Advertisment

Top Hindi News Today: सुकमा में CRPF के जवान ने गोली मारकर की खुदकुशी, मानसिक रूप से था परेशान

Top Hindi News Today: सुकमा में CRPF के जवान ने गोली मारकर की खुदकुशी, बिहार का रहने वाला है मृतक

author-image
Rahul Sharma
Top Hindi News Today: सुकमा में CRPF के जवान ने गोली मारकर की खुदकुशी, मानसिक रूप से था परेशान

Top Hindi News Today:  बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए मंगलवार 30 जनवरी 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।

Advertisment

11.30 PM

सुकमा में CRPF के जवान ने गोली मारकर की खुदकुशी, मानसिक रूप से था परेशान

सुकमा।Sukma Crime News: जिले में CRPF की 150 बटालियन के एक जवान ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। जानकारी के मुताबिक जवान ने आपने साथी जवान की राइफल से गोली मारी है। दोरनापाल स्थित हेडक्वॉर्टर में पदस्‍थ है।

कहा जा रहा है कि मृतक जवान मानसिक रूप से परेशान था। वह सिर्फ कैंप में ड्यूटी कर रहा था। जो बिहार जिले के रोहतक जिले का रहने वाला था। फिलाहल मृतक जवान का शव जिला अस्पताल में रखा गया है।

Advertisment

9.07 PM

धार में ED ने भूमि घोटाला को लेकर की बड़ी कार्रवाई, 151 करोड़ से अधिक की संपत्तियां कुर्क

धार। Dhar Land Scam: प्रवर्तन निदेशालय ने भूमि घोटाला मामले बड़ी कार्रवाई की। ED ने सुधीर रत्नाकर समेत 56 अचल संपत्तियां और 2 चल संपत्तियों को कुर्क किया है। इस की कीमत करीब 151 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। ईडी ED ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि धार जिले में यह कार्रवाई 29 जनवरी को की गई है।

publive-image

8.22 PM

छतरपुर में IAS तपस्या परिहार को 50 हजार की रिश्वत देने पहुंचा टीचर, सीईओ ने फोन कर किया पुलिस के हवाले

Advertisment

छतरपुर। Chhatarpur News: जिले में जिला पंचायत सीईओ के पद पर IAS तपस्या सिंह परिहार को शिक्षक विशाल अस्थाना को रिश्वत देना महंगा पड़ गया। चुनाव के समय ड्यूटी न करने के मामले में  जिला पंचायत सीईओ तपस्या सिंह परिहार ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया था।

इस मामले में आज जिला पंचायत छतरपुर कार्यालय में जब तपस्या सिंह परिहार अपने कार्यालय में बैठी हुई थी। इस समय एक आरोपी शिक्षक आवेदन लेकर गया। जिसके साथ एक लिफाफा भी लिए था, उसने CEO मैडम को 50,000 की रिश्वत देने की पेशकश की, लेकिन मैडम ने इनकार करते हुए कोतवाली टीआई को फोन किया और पुलिस को बुला कर गिरफ्तार करा दिया।

7.12 PM

मुरैना में दो पक्षों के बीच चली गोली, 5 लोग घायल

मुरैना। Morena Crime News: मुरैना के बगचीनी थाना क्षेत्र के कुम्हारी गांव में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में गोली चल गई। गोली लगने से दोनों पक्ष से 5 लोग घायल हो गए। वहीं दो लोगों गोली लग गई। इसके साथ ही एक गंभीर रूप से घायल है। मुरैना से ग्वालियर अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

Advertisment

05.30 PM

सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की पहली लिस्ट, डिंपल यादव समेत 16 उम्मीदवारों के नाम

इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सपा ने 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को मैनपुरी से चुनावी लड़ेंगी। इसके साथ ही पार्टी ने संभल से शफीकुर्रहमान बर्क को भी टिकट दिया है।

https://twitter.com/ANI/status/1752294721555399008

पहली लिस्ट में ये 16 नाम

समाजवादी पार्टी ने संभल से (07) शफीकुर्रहमान बर्क
फिरोजाबाद (20) अक्षय यादव
मैनपुरी (21) डिम्पल यादव
एटा (22) देवेश शाक्य
बदायूं (23) धर्मेंद्र यादव
खीरी (28) उत्कर्ष वर्मा
धौरहरा (29) आनन्द भदौरिया
उन्नाव (33) अनु टण्डन
लखनऊ (35) रविदास मेहरोत्रा
फर्रुखाबाद (40) डॉ0 नवल किशोर शाक्य
अकबरपुर (44) राजाराम पाल
बांदा (48) शिवशंकर सिंह पटेल
फैजाबाद (54) अवधेश प्रसाद
अम्बेडकर नगर (55) लालजी वर्मा
बस्ती (61) रामप्रसाद चौधरी
गोरखपुर (64) श्रीमती काजल निषाद

4.41 PM

इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर बने BSF आईजी

इंदौर।Indore News: इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को प्रतिनियुक्ति  पर बीएसएफ का आईजी बनाया है। यह नियुक्ति उन्हें पांच साल के लिए दी गई है। देउस्कर को दस माह पहले इंदौर पुलिस कमिश्नर बनाया गया था। वे 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। प्रतिनियुक्ति के संबंध में मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से आदेश जारी किया गया है।

publive-image

2.10 PM

   देश में अगले पांच साल के अंदर सभी बसें इलेक्ट्रिक होंगी: नितिन गिडकरी

Nitin Gadkarin MP Visit: एमपी में आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश को 10 हजार 405 करोड़ के की सौगातों में जबलपुर में 2327 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि कहा कि देश में अगले पांच साल के अंदर सभी बसें इलेक्ट्रिक होंगी। मेरे पास जो जिम्मेदारी है, वो रोड निर्माण की है। मध्यप्रदेश में ट्यूरिज्म बढ़ेगा। यह दुनिया का पूरे आकर्षण का केन्द्र है।

अच्छे रोड से पर्यटन की संख्या बढ़ेगी। आज एमपी में सिंचाई भी बढ़ रही है। जब तक गांव का विकास नहीं होगा। जब तक शहर का विकास नहीं होगा। तब तक भारत के संकल्प भारत का सपना पूरा नहीं होगा। जबलपुर के रिंक रोड के बाजू में पानी का स्टोर बनाकर देंगे, जिससे किसानों को राहत मिलेगी। गांव का पानी गांव में शहर का पानी शहर में रहेगा। किसान अब अन्नदाता नहीं नहीं रहे अब किसान ऊर्जा दाता बनेंगे। वायो मास से वायो एलएनजी और सीएनजी बनाएंगे। हवाई ईधन को किसान तैयार करेगा।

   रांची जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन की बढ़ी मुश्किलें, 40 घंटे बाद रांची पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन

रांची जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। आपको बता दें 40 घंटे बाद सीएम हेमंत सोरेन रांची पहुंचे हैं। अभी तक ED की टीम सीएम सोरेन को तलाश रही थी। थोड़ी देर सीएम हाउस में JMM विधायकों की बैठक करेंगे।

1.46 PM

   मेयर चुनाव में लहराया भगवा का परचम, पहले ही टेस्ट में औंधे मुंह गिरा INDIA

Chandigarh Mayor Election: बीजेपी पार्षद मनोहर सोनकर चंडीगढ़ के नए मेयर चुन लिए गए हैं। सोमवार को मेयर के लिए हुए चुनाव में उन्हें 16 वोट मिले, जबकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुदलीप टीटा के खाते में 12 वोट गए। कांग्रेस ने अपने मेयर प्रत्याशी जसबीर सिंह बंटी का नामांकन वापस लेकर कुलदीप टीटा को समर्थन देकर बीजेपी का खेल बिगाड़ने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली। बता दें कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ था। आप और कांग्रेस के कुल 20 पार्षद थे। बावजूद इसके उन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है।

1.10 PM

भाजपा नेता की हत्या मामले में PFI से जुड़े 15 दोषियों को सजा-ए-मौत, बदला लेने के लिए किया था मर्डर

Keral News: केरल की एक कोर्ट ने प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 14 कार्यकर्ताओं को भाजपा नेता की हत्या के मामले में मौत की सजा सुनाई है। भाजपा के OBC विंग के नेता रंजीत श्रीनिवासन की 19 दिसंबर 2021 को हत्या कर दी गई थी।

12.45 PM

   तलाश है झारखंड के गुमशुदा मुख्यमंत्री की- बाबूलाल मरांडी

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने ट्वीट करके कहा है कि तलाश है झारखंड के गुमशुदा मुख्यमंत्री की...जिन किसी भी सज्जन को यह व्यक्ति दिखें तो, दिए गए पते पर तुरंत सूचित करें। सही जनकारी देने वाले को 11 हजार रुपये नगद राशि दी जाएगी।

hemant soren

12.40 PM

   कर्नाटक के बाद अब राजस्थान के स्कूलों में हिजाब पर बवाल

Rajasthan Hijab News: राजस्थान में भी एजुकेशनल सोसायटी में हिजाब पहनने को लेकर बहस छिड़ गई है। जयपुर के हवामहल से विधायक बालमुकंदाचार्य के एक सरकारी स्कूल में दिए बयान के बाद यह मुद्दा गर्माया है। सूत्रों का दावा है कि राजस्थान में सरकारी स्कूलों में हिजाब पर पाबंदी लगाने की तैयारी है।

इसके लिए दूसरे राज्यों में हिजाब पाबंदी के स्टेट्स को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है। वहीं, भजनलाल सरकार के सीनियर मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने हिजाब बैन की वकालत की है। सोमवार को इस विवाद की गूंज विधानसभा में भी सुनाई दी।

किरोड़ी बोले- ड्रेस कोड की पालना हो, हिजाब पर पाबंदी लगे कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने प्रदेश भर में स्कूलों में हिजाब पर बैन लगाने की पैरवी की है। ​उन्होंने कहा- स्कूलों में ड्रेस कोड की पालना होनी ही चाहिए। हिजाब सरकारी ही नहीं, प्राइवेट स्कूलों और मदरसों तक में प्रतिबंधित होना चाहिए। मैं इस पर मुख्यमंत्री से बात करूंगा।

9.20 AM

   मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में हिंदू पक्ष की याचिका पर सुनवाई आज

SC Mathura Krishna Janmabhoomi Case: शाही ईदगाह विवाद मामले में हिंदू पक्ष की याचिका पर आज इलाहबाद हाईकोर्ट (HC) में सुनवाई होनी है। हिंदू पक्ष की ओर से जो याचिका लगाई गई थी। उन्हीं मुद्दों पर कोर्ट में सुनवाई होगी।

8.35 AM

   लद्दाख में सुबह-सुबह भूकंप के झटके, 3.4 रिएक्टर स्केल तीव्रता

Earth Quake in Leh-Ladakh: लद्दाख में सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.  3.4 रिएक्टर स्केल तीव्रता रही। एनसीएस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया, “3.4 तीव्रता का भूकंप 30 जनवरी को सुबह 05:39 बजे पर आया। इसका केंद्र अक्षांश: 35.27 और लंबाई: 75.40 जबकि गहराई 5 किमी में थी।

8.30 AM

   झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन 'लापता', एयरपोर्ट पर अलर्ट, तलाश रही ED की टीम, BMW कार जब्त 

Jharkhand CM Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लापता हो गए हैं। ईडी उनकी जगह—जगह तलाश कर रही है। एयरपोर्ट पर एलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले ईडी की टीम उनके दिल्ली स्थित घर सहित 3 ठिकानों पर छापेमारी भी कर चुकी है। दरअसल, 10वां समन जारी करने के बाद आज ईडी ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की। कथित लैंड स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बुरी तरह से घिरते नजर आ रहे हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम सोमवार को सोरेन के दिल्ली के शांति निकेतन में स्थित घर सहित 3 ठिकानों पर सुबह 7 बजे से छापेमारी शुरू की, जो देर रात तक चली। इस दौरान बीएमडब्ल्यू कार भी जब्त की गई है।

8.00 AM

   यूनेस्को धरोहर स्थल की 2024-25 की सूची में मराठा काल के 12 किलों का नामांकन करेगा भारत

UNESCO Heritage Site: यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल की साल 2024-25 की सूची में मराठा काल के किलों को शामिल करने के लिए भारत नामांकन करेगा। संस्कृति मंत्रालय ने यह जानकारी दी। जिन किलों के नामों को यूनेस्को की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा, उनमें महाराष्ट्र के साल्होर किला, शिवनेरी किला, लोहगढ़, खंडेली किला, रायगढ, राजगढ, प्रतापगढ़, सुवर्णदुर्ग, पन्हाला किला, विजय दुर्ग, सिंधु दुर्ग और तमिलनाडु का जिंजी किला शामिल है। एक बयान में कहा गया कि इन किलों का निर्माण सत्रहवीं से उन्नीसवीं सदी के बीच हुआ था और ये किले मराठा शासकों की असाधारण सैन्य प्रणाली और मजबूत किलेबंदी का पुख्ता सबूत हैं। बयान के मुताबिक, यूनेस्को की विश्व विरासत की साल 2024-25 की सूची में मराठा काल के किलों को शामिल करने के लिए भारत नामांकन करेगा। बयान में बताया कि महाराष्ट्र में 390 से ज्यादा किले हैं, जिनमें से केवल बारह किले मराठा काल के बताए जाते हैं और इनमें से आठ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित हैं।

7.30 AM

   अयोध्या राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने के लिए इमाम के खिलाफ फतवा जारी

Ayodhya Ram Temple: आल इंडिया इमाम आर्गेनाइजेशन के मुख्य इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए उनके खिलाफ एक 'फतवा' जारी किया गया। इमाम उमर अहमद इलियासी ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से बात करते हुए यह भी कहा कि घटना के दिन से, उन्हें लोगों के एक वर्ग द्वारा दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है और 'फोन पर धमकियां' भी मिल रही हैं। यह समारोह 22 जनवरी को आयोजित हुआ था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाग लिया था। इस समारोह में विभिन्न वर्गों और क्षेत्रों से 7,000 से अधिक आमंत्रित अतिथि शामिल हुए थे। इलियासी ने कहा कि फतवा उन्हें 'सोशल मीडिया पर' एक व्यक्ति द्वारा जारी किया गया और उसमें उनके मोबाइल फोन नंबर का उल्लेख किया गया था और उसे सभी इमामों और मस्जिद प्राधिकारियों को भेजा गया था और उनसे 'मेरा बहिष्कार' करने के लिए कहा गया।

7.00 AM

   एनसीएलटी ने स्पाइसजेट के खिलाफ विलमिंगटन की दिवालिया याचिका खारिज की

Bankruptcy petition against SpiceJet: विमानन कंपनी स्पाइसजेट को सोमवार को तब राहत मिली जब राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (एनसीएलटी) ने विमान पट्टा देने वाले विलमिंगटन ट्रस्ट एसपी सर्विसेज द्वारा कंपनी के खिलाफ दायर दिवालिया याचिका खारिज कर दी। एनसीएलटी की दिल्ली स्थित पीठ ने डबलिन, आयरलैंड स्थित विमान पट्टा देने वाले विलमिंगटन ट्रस्ट एसपी सर्विसेज की याचिका खारिज कर दी। पीठ के सदस्यों में महेंद्र खंडेलवाल और राहुल प्रसाद भटनागर शामिल थे। विलमिंगटन ने जून 2023 में बकाया राशि का भुगतान न करने पर स्पाइसजेट के खिलाफ दिवालिया याचिका दायर की थी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें