Advertisment

Top Hindi News Today: MP सरकार ने असीम श्रीवास्तव को बनाया वन बल प्रमुख, रायपुर में 30 जनवरी को नॉनवेज और शराब की दुकानें रहेंगी बंद, आदेश जारी

Top Hindi News Today: MP सरकार ने असीम श्रीवास्तव को बनाया वन बल प्रमुख, हेमंत सोरेन हो सकते हैं गिरफ्तार, दिल्ली में झारखंड CM से पूछताछ के लिए पुलिस लेकर पहुंची ED, 'जब रावण का भाई विभीषण राम जी की शरण में आ सकता है, तो नीतीश के आने में क्या गलत है': स्वामी रामभद्राचार्य

author-image
Preeti Dwivedi
Top Hindi News Today: MP सरकार ने असीम श्रीवास्तव को बनाया वन बल प्रमुख, रायपुर में 30 जनवरी को नॉनवेज और शराब की दुकानें रहेंगी बंद, आदेश जारी

Top Hindi News Today:  बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए सोमवार 29 जनवरी 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।

Advertisment

8.50 PM

MP सरकार ने असीम श्रीवास्तव को बनाया वन बल प्रमुख 

भोपाल। मध्‍य प्रदेश में अधिकारियों ट्रांसफर का दौर जारी है। इसी कड़ी में सरकार ने सीनियर IFS असीम श्रीवास्तव को राज्य का वन बल प्रमुख बनाया है। असीम श्रीवास्तव अभी पीसीसीएफ ( वाइल्ड लाइफ) के पद पर पदस्थ  हैं।

[caption id="attachment_297207" align="alignnone" width="393"]publive-imageअसीम श्रीवास्तव[/caption]

आदेश की कॉपी- 

publive-image

8.20 PM

रायपुर में 30 जनवरी को नॉनवेज और शराब की दुकानें रहेंगी बंद, आदेश जारी

रायपुर। Raipur News: राजधानी में कल यानी 30 जनवरी को नॉनवेज और शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इस संबंध में नगरिया प्रशासन एवं विकास विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। राजधानी में मांस की दुकानें खुले होने कड़ी कार्रवाई की होगी।

Advertisment

गौरतलब है कि, 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि और शहीद दिवस मनाया जाता है।

4:05 PM

   राज्यसभा की 56 सीट के लिए 27 फरवरी को चुनाव

दिल्ली। राज्यसभा में 15 राज्यों की 56 सीट के लिए दो सालों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होगा। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी। आयोग ने बताया कि 2 अप्रैल को 50 सदस्य का कार्यकाल पूरा हो रहा है। जबकि 6 सदस्यों का कार्यकाल तीन अप्रैल को पूरा होगा। जिन राज्यों से सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो  रहा है उनमें  आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और राजस्थान के सदस्य शामिल हैं।

12.45 PM

   हेमंत सोरेन हो सकते हैं गिरफ्तार, दिल्ली में झारखंड CM से पूछताछ के लिए पुलिस लेकर पहुंची ED

Advertisment

Hemant Soren: ED ने सोमवार सुबह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास और झारखंड भवन में दस्तक दी. सोरेन फिलहाल दिल्ली में ही हैं. वह 27 जनवरी की शाम करीब आठ बजे चार्टर्ड प्लेन से रांची से दिल्ली गए थे. खबर है कि उन्होंने वहां ईडी की कार्रवाई को लेकर अपने वकीलों और विधि- विशेषज्ञों से कानूनी परामर्श किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी की टीम के साथ दिल्ली पुलिस भी है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि सोरेने की गिरफ्तारी भी हो सकती है.

12.35 PM

   'जब रावण का भाई विभीषण राम जी की शरण में आ सकता है, तो नीतीश के आने में क्या गलत है': स्वामी रामभद्राचार्य

Bihar Politics: यूपी के हाथरस में पहुंचे रामभद्राचार्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'NDA में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार के बिहार के सीएम पद की शपथ लेने पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा, 'जो कुछ भी हो रहा है अच्छा है. राजनीति में ये सब होता रहता है. नीतीश कुमार को वहां सम्मान नहीं मिल रहा था और वो तो हैं ही पलटूराम अब वह सही-सही राम जी के चरणों में पलट गए.

Advertisment

11.30 AM

   लालू यादव से ED की पूछताछ शुरू

Land for Job Scam: जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में आज आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से ईडी की पूछताछ हो रही है. बेटी मीसा भारती के साथ लालू अपने पटना आवास से ईडी कार्यालय गए हैं. उधर दफ्तर के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ नजर आ रही है.

https://twitter.com/ANI/status/1751844173882540300

11.20 AM

   कर्नाटक में 108 फीट ऊंचा हनुमान ध्वज हटाने पर विवाद

Karnatak News: कर्नाटक के मांड्या के केरागोडु गांव में रविवार (28 जनवरी) को पुलिस अधिकारियों ने 108 फीट ऊंचे हनुमान ध्वज को हटा दिया। इसके बाद यहां विवाद हो गया। दरअसल, पिछले हफ्ते ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत से परमिशन लेकर यह हनुमान ध्वज फहराया था। बाद में इसके खिलाफ शिकायतें दर्ज की गई और प्रशासन ने पुलिस को ध्वज निकालने का आदेश दिया।

8.20 AM

   CAA को लेकर केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर का दावा; एक हफ्ते में देश में लागू होगा कानून 

CAA News: केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने नागरिक संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि सीएए एक हफ्ते के अंदर देश में लागू कर दिया जाएगा. शांतनु ठाकुर ने पश्चिम बंगाल में साउथ 24 परगना के काकद्वीप में एक कार्यक्रम में कहा कि, मैं मंच से ये गारंटी दे रहा हूं कि अगले 7 दिनों में सिर्फ बंगाल ही नहीं बल्कि पूरे देश में इस कानून को लागू कर दिया जाएगा.

8.15 AM

   मुनव्वर फारुकी ने जीता बिग बॉस 17 का खिताब 

Big Boss 2024 Winner: मुनव्वर फारुकी ने रविवार की रात बिग बॉस 17 का खिताब जीत लिया है. अभिषेक कुमार रनरअप रहे. जीतने पर मुनव्वर को इनाम में 50 लाख रुपए, गाड़ी और बिग बॉस की ट्रॉफी मिली है. शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की दौड़ में अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी शामिल थे,  लेकिन एक-एक करके अरुण, अंकिता लोखंडे जीत की रेस से बाहर हो गए. वहीं मन्नारा चोपड़ा टॉप 3 में पहुंच गई. हालांकि फिर उन्हें शो से एविक्ट कर दिया गया. जिसके बाद टॉप 2 में अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारूकी पहुंचे,  जिनका हाथ पकड़कर सलमान खान ने मुनव्वर फारूकी को विनर घोषित किया.

8.00 AM

   परीक्षा पे चर्चा आज,  छात्रों को गुरुमंत्र देंगे PM मोदी

आज परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों को गुरुमंत्र देंगे. पीएम मोदी 7वीं बार परीक्षा पे चर्चा करेंगे. इसमें वे छात्रों को तनाव कम करने के टिप्स देंगे. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा. प्रगति मैदान के भारत मंडपम में होने वाले इस कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों से वे संवाद करेंगे.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें