Advertisment

Top News Today: MP में ACS की तर्ज पर ADG को संभागों की जिम्मेदारी, सरकार ने 10 एडीजी को सौंपा हर संभाग का जिम्मा

Top News Today: चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में बड़ा बदलाव, सचिन पायलट को छत्तीसगढ़, जितेंद्र सिंह को MP का प्रभारी बनाया।

author-image
Preeti Dwivedi
Top News Today: MP में ACS की तर्ज पर ADG को संभागों की जिम्मेदारी, सरकार ने 10 एडीजी को सौंपा हर संभाग का जिम्मा

Top Hindi News Today:  बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट 'आज की बड़ी खबरें' में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए आज शनिवार, 23 दिसंबर 2023 की बड़ी और महत्‍वपूर्ण खबरें।

Advertisment

MP में ACS की तर्ज पर ADG को संभागों की जिम्मेदारी

भोपाल।MP News: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव एक्शन मोड में आ नजर रहे हैं। सीएम ने संभागों में कानून व्यवस्था की निगरानी करने के लिए 10 अफसरों को सभी 10 संभागों की जिम्मेदारी दी है।

publive-image

8.00 PM

चुनाव में हुई हार के बाद कांग्रेस में बड़ा बदलाव, तीन राज्‍यों के प्रभारी  बदले 

विधानसभा चुनाव 2023 में तीन राज्‍यों में हुई करारी हार के बाद कांग्रेस में बड़ा बदलाव हो गया। कांग्रेस ने  छत्तीसगढ़ के प्रभारी होंगे सचिन पायलट, मध्य प्रदेश के प्रभारी होंगे जितेंद्र सिंह, कुमारी सैलजा होंगी उत्तराखंड प्रभारी।

Advertisment

publive-imagepublive-image

2.35 AM

मध्यप्रदेश बजट (Madhya Pradesh Budget 2024) को लेकर बड़ी खबर, इस बार मार्च में नहीं, जुलाई में आएगा MP का बजट

मध्यप्रदेश बजट (Madhya Pradesh Budget 2024) को लेकर बड़ी खबर है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते इस बार एमपी का बजट मार्च में नहीं जुलाई में आएगा। ऐसा माना जा रहा है कि फरवरी या मार्च में आचार संहिता लग सकती है। जिसके चलते चार माह के खर्च का इंतजाम विभागों द्वारा किया जाएगा।

01.50 PM 

जमीन घोटाले मामले में RJD नेता तेजस्वी यादव को 5 जनवरी को पेश होने के आदेश

Advertisment

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav ED Summon) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर समन भेजा है। समन में उन्हें 5 जनवरी 2024 को पेश होने के लिए कहा गया है। ED ने तेजस्वी को ‘जॉब के बदले जमीन’ घोटाले मामले में समन भेजा है। इससे पहले डिप्टी सीएम को 22 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे थे।

12.55 PM 

भारत में एक दिन में कोरोना के 752 नए केस, चार की मौत

भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 752 नए मामले दर्ज (MP Corona update) किए गए। जिसके बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,420 हो गई है। आपको बता दें देश में 21 मई 2023 के बाद से एक दिन में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के ये सबसे अधिक मामले हैं।

12.50 PM

भारत का पहला सोलर मिशन ‘आदित्य L1’ 6 जनवरी को पहुंचेगा अपनी तय जगह

भारत का पहला सोलर मिशन आदित्य L1 (Aditya L1) नए साल में नया इतिहास रच सकता है। जानकारी के अनुसार अगले साल 6 जनवरी को सोलर मिशन आदित्य L1 को अपनी तय जगह यानी लैगरेंज पॉइंट पर पहुंच जाएगा। आपको बता दें ये जगह पृथ्वी से 15 लाख किमी दूर स्थित है। ISRO प्रमुख के सोमनाथ द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार आदित्य L1 को बीते 2 सितंबर को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया था। इस मिशन को सूर्य के अध्ययन के लिए खास तौर पर लांच लॉन्च किया गया है।

Advertisment

12.00 AM

एकसाथ 16 सौ तबला बजाकर बनेगा “तानसेन समारोह” में बनेगा विश्व रिकॉर्ड

मध्यप्रदेश की संगीत नगरी ग्वालियर में 24 दिसंबर से तानसेन समारोह की शुरुआत हो रही है। समारोह की तैयारियां पूरी हो गई है। कहा जा रहा है कि इस समारोह में विश्व रिकॉर्ड भी बनेगा, क्योंकि 1600 तबला वादक संगीत समारोह में एक साथ प्रस्तुति देंगे।

ग्वालियर में पिछले 98 वर्षों से शास्त्रीय संगीत (Indian classical music) के क्षेत्र में देश ही नहीं दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित व प्रसिद्ध संगीत महोत्सव (Music Festival) “तानसेन समारोह” (Tansen Samaroh) आयोजित होता आ रहा है।

10.20 AM 

पत्नी से मारपीट करने के मामले में मोटिवेशनल स्पीकर के खिलाफ केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के नोएडा में मामूली विवाद में पत्नी के साथ मारपीट करने के मामले में ‘मोटिवेशनल स्पीकर’ विवेक बिंद्रा (‘Motivational speaker’ Vivek Bindra) के खिलाफ सेक्टर-126 थाने में केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पिटाई के बाद महिला का कई दिन तक दिल्ली के निजी अस्पताल में उपचार चलता रहा। आरोप है कि महिला के साथ इस कदर मारपीट की गई है कि उनकी कान का पर्दा तक फट गया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

10.10 AM 

जम्मू में पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ नाकाम, एक आतंकी ढेर

jammu-kashmir News: जम्मू कश्मीर में आज पाकिस्तान की तरफ से 4 आतंकियों ने एक बार फिर घुसपैठ करने की कोशिश की है। जिसे भारतीय सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। पूरी घटना अखनूर सेक्टर की बताई जा रही है। जहां घुसपैठ की कोशिश के दौरान एक आतंकी ढेर हो गया है। तो वहीं बचे तीन आतंकी अपने साथी का शव लेकर सीमापार भाग खड़े हुए।

8.30 AM 

अमेरिका में हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़, लिखे भारत विरोधी नारे

Attack On Hindu Temple In America: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के नेवार्क में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार मंदिर की बाहरी दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए हैं। माना जा रहा है खालिस्तान समर्थकों ने मंदिर के अंदर लगी कुछ पेंटिंग को तोड़ा है। घटना के सामने आने के बाद नेवार्क पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

8.15 AM 

राजौरी हमले में हुआ था M-4 राइफल का उपयोग
कश्मीर में राजौरी जिले के सुरनकोट में 21 दिसंबर गुरुवार को सेना पर हमले में कुछ खुलासे हुए हैं। सूत्रों की मानें तो इस आतंकी घटना को चार लोगों ने अंजाम दिया था।
पहले आतंकी डेरा की गली और बुफलियाज के एक अंधे मोड़ पर घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही सेना का काफिला निकला उन पर अमेरिकी M-4 असॉल्ट राइफल से स्टील बुलेट फायर की थीं। बुलेट इतनी स्ट्रांग थी कि सेना के वाहनों की मोटी लोहे की चादर को भेदते हुए जवानों को जा लगी थी।

8.00 AM

मानव तस्करी के शक में भारतीय यात्रियों से भरे प्लेन को फ्रांस में रोका

दुबई से निकारागुआ के लिए भारतीय यात्रियों से उड़ाने भरने वाले प्लेन को मानव तस्करी के शक में फ्रांस (France) ने रोका गया है। जानकारी के अनुसार फ्रांस पुलिस को मानव तस्करी का शक है। जिसके चलते प्लेन को रोका गया है। जब तक जांच पूरी नहीं होती तब तक एयरक्राफ्ट को उड़ने की परमिशन नहीं होगी।

7.30 AM

उदयपुर के खेरवाड़ा में नहर टूटी, राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर भरा पानी

Udaipur Khervada News: उदरपुर के खेरवाड़ा में नहर टूटने से यातायात बाधित हो गया है। जानकारी के अनुसार उदयपुर (Udaipur) के खेरवाड़ा (Kherwada) नेशनल हाईवे 48 के मध्य गुजर रही कागदर नहर क्षतिग्रस्त (Kagdar canal damaged) हो गई। खेरवाड़ा से उदयपुर की ओर जा रहे कंटेनर (Container) की ऊंचाई से नहर की दीवार क्षतिग्रस्त हुई। नहर की दीवार कई समय से जर्जर थी। नहर क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित (traffic disrupted) हो गया।

MP corona update Tejashwi Yadav jammu Kashmir news france big hindi news updates latest news today news in hindi top chhattisgarh hindi news top india hindi news top mp hindi news top news today in hindi आज की बड़ी खबर CM Kejrival ‘Motivational speaker’ Vivek Bindra 23 december top news in hindi Attack On Hindu Temple In America Gwalior Tansen Samaroh Hariyana Winter Vacation: Hariyana Winter Vaccation: Madhya Pradesh Budget 2024 Tejashwi Yadav ED Summon Tejashwi Yadav ED Sumnom Udaipur Khervada News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें