Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए आज शनिवार , 6 जनवरी 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
कांग्रेस ने की MP में लोकसभा चुनाव के लिए इलेक्शन कमेटी की घोषणा, जीतू पटवारी होंगे चेयरमैन
भोपाल। MP Congress News: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी ने मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश इलेक्शन कमेटी की घोषणा कर दी हैं। जिसका चेयरमैन जीतू पटवारी को बनाया गया है।
बता दें कि, कांग्रेस की इस इलेक्शन कमेटी में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार, हेमंत कटारे, रामनिवास रावत, सज्जन सिंह वर्मा, कमलेश्वर पटेल समेत 33 नेताओं के नाम शामिल हैं।
10.00 PM
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए गठित की समिति, दीपक बैज होंगे अध्यक्ष
रायपुर। CG Congress News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए समिति का गठन किया है, जिसका अध्यक्ष दीपक बैज को बनाया गया है।
वहीं भूपेश बघेल, चरण दास महंत, टीएस सिंहदेव,ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, अनिला भेड़िया, जयसिंह अग्रवाल, मोहन मरकाम ,गुरु रुद्र कुमार ,धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ला, विकास उपाध्याय, राजेश तिवारी, पारस चोपड़ा सदस्य होंगे।
5.10 PM
भोपाल में बाल गृह से गायब सभी 26 बच्चियां मिलीं
भोपाल। Bhopal News: राजधानी भोपाल में बाल गृह से गायब सभी 26 बच्चियां मिल गईं है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इस बात की पुष्टि की है।
बता देंकि, भोपाल में आंचल नाम से संचालित हॉस्टल में कुल 68 बच्चियां रजिस्टर्ड हैं। शुक्रवार को जब राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों ने यहां निरीक्षण किया तो 68 में से 41 बच्चियां ही मौके पर मिलीं।
वहीं शिकायत मिलने पर तपरवलिया पुलिस ने शनिवार को हॉस्टल संचालक और पदाधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव वीरा राणा से सात दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है।
बता दें कि, अवैध बाल गृह से 26 बच्चियां गायब हो गई थी। इसके बाद पूर्व CDPO विजेंद्र प्रताप सिंह और सुपरवाइजर कोमल उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया गया।
4.30 PM
ISRO ने नए साल में रच दिया इतिहास, भारत का Aditya सैटेलाइट L1 हैलो ऑर्बिट में इंसर्ट
ISRO ने नए साल में इतिहास रच दिया है। भारत का Aditya सैटेलाइट L1 प्वाइंट के हैलो ऑर्बिट में इंसर्ट कर दिया गया है। अब भारत के पहले सोलर ऑब्जरवेटरी की धरती से दूरी 15 लाख km है। आपको बता दें 2 सितंबर 2023 को शुरू हुई आदित्य की यात्रा खत्म हो चुकी है। भारत की इस उपलिब्ध पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी को बधाई दी है।
4.00 PM
बेलेश्वर मंदिर बावड़ी हादसे में 265 पन्नों की स्टेटस रिपोर्ट पेश, बेलेश्वर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, सचिव को माना दोषी
Indore News: बेलेश्वर मंदिर बावड़ी हादसे ( indore baleshwar mandir hadsa update) में मामले में मजिस्ट्रेट जांच की रिपोर्ट और आपराधिक प्रकरण की 265 पन्नों की स्टेटस रिपोर्ट पेश की गई है। जिसमें बेलेश्वर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, सचिव निगम के तत्कालीन और वर्तमान झोनल अधिकारी, जल संसाधन विभाग के तत्कालीन और वर्तमान अधिकारियों को दोषी माना गया है। पूर्व पार्षद महेश गर्ग और कांग्रेस नेता प्रमोद द्विवेदी ने अधिवक्ता मनीष यादव और अधिवक्ता अदिती मनीष यादव के माध्यम से दो अलग अलग जनहित याचिका दायर कर उच्च न्यायालय से हस्तक्षेप की मांग की है।
02.50 AM
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से
CG Budget Session: छत्तीसगढ़ में नई बीजेपी सरकार बनने के बाद विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से शुरू होगा। 1 मार्च तक चलने वाले इस सत्र में कुल 20 बैठकें होंगी। इस बजट में मुख्य रूप से महतारी वंदन योजना, किसानों के लिए धान खरीदी, युवाओं के लिए रोजगार और मोदी की गारंटी को पूरा करने वाली योजनाओं पर फोकस हो सकता है। चुनाव में किए गए वादों को पूरा करने में फोकस होने वाला है।
14.40 PM
रायसेन में वन विभाग की टीम पर हमला, डिप्टी रेंजर गंभीर रूप से घायल
अवैध उत्खनन को रायसेन में शनिवार को वन विभाग की टीम पर हमला हुआ है। जिसमें डिप्टी रेंजर गंभीर रूप से घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार रायसेन में अवैध उत्खनन की खदानों के रास्ते बंद करने के दौरान वन विभाग की टीम पर 30 से 40 लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें डिप्टी रेंजर लाल सिंह पूर्वी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के तुरंत बाद उन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
महादेव सट्टा ऐप केस में ED की चार्टशीट में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम शामिल
14.00 PM
Mahadev Betting App: ‘महादेव बेटिंग एप’ मामले में ईडी की चार्जशीट दाखिल की है। जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का भी नाम शामिल है। आपको बता दें इस मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी असीम दास ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव के पहले पूर्व सीएम भूपेश बघेल को बेटिंग एप के प्रमोटर्स की तरफ से कुल 508 करोड़ रुपए दिए गए थे। हालांकि पूर्व सीएम ने इन दावों का खंडन भी किया था।
12.20 AM
मध्यप्रदेश में महंगी होगी शराब, 10% तक एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने की तैयारी
MP New Excise Policy: नशे के खिलाफ मोहन सरकार बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में हैं। जहां अब नई आबकारी नीति (MP New Excise Policy) में प्रावधान में संशोधन के बाद शराब महंगी हो जाएगी। यहां सरकार 10% तक एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें देसी शराब में एक्साइज ड्यूटी 6% तो वहीं विदेशी शराब में 10% तक बढ़ाने की तैयारी है। देसी शराब की एक्साइज ड्यूटी 4 साल से नहीं बढ़ाई गई है। तो वहीं विदेशी शराब में 2 साल से एक्साइज ड्यूटी नहीं बढ़ी है।
पतंजलि गुरूकुलम् आचार्यकुलम् का शिलान्यास कार्यक्रम, रक्षामंत्री के साथ MP के CM हुए शामिल
हरिद्वार में आज पतंजलि गुरूकुलम् आचार्यकुलम् का शिलान्यास कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ एमपी के सीएम मोहन यादव भी शामिल हुए हैं।
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh, along with Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami and Yog Guru Ramdev, attends the foundation stone laying ceremony of ‘Gurukulam Evam Acharyakulam’ at Swami Darshananand Gurukul Mahavidyalay in Haridwar. pic.twitter.com/IZebeCziCW
— ANI (@ANI) January 6, 2024
12.00 AM
श्रीलंका के त्रिंकोमाली में आज से जल्लीकट्टू शुरु
श्रीलंका का पहला जल्लीकट्टू (Sri Lankas Jallikattu) कार्यक्रम आज त्रिंकोमाली में शुरू हुआ। यहां 200 सांडों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। सुरक्षा के लिए 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्वी प्रांत के गवर्नर सेंथिल थोंडामन और मलेशियाई सांसद एम. सरवनन ने किया।
#WATCH | Sri Lanka's first Jallikattu event began at Trincomalee today. 200 bulls are expected to participate here. More than 100 police personnel are deployed for security.
The event was inaugurated by Senthil Thondaman, the Governor of Eastern Province and Malaysian MP M.… pic.twitter.com/zkxtzwINB2
— ANI (@ANI) January 6, 2024
11.25 AM
बांग्लादेश में 30 देशों के 180 एक्सपर्ट्स चुनाव को करेंगे मॉनिटर
Bangladesh Election: बांग्लादेश में चुनाव से 2 दिन पहले शुक्रवार को भारतीय चुनाव आयोग के 3 सदस्य ढाका पहुंचे। ये अंतरराष्ट्रीय चुनाव पर्यवेक्षक दल(ऑब्जर्वर टीम) के तौर पर चुनाव प्रक्रिया को मॉनिटर करेंगे। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बांग्लादेश ने चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। इन चुनावों को मॉनिटर करने के लिए भारत सहित करीब 30 देशों और EU के लगभग 180 एक्सपर्ट्स मौजूद रहेंगे। 4 दिसंबर यानि गुरुवार को सत्ताधारी पार्टी आवामी लीग ने ऑब्जर्वर टीम के साथ मीटिंग की। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने चुनावों को लेकर गुरुवार को कहा था कि ये बांग्लादेश का घरेलू मुद्दा है। बांग्लादेश की जनता अपनी भविष्य खुद तय करेगी।
National Commission for the Protection of Child Rights (NCPCR) chief Priyank Kanoongo writes to the Madhya Pradesh Chief Secretary regarding a children's home that is allegedly unregistered and where 26 girls were reportedly found missing. pic.twitter.com/7ZkggbAnsV
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 6, 2024
10.00 AM
भोपाल के बालगृह से 26 बच्चियां गायब, बिना अनुमति चल रहा था बालगृह
राजधानी भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में बिना अनुमति के बालगृह संचालित किया जा रहा था। जानकारी के अनुसार बालगृह की सूची में कुल 68 बच्चियों के नाम दर्ज हैं जो यहां रहती हैं। पर जब यहां पर बाल आयोग द्वारा निरीक्षण किया गया तो इस दौरान 41 बच्चियां ही मिलीं। जबकि 26 बच्चियां गायब हैं। इन बच्चियों का कोई रिकार्ड बालगृह में नहीं मिला है। इसी जानकारी राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने मुख्य सचिव वीरा राणा को एक पत्र लिख कर दी है। आपको बता दें इस बालगृह में गुजरात, झारखंड, राजस्थान के अलावा सीहोर, रायसेन, छिंदवाड़ा, बालाघाट और विदिशा की बच्चियां मिली हैं।
भोपाल के बालगृह से 26 बच्चियां गायब, बिना अनुमति चल रहा था बालगृह | Bhopal News
.#bhopal #Childrenhome #girls #Missing #mpnews #MadhyaPradesh #BREAKING pic.twitter.com/88Eh8ujPy5— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 6, 2024
9.50 AM
आज फिर इतिहास रचेगा इसरो, 4 माह की यात्रा के बाद मंजिल पर पहुंचेगा आदित्य एल-1
Aditya L1 Mission: 4 महीने में 15 लाख किमी की यात्रा करके Aditya L1 आज अपनी मंजिल एल1 (लाग्रेंज प्वाइंट) पर पहुंचेगा। आपको बता दें भारत का पहला सूर्य मिशन Aditya L1 Mission आज सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य पर पहुंच जाएगा। Aditya L1 Mission को धरती से 15 लाख दूर स्थित एल1 प्वाइंट के पास की कक्षा में स्थापित किया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस स्थान पर धरती और सूर्य का गुरुत्वाकर्षण बल समान होता है।
9.30 AM
अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंट, धोती पहनकर लगाए चौके-छक्के
MP News: भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच द्वारा आयोजित एक अनोखे क्रिकेट टूर्नामेंट (महर्षि मैत्री मैच टूर्नामेंट) में खिलाड़ियों को ‘धोती’ और ‘कुर्ता’ में खेलते देखा जा सकता है, जबकि कमेंट्री संस्कृत भाषा में की जा रही है। इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। विजेता टीम के खिलाड़ियों को संस्कृति बचाओ मंच द्वारा अयोध्या दर्शन के लिए ले जाया जाएगा।
#WATCH | Madhya Pradesh: In a unique cricket tournament (Maharishi Maitri Match Tournament) organized by Sanskriti Bachao Manch in Bhopal, the players can be seen playing in 'dhoti' and 'kurta' while commentary is being done in the Sanskrit language. A total of 12 teams are… pic.twitter.com/VU7Y7y2t1Q
— ANI (@ANI) January 6, 2024
9.00 AM
चुनाव आयोग फरवरी में कर सकता है लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। 7 जनवरी यानि रविवार से राज्यों का दौरा आयोग शुरू कर रहा है। जिसमें दक्षिण भारत के राज्यों से इसकी शुरुआत की जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि आयोग द्वारा फरवरी में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है।
चुनाव आयोग फरवरी में कर सकता है लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान | MP News
.#mploksabhaelection #madhyapradesh #mpnews #bhopal #elections2024 #breakingnews #update pic.twitter.com/BGz5dVXyj0
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 6, 2024
8.55 AM
बांग्लादेश में उपद्रवियों ने ट्रेन में लगाई आग, 5 की मौत
Bangladesh Election Violence: चुनाव से 2 दिन पहले बांग्लादेश में हिंसा भड़की है। जहां उपद्रवियों ने ढाका में पैसेंजर ट्रेन बेनापोल एक्सप्रेस के चार डिब्बों में आग लगा दी। जिसमें करीब 5 लोगों की मौत की खबर भी है। आपको बता दें चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियों ने बहिष्कार कर दिया है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। आग की चपेट में आ गए।
Benapole Express train fire: CID, forensic team starts gathering evidence in Bangladesh
Read @ANI | https://t.co/HesJdOJFTZ#Bangladesh #trainfire #BenapoleExpressTrain pic.twitter.com/PRYkikoctP
— ANI Digital (@ani_digital) January 6, 2024
8.35 AM
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्पशूटर प्रदीप सिंह दिल्ली से गिरफ्तार, खतरनाक हथियार और जिंदा कारतूस बरामद
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई-काला राणा गैंग के शार्पशूटर प्रदीप सिंह को दिल्ली के रोहिणी इलाके से पकड़ा है। स्पेशल सेल ने उसके पास से अत्याधुनिक हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
Special Cell of Delhi Police nabbed a sharpshooter of Lawrence Bishnoi-Kala Rana gang, Pradeep Singh from Delhi's Rohini area. Special Cell also recovered sophisticated weapons and live cartridges from him.
— ANI (@ANI) January 6, 2024
8.30 AM
बंगाल में राशन घोटाला मामले को लेकर ED की बड़ी कार्रवाई, शंकर आध्या गिरफ्तार
ED West Bengal Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में कथित राशन वितरण घोटाले के मामले में बोंगांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शंकर आध्या को आज शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें इसके दो दिन पहले 04 जनवरी यानि गुरुवार की रात को ईडी के अधिकारियों पर उत्तरी 24 परगना जिले में उस समय हमला हुआ। इस दौरान वे मामले में शंकर आध्या और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शेख शाहजहां के घरों पर छापेमारी करने जा रहे थे।
#WATCH | North 24 Parganas, West Bengal: Enforcement Directorate (ED) arrested former Bongaon Municipality Chairman Shankar Adhya, in connection with a ration scam case. pic.twitter.com/heorEuBBjb
— ANI (@ANI) January 6, 2024
8.00 AM
राजस्थान में टला बड़ा रेल हादसा, पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे
Rajasthan Railway News: राजस्थान में शुक्रवार की रात एक बड़ा रेल हादसा टल गया। दरअसल कोटा जंक्शन के पास देर रात एक पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसके चलते अन्य रूट्स से आने वाली ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई। हालांकि इसके बाद अहतियात बरतते हुए कई ट्रेनों को दूसरे ट्रैक पर डायवर्ट किया गया। एएनआई के अनुसार जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन, जोधपुर से भोपाल जा रही थी, जब यह ट्रेन शुक्रवार देर रात कोटा जंक्शन पहुंची, उसी समय यह हादसा हो गया। राहत की बात ये है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
#WATCH राजस्थान: कोटा जंक्शन के पास जोधपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बचाव कार्य जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। (05.01) pic.twitter.com/Vs9eywVL3I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 5, 2024