Advertisment

Top Hindi News Today: MP कांग्रेस TI सेल के महासचिव दुष्यंत दुबे ने छोड़ी पार्टी, अयोध्या का आमंत्रण ठुकराने से हैं नाराज

Top Hindi News Today: गुना में बोले सिंधिया, कहा- किधर हैं कलेक्टर,एसपी.. दोनों खड़े रहो मंच पर

author-image
Bansal news
Top Hindi News Today: MP कांग्रेस TI सेल के महासचिव दुष्यंत दुबे ने छोड़ी पार्टी, अयोध्या का आमंत्रण ठुकराने से हैं नाराज

Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए रविवार 21 जनवरी 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।

Advertisment

10.35 AM

पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे।
ayodhya-ram-mandir-live-update
10.00 AM
Ram Mandir LIVE: अनिल अंबानी भी पहुंचे राम मंदिर, अभिषेक और अमिताभ बच्चन से मिले

https://twitter.com/ANI/status/1749294664497377714

10.20 PM 
MP कांग्रेस TI सेल के महासचिव दुष्यंत दुबे ने छोड़ी पार्टी, अयोध्या का आमंत्रण ठुकराने से हैं नाराज
भोपाल। MP Congress News: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का एक और बड़ा झटका लग गया है। बता दें कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आईटी सेल के महासचिव दुष्यंत दुबे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

जानकारी के मुताबिक उन्‍होने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू को उन्‍होंने अपना इस्तीफा भेज दिया है। पत्र में कहा गया है, अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने इनकार दिया है। जिससे मेरा मन दुखी है। इसलिए मैं कांग्रेस के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।

Advertisment

10.10 PM
गुना में बोले सिंधिया, कहा- किधर हैं कलेक्टर,एसपी.. दोनों खड़े रहो मंच पर
गुना। Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्टर और एसपी को लेकर सख्त तेवर दिखाए। उन्‍होंने कहा- किधर है कलेक्टर, किधर है एसपी....दोनों खड़े रहो मंच पर। बात दें कि पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस के बेटे अमनबीर सिंह गुना कलेक्टर है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री  गुना मेंं एक कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1749113052757217673

8.09 MP 
मुरैना में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, 4 लोग घायल
मुरैना।Morena Crime News: जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों फायरिंग हो गई। घटना में 4 लोग घायल हुए हैं। एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हुआ, जिसे ग्वालियर रेफर किया गया है। बाकी 3 लोगों को मुरैना के जिला अस्पताल में भर्ती किया है। संघर्ष रविवार शाम को हुआ। पूरा मामला सुभाष नगर का है। खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है।

6.49 PM 
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए MP-CG में कोऑर्डिनेटर नियुक्‍त
Bharat Jodo Nyaya Yatra Coordinator: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए मध्‍य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कोऑर्डिनेटर नियुक्‍त किए गए है। मध्‍य प्रदेश में प्रदीप नरवल और उषा नायडू को कोऑर्डिनेटर की जिम्‍मेदारी मिली है। वहीं छत्तीसगढ़ में धीरज गुर्जर और उषा नायडू को जिम्‍मेदारी दी गई है।

Advertisment

publive-image
5. 50 PM 
India Open के सात्विक-चिराग फाइनल में हारे, दक्षिण कोरिया की जोड़ी ने जीता खिताब
India Open 2024: एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी आज फाइनल में कैंग मिन हुएक और सियो सेयुंग जेइ की दक्षिण कोरिया की वर्ल्ड चैंपियन जोड़ी से हार गए। इस हार के साथ सात्विक-चिराग दूसरे स्थान पर रहे और उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

5.00 PM 
भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा के दौरान असम में राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की
Bharat Jodo Nyay Yatra: असम के सोनितपुर में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की हो गई। जिसके सिक्योरिटी गार्ड राहुल को बंस के अंदर ले गए।

राहुले कहा कहा- बीजेपी के कार्यकर्ता हमारी बस के सामने आ गए। जब मैं बस से निकला, वो भाग गए। हमारी विचारधारा की लड़ाई है, हम किसी से नहीं डरते हैं। न ही नरेंद्र मोदी से, न असम के मुख्यमंत्री से।

Advertisment

4.30 PM 
वीडी शर्मा को बड़ा बयान, MP में कारसेवकों को अयोध्या की यात्रा कराएगी BJP
भोपाल। MP News: बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष वीडी शर्मा ने बड़ा बयान दिया। उन्‍होंने कहा कि  बीजेपी MP में कारसेवकों को परिवार के साथ अयोध्या की यात्रा कराएगी।

बता दें कि, वीडी शर्मा अयोध्या आंदोलन में विवादित ढांचा गिराने के दौरान घायल हुए कारसेवक अचल सिंह से मुलाकात की करने भोपाल के कोलार पहुंचे थे।

15.25 PM
निर्मला का आरोप, तमिलनाडु में प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण पर रोक, राज्य सरकार ने किया खंडन
Finance Minister Nirmala Sitharaman: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा दावा करते हुए तमिलनाडु सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लाइव प्रसारण देखने पर प्रतिबंध लगा दिया है. भजन पूजन की इजाजत भी नहीं दी है।

https://twitter.com/nsitharaman/status/1748965523746947470

हालांकि तमिलनाडु सरकार में धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग मंत्री शेखर बाबू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दावों का खंडन किया है.

13.22 PM
अफगानिस्तान में क्रैश हुआ विमान भारतीय नहीं! पहले अफगान मीडिया में भारतीय होने का था दावा

— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 21, 2024

Indian Plane Crash: अफगानिस्तान में क्रैश हुआ विमान भारतीय नहीं है। पहले अफगान मीडिया में इसका भारतीय होने का दावा किया था। अब नागर विमान मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि वहां कोई भारतीय उड़ान नहीं जाती है. सूत्रों के मुताबिक, अफगानिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान भारतीय नहीं है. अभी तक इस विमान की पहचान को लेकर भारत सरकार या अफगानिस्तान सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. बदख्शां के सूचना और संस्कृति विभाग के प्रमुख जबीहुल्लाह अमीरी ने कहा कि बदख्शां प्रांत के कुरान-मुंजन और ज़ेबक जिलों के साथ तोपखाना के पहाड़ों में यह यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ. उन्होंने कहा कि जांच के लिए क्षेत्र में एक टीम भेजी गई है. घटना शनिवार 20 जनवरी की रात की बताई जा रही है.

12.50 PM

माॅस्को जा रहे भारतीय प्लेन के अफगानिस्तान में क्रैश होने की खबर!

Indian Plane Crash: मॉस्को जा रहा भारतीय प्लेन रविवार को अफगानिस्तान में क्रैश हो गया। ये अफगानिस्तान के रास्ते रूस जा रहा था। अभी इसकी अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है।

12.30 PM
एम्स दिल्ली में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन बंद नहीं रहेंगी ओपीडी सेवाएं, अस्पताल ने वापस लिया फैसला

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के चलते सफदरजंग और राम मनोहर लोहिया समेत राजधानी में केंद्र द्वारा संचालित चार अस्पतालों को 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे बंद रखने का फैसला किया गया था। दरअसल, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर एम्स सफदरजंग और राम मनोहर लोहिया समेत राजधानी में केंद्र द्वारा संचालित चार अस्पतालों को 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे बंद रखने का फैसला किया गया था। केंद्र के इस फैसले पर विपक्ष ने सवाल उठाए थे।

https://twitter.com/priyankac19/status/1748934461633519744

शिवसेना (उद्धव गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पूछा कि क्या भगवान राम इस बात से सहमत होंगे कि उनके स्वागत के लिए स्वास्थ्य सेवाएं बधित हैं।

https://twitter.com/priyankac19/status/1748935152359850400

11.45 AM
जालंधर में लॉरेंस विश्नोई गैंग के 2 गुर्गों से पुलिस की मुठभेड़, एनकाउंटर में घायल दोनो अपराधियों को अस्पताल में भर्ती कराया
Lawrence Vishnoi Gang: जालंधर में रविवार को सुबह-सुबह लॉरेंस विश्नोई गैंग के दो गुर्गों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. एनकाउंटर में घायल हुए दोनों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. यहां दोनो का इलाज चल रहा है. दोनों बदमाश हत्या, सुपारी किलिंग और ड्रग तस्करी की कई घटनाओं में शामिल थे। पुलिस टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के बाद मौके पर भीड़ लग गईं.

11.30 AM
प्रभू श्रीराम ने वानर सेना के साथ जहां किया था रामसेतु का निर्माण, वहां पीएम मोदी ने की पूजा अर्चना

— ANI (@ANI) January 21, 2024

PM Modi: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिनाडू के रामेश्वर पहुंचे और यहां श्री कोठंडा रामस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इससे पहले पीएम मोदी ने धनुषकोडी में अरिचल मुनाई बिंदु का दौरा किया। अरिचल मुनाई के समुद्र तट पर उन्होंने पूजा-अनुष्ठान किया और भगवान राम के निशानों पर पूजा की। बता दें कि राम सेतु का निर्माण प्रभू श्रीराम ने वानर सेना के साथ अरिचल मुनाई से ही शुरु किया था।

11.05 AM
प्राण-प्रतिष्ठा से पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत की अपील, पक्ष-विपक्ष को लेकर अकारण खड़े विवाद को खत्म कर देना चाहिए
RSS Mohan Bhagwat: अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत का एक लेख सामने आया है. जिसमें उन्होंने अपील की है कि धार्मिक दृष्टि से श्रीराम बहुसंख्यक समाज के आराध्य देव हैं और श्री रामचन्द्र का जीवन आज भी संपूर्ण समाज द्वारा स्वीकृत आचरण का आदर्श है. इसलिए अब अकारण विवाद को लेकर जो पक्ष विपक्ष खड़ा हुआ है, उसे खत्म कर देना चाहिए. इस बीच में उत्पन्न हुई कड़वाहट भी समाप्त होनी चाहिए. समाज के प्रबुद्ध लोगों को यह अवश्य देखना चाहिए कि विवाद पूर्णतः समाप्त हो जाये. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अपने लेख में लिखा कि अयोध्या का अर्थ है जहाँ युद्ध न हो, संघर्ष से मुक्त स्थान’ वह नगर ऐसा है. संपूर्ण देश में इस इस निमित्त मन में अयोध्या का पुनर्निर्माण आज की आवश्यकता है और हम सभी का कर्तव्य भी है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने लिखा कि हम सभी ने 22 जनवरी के भक्तिमय उत्सव में मंदिर के पुनर्निर्माण के साथ साथ भारत और इससे पूरे विश्व के पुनर्निर्माण को पूर्तता में लाने का संकल्प लिया है. इस भावना को अंतर्मन में स्थापित करते हुए अग्रसर हों...जय सिया राम.

10.40 AM
सीजी में आज नए विधायकों की पाठशाला में अमित शाह देंगे टिप्स, वामपंथी उग्रवाद को लेकर बैठक भी लेंगे
CG Amit Shah: छत्तीसगढ़ में आज रविवार को प्रबोधन कार्यक्रम में नए विधायकों को संसदीय कार्यों से रूबरू कराने केंद्रीय गृह मंत्री शाह रायपुर पहुंच रहे हैं। वे यहां दोपहर 2 बजे पहुंचेंगे और प्रबोधन कार्यक्रम में नए विधायकों को टिप्स देंगे। अमित शाह वरिष्ठ नेताओं से विधानसभा में ही मुलाकात करेंगे. इसके बाद समिति कक्ष में वामपंथी उग्रवाद को लेकर बैठक करेंगे. इस बैठक में गृह विभाग के आलाधिकारी मौजूद रहेंगे.

8.45 AM
रायपुर-दुर्ग सहित कई जिलों में सुबह झमाझम बारिश, छाया घना कोहरा, 5 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में रविवार सुबह रायपुर, दुर्ग सहित कई जिलों में करीब एक घंटे झमाझम बारिश हुई है। इसके बाद आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और ठंड बढ़ गई है। सुबह से ही कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। मौमस विभाग के अनुसार राजनांदगांव, बलौदाबाजार और जांजगीर जिले में भी आज हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, अभी सरगुजा संभाग में ठंड और बढ़ सकती है। अगले 24 घंटे में पारा 2 से 3 डिग्री और नीचे जा सकता है। छत्तीसगढ़ में 5 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।

8.15 AM
अनूपपुर जिला के चचाई में SECL और MPPGCL मिलकर बनाएंगे 660 मेगावाट का पॉवर प्लांट, हो चुका है MOU, निवेश को मिली मंजूरी 
MP Thermal Power Plant: केंद्र सरकार ने कोल इंडिया के 2 थर्मल पावर प्लांट में निवेश को मंजूरी दे दी है, जिसमें से एक छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित अनूपपुर जिला के चचाई में बनेगा जो 660 मेगावाट का होगा और दूसरा ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में बनेगा जो 1600 मेगावाट का होगा। बता दें, कि चचाई के अमरकंटक पावर स्टेशन परिसर में बनने वाले 660 मेगावाट के सुपर क्रिटिकल पॉवर प्लांट के लिए SECL और MP पॉवर जनरेशन कम्पनी के बीच 2022 में MOU हुआ था। केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से इसकी स्थापना के लिए विभिन्न वैधानिक अनुमति मिल चुकी है। एमपी सरकार ने चचाई में बनाए गए पावर प्लांट की 30 और 120 मेगावाट की जो यूनिट उम्र पूरी करने के बाद रिटायर कर दी गई। उसी के स्थान पर अब कंपनी एसईसीएल के साथ 660 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल टेक्नोलॉजी की यूनिट लगाएगी।

7.45 AM
छह शहरों में सीवियर और चार जिलों में कोल्ड डे, राजधानी भोपाल में सुबह से छाया घना कोहरा
MP Weather Update: प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरु हो चुका है। राजधानी भोपाल में सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। शनिवार को प्रदेश में खजुराहो, नौगांव, सतना, जबलपुर, दमोह और उमरिया में सीवियर कोल्ड डे रहा। वहीं ग्वालियर, सागर, रीवा और सिधी में कोल्ड डे रहा। राजधानी भोपाल की बात करें तो रात का तापमान 9 डिग्री पर पहुंच गया, जबकि दिन का तापमान 21.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। 16 दिनों बाद भोपाल में दिन का तापमान 22 डिग्री से नीचे पहुंचा है। रविवार सुबह से ही शहर के बाहरी इलाके जैसे रायसेन रोड, सीहोर रोड, नर्मदापुरम रोड और भोजपुर रोड पर घना कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर के बीच है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी तीन दिन और पारा गिरेगा।

PM Modi bansal news in hindi Finance Minister Nirmala Sitharaman RSS Mohan Bhagwat top hindi news today aaj ki badi khabar 21 january big hindi news CG AMIT SHAH indian plane crash lawrence vishnoi gang top news of mp chhattisgarh and india in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें