Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में 13 IAS अधिकारियों का तबादला

Top Hindi News Today: छत्‍तीसगढ़ में 11 IAS अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार, छत्तीसगढ़ में वाणिज्यिक कर विभाग के 21 अधिकारियों का ट्रांसफर

author-image
Bansal news
छत्‍तीसगढ़ में 13 IAS अधिकारियों का तबादला

Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ  फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए बुधवार 24 जनवरी 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।

Advertisment

11.52 PM 
छत्‍तीसगढ़ में 13 IAS अधिकारियों का तबादला
रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में IAS अफसरों के तबादलों का दौर जारी है। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने 13 IAS अफसरों के विभाग में बदलाव कर अतिरिक्त प्रभार दिया। नीलम नामदेव एक्का को गृह एवं जेल विभाग सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया, वहीं गोपाल शर्मा को सूचना आयोग का सचिव नियुक्त किया गया।

इसी के साथ सीआर प्रसन्ना को महानिदेशक ठाकुर प्यारेलाल, राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, राजेश सिंह राणा को मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा, CEO कौशल विकास अधिकरण  का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

publive-imagepublive-imagepublive-image
8.35 PM
छत्तीसगढ़ में वाणिज्यिक कर विभाग के 21 अधिकारियों का ट्रांसफर
रायपुर। CG Transfer News: छत्‍तीसगढ़ में अधिकारियों के ट्रांसफर का दौर लगातार जारी है। प्रदेश सरकार ने 21 अधिकायों का ट्रांसफर कर दिया है। बता दें कि वाणिज्यिक कर विभाग के 21 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इस संबंध मेंं  वाणिज्यिक कर विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

Advertisment

आदेश की कॉपी - 
publive-imagepublive-image
6.20 PM
इंदौर IDA का बड़ा फैसला, शहर के ऊपर हवा में दौड़ेगी केबल कार
इंदौर।Indore News: इंदौर शहर में अब हवा में केबल कार दौडेगी। जिसके लिए जल्‍द ही टेंडर बुलाए जा जाएंगे। दरअसल केबल कार रोपवे की तरह ही होती है। इससे हवा में लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट की तरह आ-जा सकेंगे। बादें कि आज विकास प्राधिकरण (IDA) की बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया है। इसके साथ ही बैठक में अन्‍य प्रस्‍तावों को भी मंजूरी दी गई है।

5.20 PM
एडीजी आदर्श कटियार इंदौर के संभाग प्रभारी नियुक्त 
इंदौर। ADG जयदीप प्रसाद के स्थान पर अब आदर्श कटियार इंदौर संभाग में कानून-व्यवस्था की निगरानी एवं समीक्षा के लिए संभागीय प्रभारी नियुक्त किए गए है। गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

आदेश की कॉपी- 
publive-image
4.00 PM 
छत्‍तीसगढ़ के IAS युवराज मरमठ का बदला कैडर, अब तेलंगाना में देंगे सेवाएं 
रायगढ़। IAS Yuvraj Marmath: छत्‍तीसगढ़ के IAS युवराज मरमठ का कैडर बदल गया है। वे अब तेलंगाना में अपनी सेवाएं देंगे। बता दें कि युवराज ने आईपीएस पी.मौनिका के साथ रायगढ़ जिला कलेक्ट्रेट में शादी। उनकी पत्नी पी.मौनिका, तेलंगाना की 2022 बैच की आईपीएस है। युवराज पर दिल्ली की एक महिला ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। दिल्ली पुलिस को लिखित में की शिकायत थी।

Advertisment

3.40 PM
यूक्रेनी कैदियों को लेकर जा रहा रूसी प्‍लेन क्रैश, 65 कैदियों की मौत
Russia Plane Crash: रूस के बेलगोरोड़ में यूक्रेनी कैदियों को लेकर जा रहा एक प्‍लेन क्रैश हो गया। मीडियो रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि प्लेन में करीब 65 कैदी सवार थे। जिनकी मौत हो जुकी है। लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। क्रैश हुआ प्लेन रूस का IL-76 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट है।

02.50 PM
सिंगरौली में महिला कर्मचारी से एसडीएम ने पहनवाया जूता, फोटो वारयल
Singrauli Viral News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक महिला कर्मचारी से एसडीएम ने जूता पहनवाया है। सोशल मीडिया पर ये फोटो जमकर वायरल हो रही है।

Singrauli Viral News

फोटो 22 जनवरी की बताई जा रही है। चितरंगी उत्कृष्ट विद्यालय में राज्य मंत्री राधा सिंह के मौजूदगी में फोटो वायरल हुई है। वायरल फोटो में एसडीएम चितरंगी के बताए जा रहे हैं। फोटो वायरल होने के बाद चितरंगी एसडीएम असवन राम चिरावन को बर्खास्त करने की मांग उठ रही है।

