Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए गुरुवार 8 फरवरी 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
9 : 37 PM
किसान के साथ अभद्रता करने वाले तहसीलदार कलेक्टर कार्यालय में अटैच
बड़वानी। जिले के पानसेमल में किसान के साथ अभद्रता करने वाले तहसीलदार हितेंद्र कुमार भावसार को कलेक्टर कार्यालय में अटैच किया गया है। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने गुरुवार को इसका आदेश जारी कर दिया। तहसीलदार का एक वीडिया वायरल हो रहा था, जिसमें उन पर किसान को थप्पड़ मारने के आरोप लगे थे।
8 : 06 PM
छत्तीसगढ़ में 6 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 6 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। IPS निखिल अशोक कुमार को सुकमा का एडिशनल एसपी बनाया गया है। रॉबिंसन गुरिया, एडिशनल एसपी नारायणपुर, राजनाला स्मृतिक एडिशनल एसपी दंतेवाड़ा,संदीप कुमार पटेल एडिशनल एसपी भानु प्रतापपुर,विकास कुमार एडिशनल एसपी कवर्धा और मयंक गुर्जर को मोहला मानपुर चौकी का एडिशनल एसपी बनाया गया है।
7 : 36 PM
आईएएस शैलेन्द्र सिंह होंगे छिंदवाड़ा के नए कलेक्टर
सरकार ने 2010 बैच के आईएएस शैलेन्द्र सिंह को छिंदवाड़ा का कलेक्टर बनाया है। इससे पहले शैलेन्द्र सिंह सामाजिक न्याय एंव दिव्यांगजन विभाग में अपर सचिव के पद पर पदस्थ थे।
इसके अलावा छिंदवाड़ा कलेक्टर रहे 2011 बैच के आईएएस मनोज पुष्प को सामाजिक न्याय एंव दिव्यांगजन विभाग में अपर सचिव बनाया गया है।
2.50 PM
छत्तीसगढ़ में निलंबित IAS रानू साहू को HC का झटका, जमानत याचिका खारिज
छत्तीसगढ़ की निलंबित IAS रानू साहू की जमानत अर्जी को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद रानू साहू को फिलहाल जेल में रहना पड़ेगा। बीते सात जनवरी को मामले की सुनवाई के बाद जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास की सिंगल बेंच ने फैसला सुरक्षित रखा था। जिस पर गुरुवार को आर्डर किया गया है। आपको बता दें IAS रानू साहू कोल घोटाला मामले में जेल में बंद हैं।
2.00 PM
एमपी में विधानसभा की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित
MP Assembly Budget Sission: एमपी में विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। आज की कार्यवाही में हरदा ब्लास्ट मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ। जिसमें नेता प्रतिपक्ष ने न्यायिक जांच की मांग की है। जिसके बाद विपक्ष ने सदन से बहिर्गमन कर दिया।
1.30 PM
मेडिकल कॉलेज में नियमित डीन की नियुक्ति का मामले में HC के राज्य शासन को निर्देश
MP Jabalpur HC: मेडिकल कॉलेज में नियमित डीन की नियुक्ति का मामले में हाईकोर्ट ने राज्य शासन को निर्देश दिए हैं कि पूर्ण कालिक डीन की नियुक्ति की जाए। इसे लेकर हाईकोर्ट ने 3 सप्ताह के अंदर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने के आदेश सरकार को दिए हैं।
आपको बता दें इस मामले में एकल पीठ ने कहा है कि एमपी मेडिकल एजुकेशन सर्विस रिक्रूटमेंट रूल में प्रभारी डीन को नियुक्ति प्रक्रिया रोकने का अधिकार नहीं है। डीन के पद पर प्रभारी रूप से बने रहना और अधिकृत रूप से नियुक्ति में अंतर है। इस मामले में जबलपुर मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर संजय कुमार तोतड़े ने पिछले साल याचिका दायर की थी। जहां वरिष्ठ अध्यापक होने के बावजूद कनिष्ठ को प्रभारी डीन बना दिया गया था।
1.20 PM
रायसेन में तेज रफ्तार कार का कहर, 9 लोगों को उड़ाया, भोपाल रेफर
Raisen Hit and Run News: रायसेन में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां बेकाबू कार ने गुमठी पर चाय पी रहे चार लोगों सहित बाइक सवार को हवा में उड़ा दिया। जिसमें चार लोगों के पैर टूटकर अलग हो गए हैं। 5 लोगों को भोपाल (Bhopal) रेफर किया गया है।
11.40 AM
ड्यूटी खत्म होने के बाद बॉस का फोन उठाना कर्मचारी की मर्जी
ऑस्ट्रेलिया की संसद में इस हफ्ते कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए एक नया बिल लाया जा रहा है। इसके तहत ड्यूटी खत्म होने के बाद कर्मचारी को बॉस की कॉल अटैंड करना जरूरी नहीं होगा। इसके अलावा, कर्मचारी को ड्यूटी के बाद ऑफिस का कोई काम नहीं कराया जा सकेगा।
11.30 AM
हरदा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद जिले की 13 फैक्ट्रियां सील
हरदा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले की 13 फैक्ट्रियों को सील कर दिया है। इसमें सिराली तहसील की 2, हंडिया की 4, हरदा शहर की 7 फैक्ट्रियां शामिल हैं। निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण ये कार्रवाई की गई है।
11.25 AM
हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के आरोपी का घर सील
हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के आरोपी राजेश और सोमेश अग्रवाल का घर सील कर दिया गया है। पुलिस ने देर रात घर जाकर दस्तावेज खंगाले हैं। आपको बता दें आरोपी राजेश और सोमेश को पुलिस की टीम मौके पर ले गई थी। बाजार क्षेत्र में मकान के नीचे दुकान से पटाखे जब्त किए गए हैं।
11.15 AM
आरबीआई ने नहीं किया रेपोरेट में कोई बदलाव
Repo Rate Unchanged: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को लगातार छठी बार नीतिगत दर रेपो को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। यानी मकान, वाहन समेत विभिन्न कर्जों पर मासिक किस्त (EMI) में कोई बदलाव नहीं होगा। आरबीआई (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास के अनुसार ‘‘एमपीसी ने परिस्थितियों पर गौर करने के बाद रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखने का फैसला किया।’’ इससे पहले, मुख्य रूप से मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिये कुल छह बार में रेपो दर में 2.50 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी।
11.10 AM
विधानसभा प्रमुख सचिव एपी सिंह को रिटर्निंग ऑफिसर से हटाया
विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह को राज्यसभा चुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर से हटा दिया गया है। उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने चुनाव आयोग से की शिकायत थी। चुनाव आयोग ने इस पर संज्ञान लिया। मध्यप्रदेश विधानसभा ने EC को रिटर्निंग ऑफिसर के लिए एपी सिंह का नाम भेजा था। EC ने एपी सिंह को निर्वाचन प्रक्रिया से हटाकर लेबर कमिश्नर संजय गुप्ता को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया है।
11.10 AM
विधानसभा में सुतली बम की माला पहनकर पहुंचे हरदा MLA रामकिशोर दोगने!
MP Assembly: विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन आज हरदा कांड का मुद्दा आज गरमाया है। जहां हरदा हादसे पर विरोध जताते हुए प्रतीकात्मक रूप की सुतली
बम की माला पहनकर कांग्रेस से हरदा MLA रामकिशोर दोगने विधानसभा पहुंचे हैं। विधानसभा में अनोखे तरीके से विरोध जताया है।
10.15 AM
सरकार के ‘श्वेत पत्र’ के जवाब में कांग्रेस ला सकती है ‘ब्लैक पेपर’
Black Paper: यूपीए के 10 सालों के कार्यकाल पर मोदी सरकार ने श्वेत पत्र लाने का फैसला लिया है। इस बीच कांग्रेस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए एनडीए के 10 सालों के शासन पर ब्लैकपेपर लाने का फैसला लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्ल्किार्जुन खरगे की ओर से मोदी सरकार के 10 सालों के शासन पर ब्लैकपेपर पेश किया जाएगा।
9.40 AM
हरदा हादसे में बढ़ा मृतकों का आंकड़ा, मलबे में मिला एक और शव
Harda Factory Blast: हरदा पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद मृतकों की सख्या 12 हो गई है। गुरुवार की सुबह एक मकान से महिला का क्षत-विक्षत शव मिला है। जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
हालांकि महिला की पहचान अभी नहीं हो सकी है। घायलों की संख्या 200 से ज्यादा बताई जा रही है। हालांकि अब इस मामले में प्रशासन थोड़ा जागा है। जिसके बाद SP संजीव कंचन, कलेक्टर ऋषि गर्ग को हटाया गया है। तो वहीं 3 आरोपियों में से 2 लोगों को जेल भेज दिया गया है।
9.15 AM
नोएडा से तीर्थ नगरी अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू
गौतमबुद्ध नगर के नोएडा से तीर्थ नगरी अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू की गई है। मोरना डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश पाल सिंह के अनुसार नोएडा के मोरना स्थित उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम के डिपो से अयोध्या नगरी के लिए गुरुवार से बस सेवा की शुरुआत की जा रही है। रोजाना एक बस अयोध्या के लिए यहां से रवाना होगी। जो सुबह 9 बजे से चलेगी।
8 : 30 AM
MP में आज से राज्यसभा चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरु
MP Rajya Sabha Elections: मध्य प्रदेश में आज से राज्यसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरु हो रही है। प्रदेश की पांच सीटों के लिए ये प्रक्रिया शुरु होगी। अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन जमा होंगे। 15 फरवरी तक नामांकन लिए जाएंगे। इसके बाद 20 फरवरी तक नाम वापसी के लिये समय होगा। 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से मतगणना होगी।
8 : 15 AM
पाकिस्तान में नई सरकार के लिए आज मतदान
Pakistan Election: पाकिस्तान में हिंसा की घटनाओं के बीच नई सरकार चुनने के लिए पाकिस्तानी अवाम आज 8 फरवरी को मतदान करेगी। मतदान सुबह 8 बजे से शुरु हो चुका है। पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है।
8 : 00 AM
एमपी में महिलाओं के लिये चलेंगी पिंक बसें
MP Pink Buses: मध्य प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। महिलाओं की सुरक्षित यात्रा के लिए पिंक बसें चलेंगी। नगरीय विकास और आवास विभाग ने इसके लिये ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। 16 नगर निगम और 4 नगर पालिकाओं में ये पिंक बसें चलाई जाएंगी। पिंक बसों को महिला ड्राइवर और कंडक्टर ही चलाएंगी।
7 : 55 AM
MP विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन
MP Assembly Budget Session: मध्य प्रदेश विधानसभा में आज बजट सत्र का दूसरा दिन है। सत्र में हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट हादसे को लेकर हंगामे के आसार हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक दिन पहले ही कह चुके हैं कि वे इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मौतों की संख्या और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आरोपियों के संरक्षण का मुद्दा उठा चुके हैं। ऐसे में आज सदन में हंगामें के आसार हैं। वहीं अंतरिम बजट सत्र के दूसरे दिन वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा अनुपूरक बजट अनुमान पेश करेंगे। दो ध्यानाकर्षण और 13 आवेदन पेश होंगे।
7 : 45 AM
CG में BJP चुनाव समिति की बैठक आज
CG BJP Meeting: छत्तीसगढ़ BJP चुनाव समिति की बैठक आज होगी। बैठक में निगम मंडल अध्यक्षों के नाम और राज्यसभा चुनाव पर चर्चा होगी। बैठक में सीएम साय, ओम माथुर, नितिन नवीन शामिल होंगे।
7 : 30 AM
CG के ईओडब्ल्यू ने भर्ती ‘घोटाले’ में प्राथमिकी दर्ज की
CG EOW FIR: छत्तीसगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान राज्य लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक मामला दर्ज किया है। पिछले महीने राज्य सरकार ने इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने का फैसला किया था। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा कि आज सीजीपीएससी महाघोटाले के आरोपी पूर्व अधिकारियों एवं नेताओं पर ईओडब्ल्यू ने प्राथमिकी दर्ज कर दी है। इस महाघोटाले में अपने भविष्य की बलि देने वाले मेरे सभी बच्चों को आश्वस्त करता हूं कि आपके साथ हुए अन्याय का हिसाब होगा।
7 : 00 AM