Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए मंगलवार 27 फरवरी 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
10.30 PM
हॉकी इंडिया की CEO ने दिया पद से इस्तीफा
Hockey India CEO Resigned: पिछले 13 साल से हॉकी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रही एलेना नॉर्मन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि नॉर्मन को तीन माह की सैलरी नहीं मिली, इसके चलते रिजाइन किया है।
उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद बड़ा खुलासा किया है। ऑस्ट्रेलिया निवासी नॉर्मन ने कहा कि हॉकी इंडिया में गुटबाजी है। इसके चलते काम करना मुश्किल था और मेरे पास रिजाइन देने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था।
बता दें कि शोपमैन के बाद अब नॉर्मन का इस्तीफा हॉकी इंडिया के लिए एक और झटका है। हॉकी इंडिया ने आधिकारिक बयान में नॉर्मन के पद छोड़ने का सटीक कारण नहीं बताया है।
9.30 PM
यूपी में राज्यसभा चुनाव का रिजल्ट जारी, बीजेपी की आठ और सपा की दो सीट पर हुई जीत
यूपी की 10 सीटों पर भी परिणाम घोषित हो गए हैं. यूपी में बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है.वही सपा को क्रॉस वोटिंग का खामियाजा भुगतना पड़ा और केवल 2 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई.
9.01 PM
हिमाचल राज्यसभा सीट पर बीजेपी के हर्ष महाजन की जीत, टॉस से हुआ फैसला
हिमाचल राज्यसभा सीट पर कांग्रेस की हार हो गई. बीजेपी के हर्ष महाजन की जीत हुई है. दोनों को बराबर वोट मिलने के बाद टॉस से जीत का फैसला हुआ. अब कांग्रेस की सरकार गिरने का खतरा बना है.
सुक्खू सरकार के खिलाफ BJP लाएगी अविश्वास प्रस्ताव | Himachal News#HimachalPradesh #BJP #Congress pic.twitter.com/PhKvV2aonp
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 27, 2024
8.37 PM
लोकपाल के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश ए एम खानविलकर
Lokpal of india: सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एएम खानविलकर को मंगलवार को लोकपाल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जबकि, उच्च न्यायालयों के पूर्व न्यायाधीशों लिंगप्पा नारायण स्वामी, संजय यादव और ऋतु राज अवस्थी को लोकपाल के न्यायिक सदस्य के रूप में भी नियुक्त किया है
7.50 PM
गृह मंत्रालय ने जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध 5 साल और बढ़ाया
Jamaat-e-Islami J&K: गृह मंत्रालय ने जमात-ए-इस्लामी, जम्मू कश्मीर को ‘गैरकानूनी संगठन’ घोषित करते हुए उस पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध अगले पांच साल के लिए बढ़ा दिया है. संगठन को राष्ट्र की सुरक्षा, अखंडता और संप्रभुता के खिलाफ अपनी गतिविधियां जारी रखते हुए पाया गया है.
7.04 PM
लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले गृह मंत्रालय लागू कर सकता है CAA
CAA Notification: भारतीय नागरिकता (संशोधन) अधिनियम संसद में पांच साल पहले पास हुआ था. देश भर में विरोध प्रदर्शन के चलते इसे लागू नहीं किया गया था. लोकसभा के लिए आदर्श आचार संहिता लगने से पहले इसकी अधिसूचना जारी हो सकती है. गृहमंत्रालय चुनाव के पहले इसे लागू करने की तैयारी कर रहा है.
6.05 PM
नमो एप पर एक्टिव नहीं होने पर सांसदों का टिकट कटेगा
Namo App: नमो एप पर सांसदों की सक्रियता की रिपोर्ट के आधार बीजेपी सांसदों के प्रदर्शन का आंकलन करेगी. एप पर एक्टिव नहीं रहने वाले सांसदों का टिकट भी बीजेपी काट सकती है. नमो एप पर पीएम मोदी सीधे जनप्रतिनिधियों से जुड़े हुए हैं. मध्य प्रदेश में बीजेपी के 28 सांसद हैं ऐसे में यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि किन सांसदों का सक्रियता सबसे ज्यादा है.
4.56 PM
लोहे की खदान धंसने से 5 मजदूर की मौत
दंतेवाड़ा में बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल किरंदुल में लोहे की खदान में एस पी 3 का निर्माण कार्य के दौरान खदान धंसने से 5 मजदूर की मौत हो गयी है.
फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है. जानकारी के मुताबिक मजदूर एल एंड टी कंपनी के बताए जा रहे हैं.
4.50 PM
MP के भोपाल में आंधी के साथ तेज बारिश
Bhopal Weather: मध्यप्रदेश के भोपाल में झमा-झम बारिश हुई है. साथ ही 15 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल हो गयी है. बारिश के साथ-साथ आंधी भी चल रही है.
4.45 PM
सुप्रीमकोर्ट का पतंजलि को नोटिस
SC Notice to Patanjali:सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि को बड़ा झटका दिया है. दरअसल प्रीम कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद को “गुमराह करने वाले” लेकर कड़ी फटकार लगाई है.कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद के स्वास्थ्य से संबंधित तमाम सभी पर रोक लगा दी है
4.30 PM
केंद्रीय मंत्री सिंधिया के विमान की नहीं हुई लैंडिंग
Jyotiraditya Scindia: खराब मौसम की वजह से केंद्रीय मंत्री सिंधिया के विमान की लैंडिंग नहीं हुई है. बता दें बैठक में शामिल होने के लिए सिंधिया भोपाल आ रहे थे.
लैंडिंग नहीं होने पर स्पेशल प्लेन से दिल्ली वापस लौट गएँ हैं.
4.00 PM
AAP ने लोकसभा चुनावों के लिए नामों की घोषणा
#WATCH AAP नेता और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।
दिल्ली में- कुलदीप कुमार पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे, सोमनाथ भारती नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे, सहीराम पहलवान दक्षिणी दिल्ली से और महाबल मिश्रा पश्चिमी दिल्ली से चुनाव… pic.twitter.com/Fbrj6PhewD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024
Loksabha Elections: AAP नेता और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।
दिल्ली में- कुलदीप कुमार पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे, सोमनाथ भारती नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे, सहीराम पहलवान दक्षिणी दिल्ली से और महाबल मिश्रा पश्चिमी दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे। हरियाणा में- सुशील गुप्ता कुरूक्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।
3.30 PM
मशहूर म्यूजिक कंपोजर बंटी बेंस पर हमला
Deadly Attack on Bunty Bains : पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर म्यूजिक कंपोजर बंटी बेंस पर मोहाली में एक रेस्टोरेंट में जानलेवा हमला हुआ है. जानकारी के मुताबिक म्यूजिक कंपोजर बंटी बेंस पंजाब के मोहाली में अज्ञात शूटर्स ने फायरिंग की है.
इतना ही नहीं इस हमले के बाद बंटी बेंस को धमकी भरा फोन भी आया है. जिसमें उनसे बदमाशों ने 1 करोड़ की मांग की है.
3.00 AM
किसानों को जल्द मिलेगी राहत राशि, ओलावृष्टि से खराब हुई फसल के सर्वे का आदेश
MP Cabinet Decision: प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। सरकार ने खराब हुई फसल के सर्वे के आदेश दे दिये हैं। साथ ही निर्देश दिए हैं कि किसानों को जल्द से जल्द राहत राशि उपलब्ध कराई जाए। यह जानकारी उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कैबिनेट मीटिंग के बाद दी। राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि सर्वे सही तरीकों से हो इसकी मॉनिटरिंग मंत्री, विधायक और सांसद अपने अपने क्षेत्र में करेंगे।
2.15 PM
हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के दौरान 9 विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग
Rajyasabha Election 2024: आज राज्यसभा चुनाव में यूपी से लेकर हिमाचल प्रदेश तक खेला होता नजर आ रहा है। यूपी में सपा के आधा दर्जन से अधिक विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने के बाद अब हिमाचल प्रदेश में भी खेला होता नजर आ रहा है। हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट के चुनाव में अब कांग्रेस के भी आधा दर्जन से अधिक विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने की खबर है।
2.00 PM
ग्वालियर के बहुचर्चित अक्षया हत्याकांड केस की गवाह पर फायरिंग कर भागे बदमाश
Gwalior Akshya Case: ग्वालियर के बहुचर्चित अक्षया हत्याकांड केस में गवाह बनी अक्षया की सहेली करुणा शर्मा के घर के बाहर दो बदमाश फायरिंग की है। जिसके बाद वे फरार हो गए। हालांकि घटना में करुणा शर्मा बाल-बाल बच गईं हैं। आपको बता दें पूर्व डीजीपी की नातिन अक्षया यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड की गवाह करुणा शर्मा को बदमाशों ने पहले तो धमकाया और फिर फायरिंग करके फरार हो गए। फिलहाल मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
1.30 PM
UP के शाहजहांपुर में बोर्ड परीक्षा देने जा रहे 4 छात्रों की दुर्घटना में मौत, 6 घायल
UP Board Exam Student Accident: जिले में मंगलवार सुबह एक कार के पेड़ से टकरा जाने के कारण उसमें सवार दो छात्राओं समेत चार विद्यार्थियों की मौत हो गयी और अन्य छह गंभीर रूप से घायल हो गए. ये सभी 10वीं की बोर्ड परीक्षा (Board Exam) में शामिल होने जा रहे थे. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
13.00 PM
गगनयान के 4 एस्ट्रोनॉट्स के नामों का ऐलान
PM Modi Visit: प्रधानमंत्री ने गगनयान मिशन पर भेजे जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स के नामों का ऐलान किया और उन्हें एस्ट्रोनॉट विंग्स दिए। जिन एस्ट्रोनॉट्स को गगनयान मिशन पर भेजा जाएगा, उनमें- ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला शामिल हैं। चारों की ट्रेनिंग रूस में हुई है।
टेस्ट क्रिकेट में रिझाने को लेकर BCCI की पहल, फीस और इंशेटिव को लेकर फैसला
Indian cricket players Salary 2024: टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों को रिझाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा फैसला किया है। जिसके तहत BCCI ने फीस बढ़ाने के साथ-साथ इंशेटिव राशि बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है। एक कैलेंडर ईयर में देश के लिए सभी टेस्ट सीरीज में खेलने वाले खिलाड़ियों को उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के अलावा अतिरिक्त बोनस से भी पुरस्कृत किया जाएगा।
12.30 PM
यूपी में क्रॉस वोटिंग की आशंका के बीच सपा के चीफ व्हिप का इस्तीफा
Rajyasabha Election: वोटिंग के दौरान यूपी में सपा के चीफ व्हिप और विधायक मनोज कुमार पांडे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। नामांकन के आखिरी दिन (21 फरवरी) भाजपा ने उत्तर प्रदेश से 8वां प्रत्याशी संजय सेठ को उतार दिया था। इससे सपा का गणित बिगड़ सकता है।
12. 00 PM
PM मोदी विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर पहुंचे
PM Modi Tamilnadu Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को केरल के तिरुअनंतपुरम पहुंचे। ISRO चीफ एस सोमनाथ के साथ प्रधानमंत्री विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर गए हैं। वे यहां लगभग 1800 करोड़ रुपए की तीन स्पेस इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री भारत के पहले मैन स्पेस मिशन गगनयान का रिव्यू करेंगे। इसके अलावा गगनयान मिशन पर भेजे जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स के नाम का ऐलान कर सकते हैं। वे एस्ट्रोनॉट्स को एस्ट्रोनॉट विंग्स भी देंगे।
11.30 AM
किसान आंदोलन के दौरान एक और मौत
Farmers Protest:किसान आंदोलन का आज 15वां दिन हैं। दिल्ली कूच 29 फरवरी तक टालने के बाद किसान पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं।
आंदोलन की अगुआई कर रहे किसान मजदूर मोर्चा (KMM) और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) की आज नेशनल लेवल की मीटिंग होगी। इसमें दिल्ली कूच पर चर्चा होगी। 28 फरवरी को दिल्ली कूच पर फाइनल फैसला लिया जाएगा।
11.00 AM
बिहार में तेजस्वी की विश्वास यात्रा के दौरान हादसा
Bihar Accident: पूर्णिया में पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा के दौरान काफिले में शामिल गाड़ी एक कार से टकरा गई। हादसे में एस्कॉर्ट गाड़ी के ड्राइवर (होमगार्ड जवान) की मौत हो गई। मृतक का नाम मो. हलीम (50) है, वो मधुबनी टीओपी के सिपाही टोला के रहने वाले थे। हादसा सोमवार देर रात हुआ।
10.30 AM
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का निधन
UP News: सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का निधन हो गया है। वह लंबे समय से मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती थे। सांसद के पोते जियाउर्रहमान बर्क ने बताया कि उनके 93 वर्षीय दादा की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गय था। इसके बाद उनकी हालत में कुछ सुधार हुआ था।
8.30 AM
राज्यसभा की 15 सीटों पर चुनाव आज
Rajya Sabha Elections: देश में आज मंगलवार को 3 राज्यों की 15 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में जिन राज्यों में वोटिंग होनी है, उनमें उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की 4 और हिमाचल प्रदेश की 1 सीट शामिल है।
8.15 AM
गायक पंकज उधास का अंतिम संस्कार आज
Singer Pankaj Udhas: मशहूर गजल गायक पंकज उधास आज पंचत्व में विलीन हो जाएंगे। शाम 3 से 5 बजे के बीच मुंबई के वर्ली स्थित हिन्दू क्रिमेटोरियम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बीते सोमवार को उनका 72 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें PM मोदी के साथ कई फिल्मी हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी।
8.10 AM
भोपाल में आज से लगेगा जापानी बुखार का टीका
Japanese Fever Vaccine: राजधानी में आज यानी मंगलवार 27 फरवरी से जापानी इंसेफेलाइटिस टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। यह वैक्सीन 1 से 15 साल तक के 9 लाख बच्चों को लगाई जाएगी। शहर के सरकारी अस्पतालों के अलावा चिह्नित निजी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में भी वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसका कोई शुल्क नहीं रहेगा। 20 सेंटर्स पर रोजाना और 348 सेंटर्स पर मंगलवार और शुक्रवार वैक्सीन लगेगी।
7.50 AM
मोहन कैबिनेट की बैठक आज
MP Cabinet Meeting: आज सुबह 11 बजे मंत्रालय में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। कैबिनेट की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। जनता से जुड़े मुद्दों को कैबिनेट की हरी झण्डी मिल सकती है।
7.40 AM
UP: बलिया में दर्दनाक सड़क हादसे में 6 की मौत, 10 घायल
Ballia Road Accident: उत्तरप्रदेश के बलिया NH-31 पर बैरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुबेछपरा-सुघर छपरा के पास अंधे मोड़ पर बीती रात करीब 2 बजे भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 10 लोग घायल हैं। जिनमें से 4 को वाराणसी रेफर किया गया है।
7.25 AM
UP की 10 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग आज
Rajya Sabha Elections: राज्यसभा की 10 सीटों के लिए आज सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद देर शाम मतगणना होगी। BJP ने 8 और सपा ने 3 उम्मीदवार उतारे हैं।
7.15 AM
PM मोदी 27-28 फरवरी को केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 और 28 फरवरी को 36 राज्यों केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। PM 27 को केरल और 28 को तमिलनाडु और महाराष्ट्र में रहेंगे। PM मोदी केरल के तिरुवनंतपुरम में जनसभा करेंगे। विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर का दौरा भी करेंगे। इसके साथ ही पदयात्रा के समापन समारोह पर आयोजित एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे।2 महीने के भीतर PM का यह तीसरा केरल दौरा है।