Advertisment

01.25 PM

एमपी सरकार ने लिया ढाई हजार करोड़ का कर्ज

MP Government News: मध्य प्रदेश सरकार ने ढाई हजार करोड़ का कर्ज लिया है। यह कर्ज 16 साल के टेन्योर पर लिया है। आज आरबीआई से सरकार के खाते में रकम आएगी। बता दें कि 50 दिन की सरकार में दूसरी बार सरकार ने कर्ज लिया है। वर्ष 2023 और 2024 में सरकार 30 हजार करोड़़ का कर्ज ले चुकी है। मध्य प्रदेश पर लगभग 3 लाख 33 हजार करोड़ का कर्ज है।

12.55 PM

राकेश टिकैत का 16 फरवरी को भारत बंद का ऐलान, इससे पहले 26 जनवरी को ट्रेक्टर मार्च

Bharat Band News: किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों की मांगों को लेकर 16 फरवरी को भारत बंद का ऐलान किया है। इससे पहले 26 जनवरी को राकेश टिकैत के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में ट्रेक्टर मार्च निकाला जाएगा। राकेश टिकैत ने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार किसानों को कमजोर करने का काम कर रही है.

12.30 PM

INDIA गठबंधन को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका, ममता बनर्जी का बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान

INDIA Alliance: विपक्षी इंडिया गठबंधन को पश्चिम बंगाल में तगड़ा झटका लगा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी ने एकला चलो का नारा दे दिया है. ममता बनर्जी ने ऐलान कर दिया है कि टीएमसी लोकसभा चुनाव में अकेले ही चुनाव मैदान में उतरेगी.

12.10 PM
बीजेपी शासित राज्यों के सीएम पूरी कैबिनेट के साथ जाएंगे अयोध्या, ये है पूरा प्लान
BJP's Ayodhya plan: बीजेपी ने राम मंदिर दर्शन का बड़ा प्लान बनाया है। बीजेपी शासित राज्यों के सीएम पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या जाएंगे और बालक राम के दर्शन करेंगे। अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री अपनी कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन करेंगे।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1750049787842293861

जानकारी के अनुसार 4 मार्च को मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव पूरी कैबिनेट के साथ दर्शन करेंगे।

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री अपने कैबिनेट के साथ 31 जनवरी को रामलला का दर्शन करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पूरी कैबिनेट 1 फरवरी को रामलला के दर्शन करेगें।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरी कैबिनेट के साथ 2 फरवरी को रामलला के दर्शन करेंगे। महाराष्ट्र की कैबिनेट 5 फरवरी को रामलला के दर्शन करेगी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कैबिनेट के साथ 9 फरवरी को करेंगे रामलला के दर्शन करेंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी कैबिनेट के साथ 12 फरवरी को करेंगे दर्शन करेंगे।

गोवा के मुख्यमंत्री कैबिनेट के साथ 15 फरवरी को रामलला के दर्शन करेंगे। असम के मुख्यमंत्री हेमंता विश्व सरमा अपनी कैबिनेट के साथ 15 फरवरी को दर्शन करेंगे।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पूरी कैबिनेट के साथ 24 फरवरी को रामलला के दर्शन करेंगे।

11.40 AM
ईवीएम को लेकर दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, इलेक्शन कमीशन को ही नहीं पता मशीन कौन बना रहा?
Digvijay Singh: ईवीएम को लेकर दिग्विजय सिंह आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.  इसमें उन्होंने बड़ा बयां देते हुए कहा है कि  इलेक्शन कमीशन को ही नहीं पता, कि मशीन कौन बना रहा?

उन्होंने कहा है कि सॉफ्टवेयर विदेशी है. इससे मतदान प्रभावित हो सकता है.  दिग्विजय सिंह का दावा है कि ईवीएम को लेकर लालकृष्ण आडवाणी ने भी अविश्वास जताया था .

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1750042214619545894

11.30 AM
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री को आया हार्ट अटैक, मौत

Gwalior News: ग्वालियर में रेलवे स्टेशन पर सर्दी में 5 घंटे ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री को हार्ट अटैक आया है. जिससे इसकी मौत हो गई है. आपको बता दें सर्दी के सीजन में रेलवे स्टेशन पर इसी माह ये चौथी मौत है. यात्री ने कन्याकुमारी जाने के लिए केरला एक्सप्रेस से टिकट बुक कराया था.  ट्रेन रात बजे 12:00 बजे की बजाय दिन में आई. यात्री  सतीश बाबू कन्याकुमारी के रहने है.

