Advertisment

Top Hindi News Today: छिंदवाड़ा-बैतूल में तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरे, बिजली गिरने से 15 बकरी की मौत, फसलों को भी नुकसान, केरल में सीपीआई ने 4 प्रत्याशियों की सूची जारी की

Top Hindi News Today: केरल में सीपीआई ने 4 प्रत्याशियों की सूची जारी की, राहुल गांधी के खिलाफ वायनाड से ऐनी राजा को दिया टिकट

author-image
Bansal news
Top Hindi News Today: छिंदवाड़ा-बैतूल में तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरे, बिजली गिरने से 15 बकरी की मौत, फसलों को भी नुकसान, केरल में सीपीआई ने 4 प्रत्याशियों की सूची जारी की

Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए  सोमवार 26 फरवरी 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।

Advertisment

22.00 PM

   बैतूल-छिंदवाड़ा में आंधी के गिरे ओले 

Changed Weather: एमपी में अचानक से मौसम में बदलाव हुआ है। सोमवार देर शाम मध्‍य प्रदेश के बैतूल और छिंदवाड़ा जिले में तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरे हैं। बैतूल जिले में बिजली गिरने से एक साथ 15 बकरियों की मौत हो गई है। वहीं क्षेत्र के कई इलाकों में बर्फ की तरह ओले बिछ गए हैं। दोनों जिलों में फसलों को काफी नुकसान हुआ है।
21.50 PM

   केरल में सीपीआई ने 4 प्रत्याशियों की सूची जारी की, राहुल गांधी के खिलाफ वायनाड से ऐनी राजा को दिया टिकट

CPI candidate Lok sabha: केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर CPI ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. वायनाड सीट पर कांग्रेस पार्टी के दिग्गज राहुल गांधी सांसद हैं और उनके चुनाव लड़ने की संभावना है

Advertisment

21.42 PM

   पेटीएम के चेयरमैन विजय शेखर ने दीया इस्तीफा

Paytm Chairman resign:भारतीय रिजर्व बैंक के एक्शन के बाद से Paytm Payment Bank में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा हैं. इसी बीच अब पेटीएम पेमेंट बैंक के चेयरमैन पद से विजय शेखर ने इस्तीफा दीया है.

19.42 PM

   यूपी में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग कल, NDA विधायकों की बैठक जारी

Rajya Sabha election: यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए मंगलवार, 27 फरवरी 2024 को मतदान होगा. इसको लेकर एनडीए की बैठक चल रही है.

17.45 PM

Maratha Reservation Protest: महाराष्ट्र के जालना में मराठा आरक्षण के लिए प्रदर्शन अक्रामक होता जा रहा है।

Advertisment

सोमवार की सुबह प्रदर्शनकारियों ने एक बस में आग लगा दी। दरअसल,मराठा समुदाय आरक्षण के मुद्दे पर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है।

16.18 PM

Pankaj Udhaas Demise: मशहूर ग़ज़ल गयाक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है. जानकरी के मुताबिक पंकज उधास लम्बे समय से बीमार चल रहे थे.

बता दें पंकज की बेटी नायाब उधास ने सिंगर की मौत की खबर शेयर की है.

16.00 PM

   हरियाणा INLD प्रमुख नफे सिंह राठी हत्याकांड की होगी CBI जांच

Nafe Singh Rathee Murder: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार को घोषणा की कि INLD प्रमुख नफे सिंह राठी हत्याकांड की CBI जांच होगी। उन्होंने भरोसा दिया है कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Advertisment

15.30 PM

   कल दिल्ली में AAP की PAC की बड़ी बैठक, लोकसभा उम्मीदवारों के नाम को लेकर होगी चर्चा

AAP PAC Meeting: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राजनीतिक पार्टियों में मंथन का दौर शुरु हो गया है। कल दिल्ली में AAP की PAC की बड़ी बैठक होगी। जिसमें लोकसभा उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा होगी।

15.00 PM

   MP में कांग्रेस कार्यकारिणी का गठन जल्द

MP Congress Executive Formation: मध्य प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी का गठन जल्द ही किया जाएगा। PCC चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस के कई जिलाध्यक्ष बदले जाएंगे। कांग्रेस में अब सिर्फ काम करने वाले को पद मिलेगा। पुअर परफॉर्मर पदाधिकारियों की छुट्टी होगी। नई और युवा पार्टी बनाएंगे। अनुशासनहीनता अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

14.30 PM

   राज्यसभा चुनाव में जेडीएल बीजेपी उम्मीदवार को करेगी वोट

UP Rajya Sabha Election: यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान की घड़ी करीब आ गई है। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक (जेडीएल) ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। जेडीएल प्रमुख और प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक राजा भैया ने कहा कि उनकी पार्टी राज्यसभा चुनाव में भी एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में वोट करेगी।

13.45 PM

   5 विकेट से भारत ने इंग्लैंड को हराया, सीरीज जीती टीम इंडिया 

India vs England Test Match: भारत ने इंग्लैंड को रांची टेस्ट मैच में पांच विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लिया. भारतीय टीम एक समय संकट में थी और उसके पांच विकेट गिर गए थे. ऐसे में शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल की जोड़ी ने नाबाद पार्टनरशिप करके भारत को जीत दिलाई.

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है. टेस्ट सीरीज पांचवां एवं आखिरी 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा ।

13.30 PM

   संदेशखाली में TMC नेता के घर पर महिलाओं ने की तोड़फोड़, HC बोला- गिरफ्तार हो शाहजहां शेख 

Sandeshkhali Row: संदेशखाली मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस पर कोर्ट ने कहा कि शाहजहां शेख की गिरफ्तारी होनी चाहिए. इस बीच संदेशखाली के बेरमाजुर में टीएमसी नेता शंकर सरदार के घर में प्रदर्शनकारियों ने तो़ड़फोड़ की है.

13.00 PM

   ज्ञानवापी में 'जो पूजा चल रही थी वह वैसे ही चलती रहेगी...': वकील विष्णु शंकर

Gyanvapi Verdict: ज्ञानवापी मामले पर बोले हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर। जो पूजा चल रही थी वह वैसे ही चलती रहेगी। वे SC जाएंगे तो हम भी सुप्रीम कोर्ट में अपनी बात रखेंगे।इलाहबाद HC ने अंजुमन इंतजामिया की याचिकाओं को खारिज कर दिया।

12.30 PM

   चुराचांदपुर जिले के 2 गांवों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

Manipur: मणिपुर पुलिस ने चुराचांदपुर जिले के दो गांवों से भारी मात्रा में हथियार, मोर्टार और गोला-बारूद बरामद किया है। इसके अलावा 1200 रुपए के नकली नोट भी जब्त किए हैं। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा इंफाल पश्चिम जिले के कीसंपत जंक्शन से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से दो राइफल्स जब्त की गई हैं।

उधर, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक प्रोग्राम में कहा कि राज्य में जातीय तनाव को दूर करे लिए शांति पहल शुरू हो गई है। अब हमें घबराने की जरूरत नहीं है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी क्षेत्रों में सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा।

12.00 PM

   हरियाणा में इनेलो नेता के हत्यारों का CCTV सामने आया

Haryana Murder: हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी के हत्या से पहले का एक CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें बदमाश सफेद रंग की कार HR-51BV 1480 है। ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठा हमलावर फोन पर बात करता हुआ दिखाई दे रहा है।

राठी की रविवार, 25 फरवरी की शाम को हत्या कर दी गई थी। राठी बहादुरगढ़ के पास बराही रेलवे फाटक बंद होने की वजह से रुके थे।

11.00 AM

  भारतीय टीम को तीसरा झटका, रोहित के बाद पाटीदार भी OUT

IND vs Eng 4th Test Day 4 Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का के चौथे मुकाबले में आज रांची में भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 192 रनों का टारगेट मिला है। इसमें भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा है। जिसमें रोहित के बाद पाटीदार भी आउट हो गए हैं।

10.15 AM

   ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष को इलाहाबाद HC से बड़ा झटका, तहखाने में जारी रहेगी पूजा

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने तहखाने में पूजा जारी रखने का आदेश दिया है। इससे पहले वाराणसी जिला अदालत ने भी इस मामले में हिंदुओं के पक्ष में फैसला सुनाया था। जिसके खिलाफ ही मुस्लिम पक्ष इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा था। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में हिंदुओं की पूजा का अधिकार सुरक्षित रखा है।

9.15 AM

   बिहार के कैमूर में दर्दनाक हादसा, भोजपुरी गायक छोटू पांडे सहित 9 की घटनास्थल पर मौत

Bihar Accident News: बिहार के कैमूर जिले में 25 फरवरी रविवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहां तीन वाहनों की जोरदार भिडंत में भोजपुरी गायक छोटू पांडे (Bhojpuri Singer Chotu Pandey) सहित 9 की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। हादसे पर बक्सर के सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे सदर अस्पताल भभुआ पहुंचे। उन्होंने घटना पर दुख जताया।

9.00 AM

   यमुना एक्सप्रेसवे पर अलर्ट, स्टेट और नेशनल हाईवे पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च आज

Kissan Protest: MSP समेत कई मांगों को लेकर 13 फरवरी से आंदोलन कर रहे किसानों का आज ट्रैक्टर मार्च दोपहर 12 बजे से होने शाम 4 बजे तक होगा। इसमें नेशनल और स्टेट हाईवे पर अपने ट्रैक्टर खड़े करेंगे। इस दौरान ट्रैफिक जाम नहीं होने दिया जाएगा, लेकिन फिर भी पुलिस अलर्ट मोड पर है।

8.30 AM

   नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म मेकर Kumar Sahani का 83 साल की उम्र में निधन

Kumar Sahani Passed Away: नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्ममेकर Kumar Sahani का निधन हो गया है। उन्होंने 83 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। वे डायरेक्टर ही नहीं एक एजुकेटर और राइटर भी थे। शनिवार रात करीब 10.25 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

8.00 AM

   ज्ञानवापी के तलगृह में पूजा जारी रहेगी या लगेगी रोक, इलाहाबाद HC का फैसला आज

Gyanvapi Case: वाराणसी स्थित ज्ञानवापी के तलगृह में पूजा जारी रहेगी या​ इस पर रोक लगेगी। इसके अधिकार को लेकर आज इलाहाबाद हाई कोर्ट फैसला सुनाएगा। आपको बता दें मुस्लिम पक्ष ने जिला जज के फैसले को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर 15 फरवरी को सुनवाई पूरी कर जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की एकल पीठ ने फैसले को सुरक्षित रखा था।

7.30 AM

   जौनपुर में रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर, 6 मजदूरों की मौत

UP Jaunpur Accident News: जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत होने से ट्रॉली सवार 6 मजदूरों की मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार घटना प्रयागराज की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर होने के बाद ट्राली असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में टैक्टर ट्रॉली पर सवार 6 लोगों की मृत्यु हो गई तथा 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर थाना सिकरारा पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मछलीशहर भेजा गया।

bansal news in hindi Rajya Sabha election aaj ki badi khabar top news of mp chhattisgarh and india in hindi 26 february big hindi news CPI candidate Lok sabha paytm chairman resign
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें