Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए आज सोमवार, 25 दिसंबर 2023 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
कोविड के नए वैरिएंट से कर्नाटक में 3 की मौत, केरल में 115 केस
Covid-19 JN 1 Cases: भारत में कोविड के नए वेरिएंट JN.1 से कर्नाटक में तीन लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है. सोमवार, 25 दिसंबर को कर्नाटक में कोविड के नए वैरिएंट के 34 नए मामले दर्ज किए गए हैं. उधर केरल में भी नए वैरिएंट के एक दिन में 115 नए मामले सामने आए हैं.
ग्वालियर में बना तबला वादन का वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम का ऐलान- 25 दिसंबर को मानाय जाएगा तबला दिवस
ग्वालियर। Tansen Ceremony: ग्वालियर के करण महल में आयोजित तानसेन समारोह में तबला वादन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में हर साल 25 दिसंबर को तबला दिवस बनाने का ऐलान किया है।
ग्वालियर में तबला वादन का वर्ल्ड रिकॉर्ड !
म्युजिक सिटी ग्वालियर में ऐतिहासिक तानसेन समारोह में 1300 से अधिक संगीत साधकों ने एक साथ राष्ट्रगीत वंदेमातरम की धुन पर तबला वादन कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।#MadhyaPradesh #Gwalior… pic.twitter.com/KluYFM6ovl— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 25, 2023
समारोह में 1500 कलाकारों ने तबले पर सुमधुर ताल वाद्य प्रस्तुत कर विश्व कीर्तिमान रच दिया। सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हुए।
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में हो रही जल्दबाजी: जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद
द्वारिका पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा – अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में जल्दबाजी हो रही है. यह रामनवमी के मौके पर होना चाहिए।
मप्र मंत्रिमंडल में कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद सिंह पटेल समेत 28 मंत्रियों ने ली शपथ
MP में मोहन यादव कैबिनेट का विस्तार, कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, चेतन कश्यप, करण सिंह वर्मा, संपत्तिया उईके, उदयप्रताप सिंह, विश्वास सारंग, प्रद्युमन सिंह तोमर, एदल सिंह कंसाना,नागर सिंह चौहान और नारायण सिंह कुशवाहा ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। इस के साथ विजय शाह, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, इंदर सिंह परमार, राकेश शुक्ला, निर्मला भूरिया ने भी ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।
इन्होंने ली राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) पद की शपथ
कृष्णा गौर
धर्मेंद्र लोधी
दिलीप जायसवाल
गौतम टेटवाल, सारंगपुर
लखन पटेल- पथरिया
नारायण पवार
सीएम यादव ने राज्यपाल को सौंपे विधायकों के नाम
रविवार शाम मुख्यमंत्री डॉ. यादव की केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के बाद मध्यप्रदेश के मंत्रिमंडल के नामों पर अंतिम मुहर लग गई। आज दोपहर मंत्रियों की शपथ होने जा रही है। सीएम डॉ. यादव ने सोमवार सुबह राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की है। सीएम ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल को उन विधायकों के नाम सौंपे हैं, जो मंत्री के रूप में शपथ लेंगे। मीडिया से बातचीत में मोहन यादव ने कहा कि- आज दोपहर 3.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा।
मोहन सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार
मध्यप्रदेश में आज यानी सोमवार को मोहन सरकार का पहला मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। दोपहर 3.30 बजे राजभवन में मंत्रियों (MP Cabinet) का शपथ ग्रहण होगा। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। खबर के मुताबिक सोमवार को 25 से 28 मंत्री शपथ ले सकते हैं।
रविवार रात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “कल मध्य प्रदेश के नए मंत्रीमंडल का विस्तार होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में हम फिर से विकास के लिए डबल इंजन सरकार के रूप में आएंगे।”
राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार आज
आज राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। करीब 15 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। राजस्थान में बीजेपी ने पहली बार के विधायक भजनलाल शर्मा को सीएम बनाया है। साथ ही राज्य में दो डिप्टी सीएम भी बनाए गए हैं।
आज आर्मी चीफ जम्मू दौरे जा सकते
आज आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे जम्मू दौरे जा सकते हैं। बढ़ते आंतकी हमलों के बीच वे यहां सुरक्षा के इंतजाम का जायजा लेंगे।
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने रिटायर्ड SSP की गोली मारकर हत्या कर दी। पिछले 4 दिन में यह तीसरी बड़ी आतंकी वारदात है। इससे पहले 21 दिसंबर को राजौरी में आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया था। जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे।
महाराष्ट्र में कोरोना के 50 नए केस मिले
महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट हुआ है। राज्य में एक ही दिन में कोरोना के 50 नए केस सामने आए हैं। एक दिन में कोरोना के नए वैरिएंट (Corona New Variant) के नौ मरीज मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा 5 मरीज ठाणे के रहने वाले हैं। मरीजों में 9 साल का एक बच्चा भी शामिल है।
अमेरिकी रक्षा विभाग का दावा
अमेरिकी रक्षा विभाग ने दावा किया कि हिंद महासागर में भारत आ रहे मालवाहक जहाज पर हमला ईरानी ड्रोन से किया गया था। हालांकि ईरान ने आरोपों का खंडन किया है। उधर, लाल सागर में शनिवार को एक ऑयल टैंकर M/V साईंबाबा पर ड्रोन से हमला हुआ। इस पर 25 भारतीय क्रू मेंबर सवार थे। हालांकि सभी लोग सुरक्षित हैं।
ये भी पढ़ें:
MP Cabinet: खत्म हुआ इंतजार, आज होगा एमपी मंत्रिमंडल का विस्तार; इतने मंत्री लेंगे शपथ