11.10 AM
चैन्नई में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024 में एथलीट विकास कुमार बिंद ने बनाया रिकॉर्ड
Khelo India Youth Games 2024: भोपाल-चैन्नई में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024 में मध्य प्रदेश राज्य एथेलेटिक्स अकादमी के एथलीट विकास कुमार बिंद ने रिकॉर्ड बनाया है. इन्होंने 3 हजार मीटर दौड़ 8:29.16 सेकंड के साथ रिकॉर्ड बनाया है। दौड़ पूरी कर  इन्होंने नए रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता है. आपको बता दें पिछला रिकॉर्ड अकादमी के एथलीट अर्जुन वास्कले (8:31.97 सेकेंड) के नाम था.

10.30 AM
अयोध्या में ननिहाल की तरफ से होगा 60 दिनों तक विशाल भंडारा

Ayodhya Ram Mandir Bhandara: राम के ननिहाल की ओर से अयोध्या में भव्य भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. अयोध्या में 60 दिनों तक ये भंडारा चलेगा. छत्तीसगढ़ की 6 समिति 60 दिनों तक भंडारे का आयोजन करेगी. बिल्हा के विधायक धरमलाल कौशिक को इस समिति का समन्वयक बनाया गया. 26 जनवरी से 25 मार्च तक अयोध्या में भंडारा होगा.  इसके लिए आज सुबह 11.30 बजे राम मंदिर से रसोइयों को रवाना,किया जाएगा. इसमें 30 रसोइयों और 100 कार्यकर्ताओं को भेजा जा रहा है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

10.00 AM
रामजी के दर्शन के लिए ट्रेनों में नहीं मिलेगा सिंगल-डबल को टिकट, आस्था स्पेशल ट्रेनों में आम यात्रियों के लिए होगी ये व्यवस्था
Ram Darshan: अयोध्या के मंदिर में प्रभु श्रीराम के दर्शन की लालसा हर एक व्यक्ति के मन में है। प्रत्येक व्यक्ति प्रभु श्रीराम के भव्य दरबार में जाना चाहता है, लेकिन अयोध्या जाने के लिए अब आस्था स्पेशल ट्रेनों में कम से कम 15 लोगों के ग्रुप को ही रिजर्वेशन मिल सकेगा। फिलहाल सिंगल-डबल यात्रियों को बुकिंग नहीं मिलेगी।

बता दें, कि पहले चरण में इन ट्रेनों को राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों द्वारा बुक किया जा रहा है।

जिसकी वजह से केवल ग्रुप रिजर्वेशन लेना पड़ेगा। अयोध्या जाने वाली ट्रेनों का संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCT) के माध्यम से किया जाएगा।

8.00 AM
PM ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के संबंध में राष्ट्रपति के पत्र पर अपना जवाब किया साझा

https://twitter.com/narendramodi/status/1749778349499854910

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह के संबंध में भारत की राष्ट्रपति द्वारा लिखे गए पत्र पर अपना जवाब साझा किया है।

PM letter 01

यह पत्र पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया कि “दो दिन पूर्व मुझे आदरणीया राष्ट्रपति जी का एक बहुत ही प्रेरणादायी पत्र मिला था। मैंने आज अपनी कृतज्ञता पत्र के माध्यम से प्रकट करने का प्रयास किया है।”

PM letter 02
7.30 AM

CM मोहन यादव कल PSC चयनित 686 अफसरों को देंगे नियुक्ति पत्र

MPPSC Latest News: मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव कल 25 जनवरी को को 686 पीएससी में चयनित अफसरों को नियुक्त प्रमाण पत्र देंगे। आयोजन रवीन्द्र भवन भोपाल में होगा। जिसमें सीएम यादव मध्य प्रदेश सिविल सेवा परीक्षा के वर्ष 2019 के चयनित 686 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री नवनियुक्त अधिकारियों के साथ सीधा भी संवाद करेंगे और मध्य प्रदेश सरकार के विजन से भी अवगत कराएंगे.

7.00 AM

रामलला के दर्शन को लेकर आज भी भारी भीड़, जानें अयोध्या प्रशासन ने क्या लिया फैसला

Ayodhya Ram Temple: अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन आज बुधवार को भी रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. अयोध्या प्रशासन की कोशिश है कि मंगलवार को जो अव्यवस्थाएं हुई, वह आज न हो। आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने कहा कि अयोध्या में भीड़ लगातार मौजूद है। हम बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों से अपील करते हैं कि वे दो सप्ताह बाद अपनी यात्रा का कार्यक्रम बनाएं.

मंदिर के आसपास पुलिस अधिकारियों के अनाउंसमेंट्स भी चलाए जा रहे हैं ताकि लोगों को सचेत किया जा सके. पुलिस अधिकारी ने कहा कि आराम से आएं. 26 जनवरी तक गाड़ियों का डायवर्जन है. 26 जनवरी के बाद मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जाएगा.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें