Advertisment

Top Hindi News Today: बिल बकाया होने पर भी शव देने से मना नहीं कर सकते अस्पताल, सीएम मोहन यादव का बड़ा आदेश

Top Hindi News Today: बिल बकाया होने पर भी शव देने से मना नहीं कर सकते अस्पताल, सीएम मोहन यादव का बड़ा आदेश

author-image
Rahul Sharma
Top Hindi News Today: बिल बकाया होने पर भी शव देने से मना नहीं कर सकते अस्पताल, सीएम मोहन यादव का बड़ा आदेश

Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए  शनिवार 2 मार्च 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।

Advertisment

11. 30 PM 

BIG News MP: बिल बकाया होने पर भी शव देने से मना नहीं कर सकते अस्पताल, सीएम मोहन यादव का बड़ा आदेश

MP में नई गाइडलाइन, शव देने से मना नहीं कर सकेंगे निजी अस्पताल, अगर बिल बकाया, तब भी नि:शुल्क वाहन से पहुंचानी होगी डेड बॉडी, ये बाते भी रखना होगी ध्यान, पढ़े खबर

6.45 PM

   MP में विदिशा से शिवराज और गुना से सिंधिया लड़ेंगे चुनाव

BJP Loksabha Candidates List: बीजेपी ने केंद्रीय बीजेपी संगठन ने एमपी की 29 लोकसभा सीटों को लेकर पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में 24 उम्‍मीदवारों के नाम की घोषणा की है। पहली सूची में विदिशा से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और गुना से ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को बीजेपी ने उम्‍मीदवार बनाया है।

Advertisment

6.30 PM

   पहली सूची में 195 उम्‍मीदवारों के नाम, 28 महिला लोकसभा उम्‍मीदवार

BJP Loksabha Candidates List: आज दिल्‍ली में केंद्रीय बीजेपी संगठन ने पहली लोकसभा चुनाव उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट जारी की है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से वाराणसी से लोकसभा उम्‍मीदवार होंगे। देश की सभी राज्‍यों में बीजेपी ने ली सूची में 195 नामों की सूची जारी की है। इसमें 28 महिला उम्‍मीदवारों को मौका दिया गया है।

5.00 PM

   STF ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

UP Police Paper Leak: उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में एसटीएफ ने दो आरोपियों को विभूति खंड इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपी उस गिरोह के सदस्य हैं, जो 17 और 18 फरवरी 2024 को उत्‍तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में शामिल थे।

4.30 PM

   MP में भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा

Bharat Jodo Nyay Yatra: भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा की राजस्‍थान के धौलपुर से मुरैना जिले में एंट्री हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्‍याय यात्रा का फ्लैग राजस्‍थान के कांग्रेस अध्‍यक्ष ने एमपी कांग्रेस के अध्‍यक्ष जीतू पटवारी को सौंपा है। यात्रा में पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह समेत अन्‍य नेता मौजूद हैं। राहुल गांधी ने मुरैना में डॉ. भीमराव अंबेडकर स्‍टेडियम में जनसभा को संबोतिध किया।

Advertisment

4.00 PM

   गौतम गंभीर के बाद अब जयंत सिन्हा ने भी लिया राजनीति से सन्यास

Goodbye to Politics: पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सक्रिय राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा की है. वहीं झारखंड के हजारीबाग से बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने भी सन्यास लेने की घोषणा की है. जयंत सिन्हा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसकी जानकारी दी है.

3.30 PM

   भारत लाया गया PFI का मोस्ट वांटेड आतंकी गौस नयासी

Most Wanted Terrorist : मोस्ट वांटेड आंतकवादी मोहम्मद गौस नयासी को भारत लाया गया है. आतंकी नयासी को साउथ अफ्रीका से डिपोर्ट करवाकर भारत लाया गया है. बता दें कि साल 2016 में बेंगलुरु में आरएसएस नेता की हत्या हुई थी, जिसके बाद से 5 लाख का इनामी आंतकवादी मोहम्मद गौस नयासी फरार चल रहा था.

