Advertisment

Top News Today: दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक खत्म, PM मोदी, नड्डा और शाह रहे मौजूद, MP में BJP की संभाग स्तरीय बैठक के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त, संसद सुरक्षा चूक मामला

Top News Today: MP में BJP की संभाग स्तरीय बैठक के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त, संसद सुरक्षा चूक मामला, 6 आरोपियों का होगा साइकोलॉजिकल टेस्ट

author-image
Preeti Dwivedi
Top News Today: दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक खत्म, PM मोदी, नड्डा और शाह रहे मौजूद, MP में BJP की संभाग स्तरीय बैठक के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त, संसद सुरक्षा चूक मामला

Top Hindi News Today:  बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट 'आज की बड़ी खबरें' में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए आज शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023 की बड़ी और महत्‍वपूर्ण खबरें।
6.10

Advertisment

दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक खत्म, PM मोदी, नड्डा और शाह रहे मौजूद 

दिल्ली में BJP मुख्यालय में चल रही राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक खत्‍म हो गई है। PM मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह समेत अन्‍य नेता बैठक में मौजूद हैं। बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन हुआ। इस के साथ 51% से ज्यादा वोट शेयर बढ़ाने पर चर्चा हुई। इसी के साथ राज्यों के अनुसार प्रभार सौंपने पर मंथन हुआ।

4.00 PM

अयोध्या एयरपोर्ट पर हुआ फ्लाइट का ट्रायल

अयोध्या में बन रहे एयरपोर्ट पर फ्लाइट का ट्रायल (Flight trial at Ayodhya airport) हुआ। इसी के चलते आज एयरपोर्ट के रनवे पर एयरक्राफ्ट उतारा गया। आपको बता दें 30 दिसंबर को एयरपोर्ट का लोकार्पण होना है। इससे पहले आज ट्रायल किया गया है।

Advertisment

3.30 PM 

संसद सुरक्षा मामले में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, राहुल गांधी ने कहा- BJP की हवा निकल गई

संसद सुरक्षा (Parliament security) मामले में निलंबित हुए 146 विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ शुक्रवार यानि आज देशभर में विरोध प्रदर्शन (Parliament security protest) हो रहा है।

दिल्ली में आज I.N.D.I.A के नेता जंतर-मंतर (Jantar-Mantra) पर जुटे। सेव डेमोक्रेसी प्रोटेस्ट (Save Democracy Protest) (लोकतंत्र बचाओ प्रदर्शन) के नाम से किए गए प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, शरद पवार समेत विपक्षी पार्टियों के कई नेता मौजूद रहे।

Advertisment

​​​​​​इस अवसर पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि जो लोग खुद के देशभक्त होने का दावा करते हैं, उनकी हवा निकल गई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी-शाह ने संविधान, डेमोक्रेसी को खत्म करने का प्लान बनाया है।

https://twitter.com/ani_digital/status/1738118610487308428

3.10 AM

भोपाल का राजा भोज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को अधिकृत इमिग्रेशन चेक पोस्ट के लिए नामित

केंद्र सरकार ने भोपाल के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Bhopal's Raja Bhoj Airport) को भारत में आने या जाने वाले यात्रियों के लिए आधिकारिक तौर पर इमिग्रेशन चेक पोस्ट (immigration check post) के रूप में नॉमिनेट (Nominated) किया है। सरकार ने इस एयरपोर्ट को प्रवेश या निकास के लिए पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) नियम 1950 के नियम 3 के उप-नियम (बी) के तहत नामित किया है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1738128711256318211

03.30 AM

नहीं रहे मशहूर कवि और चित्रकार इमरोज, 97 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

मशहूर कवि और चित्रकार इमरोज (Famous Poet And Painter Imroz Passes Away) अब इ​स दुनिया में नहीं रहे। 97 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। आपको बता दें इमरोज का मूल नाम इंद्रजीत सिंह है।

03.00 PM 

Jaipur Corona: जयपुर में एक महीने का बच्चा कोरोना से संक्रमित; देशभर में 24 घंटे में 640 नए केस; केरल में सबसे ज्यादा 265 मामले, 1 की मौत

12.20 PM 

MP में बीजेपी की संभाग स्तरीय बैठक के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

MP BJP Officer in-charge for division: मध्यप्रदेश में सीएम मोहन यादव की सर​कार की ओर से बीजेपी के संभाग स्तरीय बैठक के लिए नियुक्ति कर दिए गए हैं। आपको बता दें सीएम मोहन यादव ने बैठक की शुरुआत उज्जैन संभाग से की थी। जिसमें इनकी नियुक्ति हुई है। जिसमें एसीएस मोहम्मद सुलेमान को भोपाल संभाग का प्रभा​री नियुक्त किया गया है। यहां देखें पूरी लिस्ट।

CG मंत्रिमंडल विस्तार: 9 में से 5 विधायक पहली बार बने मंत्री

Chhattisgarh News: छ्त्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में शुक्रवार को कुल 9 विधायकों ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ (Cabinet Expansion) ली। सबसे पहले बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्रीपद की शपथ ली। इसके बाद रामविचार नेताम ने शपथ ली। इस कैबिनेट में एक पद को खाली छोड़ा गया है।

11.55 AM

ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार बस, 3 यात्रियों की मौके पर मौत

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां तेज रफ्तार यात्री बस ट्रक से जा टकराई है। जिसमें बस में सवार 3 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई है। तो वहीं 14 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पूरी घटना पुरुर थाना क्षेत्र के मरकाटोला गांव की बताई जा रही है। सभी घायलों का रेस्क्यू जारी है।

11.45 AM

संसद सुरक्षा चूक मामला, 6 आरोपियों का साइकोलॉजिकल होगा टेस्ट

Parliament Security: संसद सुरक्षा चूक मामले में अब जांच आगे बढ़ी है। जिसके बाद अब छह आरोपियों का साइकोलॉजिकल टेस्ट होगा। आपको बता दें पिछले शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने ललित झा को 7 दिन की रिमांड पर भेजा था। उधर, सभी 6 आरोपियों का मनोवैज्ञानिक टेस्ट होगा।

10.35 AM 

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों होंगे गणतंत्र दिवस के मेहमान, बाइडेन ने जताई थी असमर्थता

Chief Guest Republic Day 2024 : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों (French President Emmanuel Macron) इस बार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हो सकते हैं। समारोह से जुड़े लोगों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। भारत ने इस अवसर पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को आमंत्रित किया था लेकिन उन्होंने जनवरी में नयी दिल्ली की यात्रा करने में असमर्थता जतायी। सूत्रों ने बताया कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है।

10.00 AM

पुंछ में सेना के वाहनों पर हुए आतंकी हमले में 5 जवान शहीद

Terrorist Attack in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को हथियारों से लैस आतंकवादियों द्वारा सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर किए गए हमले में पांच जवान शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जम्मू-कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों-गुलाम नबी आजाद और महबूबा मुफ्ती ने हमले की कड़ी निंदा की है। पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (LET) की शाखा पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने घात लगाकर किए गए इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

8.00 AM

 LPG Cylinder New Rates: क्रिसमस से पहले ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है। पेट्रोलियम कंपनियों ने 22 दिसंबर को कर्मिशल सिलेंडर के 19kg के दामों में 39.50 की कटौती की है। नई दरें आज यानि 22 दिसंबर शुक्रवार से लागू हो जाएंगी। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

7.30 AM

भारत ने दक्षिण-अफ्रीका को तीसरे वनडे में हराकर श्रृंखला जीती

संजू सैमसन के पहले एक दिवसीय शतक और अर्शदीप सिंह के चार विकेट की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को निर्णायक तीसरे मैच में 78 रन से हराकर श्रृंखला 2.1 से अपने नाम की। पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई भारतीय टीम ने आठ विकेट पर 296 रन बनाए। जिसमें सैमसन ने 114 गेंद में 108 रन की पारी खेली। जबकि तिलक वर्मा ने 77 गेंद में 52 रन बनाये जो उनका पहला वनडे अर्धशतक है। दोनों ने चौथे विकेट के लिये 116 रन जोड़े। जवाब में मेजबान टीम 45.5 ओवर में 218 रन पर आउट हो गई। तेज गेंदबाज अर्शदीप ने नौ ओवर में 30 रन देकर चार विकेट लिये जबकि आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर को दो दो विकेट मिले। भारत ने 2018 के बाद दूसरी बार यहां वनडे श्रृंखला जीती है।

lpg new price terrorist attack in jammu kashmir French President Emmanuel Macron big hindi news updates latest news today news in hindi top chhattisgarh hindi news top india hindi news top mp hindi news top news today in hindi आज की बड़ी खबर Parliament Security: 22 december top news in hindi Bhopal's Raja Bhoj Airport nominated for immigration check post BJP Officer in-charge for division chief guest republic day 2024 Famous Poet And Painter Imroz Passes Away Flight trial at Ayodhya airport immigration check post Save Democracy Protest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें