Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम पर पढ़िए गुरुवार 21 दिसंबर, 2023 की हर बड़ी खबरें। आप मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय सहित सभी प्रकार की ‘पूरे दिन की बड़ी खबरें एक साथ, एक ही जगह पर’…, तो पढ़िए बंसल न्यूज की एक्सक्लूसिव पेशकश “आज की बड़ी खबरें” (Top News Today) और रखिए खुद अपडेट और रहिए सबसे आगे…’
छत्तीसगढ़ में साय मंत्रिमंडल का विस्तार कल, सभी 11 मंत्री लेंगे शपथ
रायपुर। छत्तीसगढ़ में साय मंत्रिमंडल का विस्तार कल यानी शुक्रवार सुबह 11 बजे होगा। इस दौरान सभी 11 मंत्री शपथ लेंगे। राजभवन में ही शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।
बता दें कि सीएम विष्णु देव साय का कल शुक्रवार को दिल्ली जाने की संभावना थी, लेकिन उनका कार्यक्रम टल गया। इसके बाद मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें जेत हो गई।
08.40 PM
कमिश्नर टाउन कंट्री प्लानिंग से हटाए गए मुकेश चंद्र गुप्ता, श्रीकांत बनोठ को अतिरिक्त प्रभार
भोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों की नियुक्तियां नए सिरे से शुरू कर दी है। इसी कड़ी में मोहन सरकार ने मुकेश चंद्र गुप्ता को कमिश्नर टाउन कंट्री प्लानिंग से हटाकर मध्य प्रदेश शासन, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का प्रमुख सचिव बना दिया है।
मुकेश चंद्र गुप्ता की जगह लेबर कमिश्नर श्रीकांत बनोठ को अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है। इसी के साथ नीरज कुमार वशिष्ठ को मंत्रालय में उपसचिव नियुक्त किया गया है।
7.40 PM
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बड़ा आतंकी हमला, सेना के 3 जवान शहीद, तीन घायल
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना के जवानों पर आतंकियों ने हमला कर दिया। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। इस दौरान सेना के 3 जवान शहीद हो गए। वहीं तीन जवान घायल हैं।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बड़ा आतंकी हमला
सेना के 3 जवान शहीद, तीन घायल
.#JammuAndKashmir #Terroristattack pic.twitter.com/3wVwFZXcmC— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 21, 2023
बता दें कि 20 दिसंबर की रात में सेना ने राजौरी के थानामंडी में सर्च ऑपरेशन चलाया था। गुरूवार 21 दिसंबर को आतंकियों ने जवानों पर अचानक हमला कर दिया। जिसके बाद सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की।
5.25 PM
रेसलर साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का किया ऐलान
रेसलर साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि WFI के नए अध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण के पार्टनर हैं। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) का चुनाव संपन्न होने के बाद महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि मैं कुश्ती से संन्यास ले रही हूं।
5.00 PM
बृजभूषण के करीबी संजय सिंह बने WFI के नए अध्यक्ष
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी सहयोगी संजय सिंह को डब्ल्यूएफआई का नया अध्यक्ष चुना गया है। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद गुरुवार को चुनाव हुआ और इस में संजय के पैनल के सदस्यों ने अधिकतर पदों पर जीत हासिल की।
4.20 PM
ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट मामला: पक्षकारों को उपलब्ध कराने तीन जनवरी को होगी सुनवाई
वाराणसी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी परिसर के सर्वेक्षण की सील बंद रिपोर्ट का लिफाफा खोलने और पक्षकारों को सर्वेक्षण रिपोर्ट उपलब्ध कराने पर सुनवाई करने के लिए आगामी तीन जनवरी की तारीख तय की है।
हिंदू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन यादव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार 22 दिसंबर को बार काउंसिल के चुनाव को देखते हुए अधिवक्ताओं ने आज कार्य से विरत रहने का फैसला लिया था। जिला न्यायाधीश ए.के. विश्वेश ने सुनवाई के लिए तीन जनवरी की तारीख तय की है।
03.40 PM
किरण देव सिंह बने छत्तीासगढ़ बीजेपी के नए अध्यक्ष
किरण सिंह देव को छत्तीसगढ बीजेपी का नए प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। किरण देव जगदलपुर से बीजेपी विधायक हैं। बता दें कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किरण देव को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त। देव संगठन के कई पदों पर काम कर चुके हैं। इस संबंध में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने आदेश जारी किया है।
2.30 PM
दिल्ली पुलिस नहीं अब CISF के जिम्मे संसद की सुरक्षा
Parliament Security: बीते दिन संसद सुरक्षा में हुई बड़ी चूक के बाद अब गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके अनुसार अब संसद की सुरक्षा दिल्ली पुलिस नहीं, बल्कि CISF करेगी। यानि अब संसद के चप्पे-चप्पे पर CISF की नजर रहेगी। आपको बता दें बीते दिनों से संसद की सुरक्षा Parliament Security में संसद में भी काफी हंगामा चल रहा है। इस मामले में अभी तक 143 सांसद सस्पेंड हो चुके हैं।
2.00 PM
संसद से विजय चौक तक पैदल मार्च
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री के मामले पर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी विपक्ष को घेर रही है। इसी के चलते संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान आज 21 दिसंबर को विपक्ष के सांसदों ने पुरानी संसद से विजय चौक तक पैदल मार्च निकाला। इस दौरान खड़गे ने कहा कि सरकार संसद सुरक्षा चूक पर जवाब दे। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि संसद से विपक्ष के सांसदों का निलंबन ठीक नहीं है। तो वहीं उन्होंने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कांग्रेस ने कल 22 दिसंबर को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने की बात कही है।
01.30 PM
दिल्ली के कनॉट प्लेस के गोपालदास भवन में आग
दिल्ली के कनॉट प्लेस ( Delhi Connaught Place Fire) में गोपाल दास बिल्डिंग में आज सुबह 7 बजे आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। जिन्होंने करीब 30 मिनट बाद आग पर काबू पा लिया। जानकारी के अनुसार आग बिल्डिंग के 16वें फ्लोर पर लगी है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
11.51 AM
डाउन हुआ एक्स, यूजर्स परेशान, न पोस्ट कर पा रहे न पढ़ पा रहे
Social Media Platform X-down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स आज सुबह 11 बजे से डाउन चल रहा है। जिसके चलते यूजर्स इस पर न पोस्ट कर पा रहे हैं। न ही मैसेज पढ़ पा रहे हैं। भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स को गुरुवार सुबह करीब 11 बजे से X को एक्सेस करने में समस्या हो रही है।
11.00 AM
संसद सुरक्षा मामले में आरोपियों की कोर्ट में पेशी आज
बीते दिन लोकसभा संसद में दर्शक दीर्घा से कूदने वाले आरोपियों की आज कोर्ट में पेशी होनी है। आपको बता दें इस मामले में मुख्य आरोपी ने सरेंडर कर दिया था। इस मामले में संसद में भी जमकर हंगामा हुआ। जिसके बाद अब तक 143 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है।
9.00 AM
महाराष्ट्र से इंदौर आ रही बस खंडवा में ट्रक से टकराई; 1 यात्री की मौत, 8 घायल
Indor Bus Accident: मध्यप्रदेश में बस हादसा हुआ। जहां महाराष्ट्र से इंदौर आ रही बस खंडवा में ट्रक से टकराई गई है। जिसमें 1 यात्री की मौत हो गई है। तो वहीं 8 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घटना इंदौर—इच्छापुर हाइवे पर देशगांव के पास तोरणी फाटा की बताई जा रही है। घायलों को खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोविड-19 के नए वैरिएंट JN.1 ने मचाया देश में हड़कंप, तीन राज्यों में फैला; अब तक 21 केस मिले
New variant of Covid-19 JN.1: कोविड-19 के नए वैरिएंट JN.1 (New variant of Covid-19 JN.1) ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है। कोरोना का नया सब-वैरिएंट दुनिया के 40 देशों में फैल चुका है। भारत में अब तक इसके 21 केस आ चुके हैं। कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 के नए मामले तीन राज्यों से आए हैं। इनमें गोवा, केरल और महाराष्ट्र शामिल हैं। इसमें गोवा में 19 तो केरल और महाराष्ट्र में 1-1 मामला आया है।
8.10 AM
दिल्ली शराब नीति घोटाला केस: जेल में बंद AAP सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका पर फैसला आज
4 अक्टूबर से दिल्ली शराब नीति घोटाला केस में जेल में बंद AAP सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका पर आज फैसला आना है। आपको बता दें इससे पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में 12 दिसंबर को सुनवाई हुई थी। लेकिन तब कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 21 दिसंबर यानि आज के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया था।
8.00 AM
शराब नीति केस में ईडी ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए भेजा समन
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल विपश्यना के लिए रवाना होने के बीच ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति केस में पूछताछ के लिए ईडी ने समन भेजा है। दिल्ली के सीएम पहले से तय विपश्यना कार्यक्रम में 30 दिसंबर तक मौजूद रहेंगे और वह ईडी के सामने पेश नहीं हो सकेंगे। यह लगातार दूसरी बार है जब ईडी के समन पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूछताछ में शामिल नहीं होंगे।