/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/3-JAN.jpg)
Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट 'आज की बड़ी खबरें' में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए आज बुधवार, 3 जनवरी 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
10.50 PM
बीजेपी संगठन में बड़ा बदलाव, सभी 7 मोर्चों के नए प्रभारियों के नाम घोषित
दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी संगठन में बड़ा बदलाव हो गया। BJP ने सात मोर्चों की नए प्रभारियों को बदल दिया है। पार्टी ने सुनील बंसल को युवा मोर्चा की कमान, वैजयंत जयपांडा को महिला मोर्चा, बंडी संजय कुमार को किसान मोर्चा की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी के साथ ही तरुण चुग को एससी वर्ग मोर्चा की कमान और राधा मोहन दास अग्रवाल को एसटी वर्ग मोर्चा, विनोद तावड़े को ओबीसी मोर्चा और दुष्यंत कुमार गौतम को अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी की जिम्मेदारी दी है।
10.19 PM
भोपालः ई-4 अरेरा कालोनी में 1 करोड़ की लूट, घर में अकेली महिला की गर्दन पर चाकू अड़ाकर ज्वेलरी और कैश ले गए बदमाश
भोपाल। Bhopal News: राजधानी की अरेरा कॉलोनी के ई-4 इलाके में अज्ञात लोगों ने घर में घुस कर महिला के गले पर चाकू अड़ाकर लगभग 1 करोड़ की लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना शाम करीब 7 बजे की है, जब अनमोल ज्वेलर्स की मां घर पर अकेली थी। इसी दौरान तीन बदमाश घर में घुस आए और चाकू दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे चेक कर आरोपियों की पहचान कर रही है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
8.30 PM
MP में मोटा अन्न उत्पादन पर प्रति किलो 10 रुपए प्रोत्साहन राशि देगी सरकार, कैबिनेट बैठक में लगी मुहर
जबलपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की बैठक बुधवार को जबलपुर में हुई। मंत्रियों को विभाग बंटवारे के बाद इस पहली कैबिनेट बैठक में कई फैसले लिए गए। संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया कि, तेंदूपत्ता पर प्रति मानक बोरा 4 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही MP में श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना में 10 रुपए प्रति किलो प्रोत्साहन राशि सरकार देगी।
उन्होने कहा, ''पहले ये राशि 3 हजार रुपए प्रति मानक बोरा थी। 32 हजार करोड़ रुपए की सिंचाई योजनाओं को अनुमति मिली। 4500 करोड़ रुपए की लागत से सड़कें बनेंगी। ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल बिक्री सेल्स टैक्स में 50% की छूट दी जाएगी।''
7.32 PM
ईरान के केमरन में 2 जबरदस्त धमाके,73 लोगों की मौत, 171 घायल
Explosions in Iran: ईरान में पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास एक के एक दो बड़े धमाके हुए। विस्फोटों में 73 लोगों की मौत हो गई। जबकि 170 लोग घायल बताए जा रहे हैं। खबर है कि, ये धमाके ईरान के पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की चौथी बरसी पर उनकी कब्र के पास हो रहे एक समारोह को निशाना बनाकर किए गए हैं।
6.30 PM
मुरैना जिला अस्पताल में लगी भीषण आग,
मुरैना। जिला अस्पताल में के SNCU वार्ड में अचानक भीषण आग लग गई। जिससे वार्ड में मौजूद स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है।
SNCU वार्ड में भर्ती बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया है। फिलहाल आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
5.45 PM
लखनऊ में भरभराकर गिरीं दो इमारतें, पुलिस ने इलाके को किया सील
लखनऊ। Lucknow News: राजधानी के आर्य नगर में दो बिल्डिंग अचानक गिर गई हैं। इससे आसपास के लोगों में हड़कंप गया। वहीं आसपास के मकानों में दरार आई है। खबर है कि तीसरा फ्लोर बनने के बाद बिल्डिंग झुकी गई थी। इससे बगल में बनी पुरानी तीन मंजिला इमारत भी गिर गई है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया और बिल्डिंग को खाली कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने बैरिकेडिंग कर इलाके को सील कर दिया है।
4 : 10 PM
PM मोदी ने श्रीराम के भजन को किया शेयर
Swati Mishra Ram Bhajan: पूरे देश में भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की धूम है, तो वहीं प्रधानमंत्री भी इस पर अपनी प्राथमिकता दे रहे हैं। बता दें, कि पीएम मोदी ने श्रीराम मंदिर के शुभारंभ से पहले राम भक्तों से अपील की थी, कि वे श्रीराम भजन हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें। इसके बाद पीएम मोदी ने भी खुद स्वाति मिश्रा के भजन राम आएंगे को शेयर किया। जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है।
https://twitter.com/narendramodi/status/1742370587748483360
2: 12 PM
कैश फॉर क्वेरी केस में सुप्रीम कोर्ट ने की सुनवाई
तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा के कैश फॉर केवेश्चन मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने लोकसभा महासचिव को नोटिस कर जवाब मांगा है। नोटिस का जवाब 2 हफ्तों में देना होगा। इस मामले में अगली सुनवाई 11 मार्च को होगी। मोइत्रा को संसद के शीतकालीन सत्र में निलंबित कर दिया गया था. इस फैसले को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1742466504732344631
1 : 35 PM
यूपी में 18 साल से कम उम्र के बच्चों को बाइक, स्कूटी और कार चलाने पर पूरी तरह से पांबदी लगाई गई है। इसको लेकर यूपी परिवहन विभाग के आयुक्त आयुक्त चंद्र भूषण सिंह गाइडलाइन जारी की है। अगर कोई बच्चा वाहन चलाते पकड़ा जाता है, तो वाहन मालिक के खिलाफ कार्ईवाई की जाएगी। इसके लिए 3 साल की सजा और 25 हजार जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
12. 53 PM
ट्रक ड्राइवरों को ‘औकात’ दिखाने वाले कलेक्टर किशोर सान्याल पर गिरी गाज
शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर में ट्रक ड्राइवरों को ‘औकात’ दिखाने वाले कलेक्टर किशोर सान्याल पर गाज गिरी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सान्याल को शाजापुर से हटा दिया है। मंगलवार को हड़ताल के बीच शाजापुर में ड्राइवरों ने कलेक्टर किशोर कन्याल से मुलाकात की। इस दौरान कलेक्टर सभी ड्राइवरों से सख्ती से बात कर रहे थे। इस बीच एक ड्राइवर ने कलेक्टर से कहा, सर अच्छे से बात कीजिए। ड्राइवर की इस बात पर कलेक्टर किशोर कन्याल भड़क गए। उन्होंने कहा कि- तुम क्या कर लोगे, औकात क्या है तुम्हारी।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1742445483845439858
11.30 AM
गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर NIA का एक्शन, चार राज्यों में की छापेमारी
करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को लेकर NIA ने बड़ा एक्शन लिया है। NIA की टीम ने राजस्थान समेत चार राज्यों में छापेमारी की है। इन राज्यों में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में 31 जगहों पर छापेमारी की जा रही है। आपको बता दें कि हाल ही में पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दोनों शूटर्स को गिरफ्तार किया था।
11.26 AM
झारखंड सीएम के मीडिया सलाहकार के घर पहुंची ईडी, सोरेन के करीबियों के 12 ठिकानों पर भी छापेमारी जारी
झारखंड CM हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार के घर ED ने रेड की है। इसके अलावा सीएम के करीबियों के 12 ठिकानों पर भी छापेमारी की है। सीएम हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद के घर बुधवार सुबह ईडी पहुंची है। ईडी की टीम ने कोलकाता मे भी दबिश दी है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Screenshot-2024-01-03-112609.jpg)
11.17 AM
लोकसभा चुनाव से पहले लागू हो सकता है CAA, जल्द नियम जारी करेगी मोदी सरकार
लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए लागू करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि, चुनाव ऐलान से पहले सीएए अमल में आएगा । खबर के मुताबिक जल्द ही सरकार सीएए के नियम जारी करने जा रही है। नियम जारी होने के बाद कानून लागू किया जाएगा। इससे पात्र लोगों को भारतीय नागरिकता दी जा सकेगी।
11.00 AM
अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर SC का फैसला, सेबी को जांच के लिए दिया 3 महीने का वक्त
अडानी और हिंडनबर्ग मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अपना फैसला फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को इस मामले की जांच के लिए 3 महीने का और वक्त दिया है। आपको बता दें कि 24 मामलों में से 22 में जांच पूरी हो गई है और इन बचे हुए 2 मामले के लिए उच्चतम न्यायालय ने सेबी को फिलहाल 3 महीने का समय दिया है। आपको बता दें कि पिछले साल जनवरी में अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग ने गौतम अडानी की सभी कंपनियों को लेकर एक रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें कई गंभीर आरोप लगाए गए थे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Screenshot-2024-01-03-100318-1-859x482.jpg)
10. 00 AM
थोड़ी देर में अडानी और हिंडनबर्ग मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला
अब से थोड़ी ही देर बार अडानी और हिंडनबर्ग मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। माना जा रहा कि इस फैसले का असर शेयर बाजार में लिस्टेड अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों पर दिख सकता है। आपको बता दें कि पिछले साल जनवरी में अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग ने गौतम अडानी की सभी कंपनियों को लेकर एक रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें कई गंभीर आरोप लगाए गए थे।
9.34 AM
असम में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की भिड़ंत में 14 की मौत
असम में हुए भीषण सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। हादसा राज्य के गोलाघाट जिले में हुआ। हादसे का शिकार हुए लोग बस में सवार होकर तिलिंगा मंदिर में पिकनिक मनाने जा रहे थे। इस दौरान ही बस की एक ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 27 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1742386929843438044
8.49 AM
एमपी में भीषण ठंड के बीच शुरू हुई बारिश, प्रदेश के कई जिलों में हो रही तेज बारिश
मध्यप्रदेश में सर्द हवाओं के बीच बारिश शुरू हो गई है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में बुधवार सुबह से बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक MP में अगले दो दिनों तक इसी तरह कोहरा छाया रहेगा, वहीं कई इलाकों में बारिश होने की भी संभावना है। रीवा, शहडोल, सागर में बारिश की संभावना जताई जा रही है। राजधानी भोपाल में 72 साल में पहली बार विजीबिलिटी सबसे कम रही।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-03-at-8.48.13-AM-743x559.jpeg)
8.30 AM
मणिपुर-प. बंगाल में आया भूकंप, अफगानिस्तान के फैजाबाद में भी महसूस किए झटके
मणिपुर के उखरूल में भूकंप के झटके महसूस किए हैं। मणिपुर के 26 किमी दक्षिण पश्चिम 3.0 तीव्रता का भूकंप आया है। इसके अलावा प. बंगाल के अलीपुरद्वार में भी भूकंपर के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता मापी गई है। इसके अलावा अफगानिस्तान के फैजाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1742245360251347090
8.20 AM
ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक होगी या नहीं? आज होगा फैसला
ASI की ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। ये सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक होगी या नहीं? इस पर आज वाराणसी जिला अदालत फैसला सुनाएगी। आपको बता दें कि 18 दिसंबर को सीलबंद लिफाफे में कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट पेश की गई थी।
7.50 AM
शराब नीति मामला: ईडी ने केजरीवाल को जारी किया तीसरा नोटिस, 3 जनवरी को पेश होने को कहा
दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। ईडी ने बुधवार को एक बार फिर केजरीवाल को पेश होने को कहा है। हालांकि केजरीवाल के पेश होने पर सस्पेंस है। क्योंकि इससे पहले मिले दो नोटिस के बावजूद वो ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। इस पूरे मामले को लेकर आम आदमी पार्टी या मुख्यमंत्री दफ्तर की तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया जा सकता है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Screenshot-2024-01-03-075337-859x483.jpg)
7.20 AM
आज केरल में 2 लाख महिलाओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
PM नरेंद्र मोदी बुधवार को केरल दौरे पर रहेंगे। केरल के त्रिशूर में पीएम करीब 2 लाख महिलाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद मोदी लक्षद्वीप जाएंगे, यहां वो डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/GC1mDtNbUAAx5AO-521x559.jpg)
7.15 AM
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने बुलाई बड़ी बैठक, दिल्ली हेडक्वार्टर में जुटेंगे कांग्रेस के बड़े लीडर्स
कांग्रेस ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। चुनावी तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने बुधवार को दिल्ली हेडक्वार्टर पार्टी की बड़ी बैठक बुलाई है। इसमें कांग्रेस के सभी महासचिव और प्रदेश प्रभारी शामिल होंगे। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/GCaZqF3XEAAGteN-859x515.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें