीएम मोहन यादव के आदेश पर शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों के समय को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। तो वहीं दूसरी ओर सभी स्कूल यथावत संचालित किए जा रहे हैं। शहर के सेंट जोसफ कोएड स्कूल, इंटरनेशनल स्कूल, सागर पब्लिक स्कूल आदि सभी अपने यथावत समय पर संचालित किए गए।
8.00 AM
इंडोनेशिया में भूकंप के जोरदार झटके, रिक्टर स्केल पर 6.7 मापी गई तीव्रता
Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.7 मैग्नीट्यूड मापी गई। नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र तलौद द्वीप था।