3.00 PM

   दिव्यांग वोटर्स घर से डाल सकेंगे वोट 

Loksabha Election Preparation: भारत में कुछ महीनों के बाद लोकसभा चुनाव होने हैं, इसके लेकर चुनाव आयोग पूरी तरह से जुट गया है और तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त अपनी टीम के साथ उत्तर प्रदेश में हैं. राजधानी लखनऊ में उन्होंने आयोग की तैयारियों पर बात की. 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांग मतदाता घर से वोट दे सकेंगे.

Advertisment

2.30 PM

   मोदी बोले-संदेशखाली की बहनों की TMC सरकार ने नहीं सुनी

PM in Bengal : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के दो दिन के दौरे के दूसरे दिन नदिया जिले के कृष्णानगर में 15 हजार करोड़ की रेल, बिजली और सड़क क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया। PM ने पहले दिन हुगली के आरामबाग में जनसभा को संबोधित किया और फिर राजभवन में ममता बनर्जी से मुलाकात की।

2.00 PM

  तंबाकू कारोबारी के घर IT की रेड, 3-4 करोड़ की घड़ियां

IT Raid in Kanpur: कानपुर के में बंसीधर टोेबैको प्राइवेट लिमिटेड के पांच राज्यों के ठिकानों पर गुरुवार को आईटी की रेड पड़ी। तीन दिन से जारी इस रेड में टीम को 3 से 4 करोड़ की घड़ियां और करीब 60 करोड़ लग्जरी कारें बरामत की गई हैं। आपको बता दें टैक्स और जीएसटी चोरी के मामले में ये रेड डाली गई है।

13:00 PM
Himachal Pradesh News: मनाली-सोलंग नाला मार्ग पर हुआ भारी हिमस्खलन, बर्फ में दबी पांच गाड़ियां - Heavy avalanche on Manali Solang drain road in himachal pradesh

   हिमाचल प्रदेश के सोलंग में एवलांच 

Himachal Prdesh Avalaunch: हिमाचल प्रदेश के सोलंग मेंशानिवार को एवलांच (हिमस्खलन) की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक सोलंग में नेहरू कुंड के पास एवलांच के कारण कई गाड़ियाँ पलट गयीं हैं.

12:30 PM

   मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ी

मनी लांड्रीग मामले में मनीष सिसोदिया की न्याययिक हिरासत बढ़ गई है. राऊज कोर्ट ने आगामी 7 मार्च तक मार्च मनीष सिसोदिया की न्याययिक हिरासत बढ़ा दी गई है.

12:00 PM

   संदेशखाली पर बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

PM Modi Bengal Visit: हुगली के आरामबाग में मोदी ने शुक्रवार को सन्देशखाली मुद्दे पर कहा कि , TMC की सरकार जनता के हित में नहीं है. बंगाल में आरोपी तय करता है की उसे कब गिरफ्तार होना है. उन्हें कब सरेंडर करना है. राज्य सरकार नहीं चाहती ही कि संदेशखाली का गुनहगार कभी गिरफ्तार हो".

11:30 AM

    सामने आया रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के आरोपी का सीसीटीवी फुटेज

Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast Updates| SiddIaramaiyah DK Shivkumar BJP Congress | बेंगलुरु ब्लास्ट के आरोपी का चेहरा सामने आया: CCTV में तस्वीर क्लियर नहीं, AI की मदद ली जाएगी; IED ...
Rameshwaram Cafe Blast: शुक्रवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रामेश्वरम कैफे (Rameshwaram Cafe) में जोरदार धमाका हुआ है. इस ब्लास्ट  में करीब 9 लोग घायल हुए हैं. इस मामले में अब ब्लास्ट के आरोपी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में संदिग्ध युवक अपने साथ एक बैग रखा हुआ है. बताया जा रहा है कि इसी बैग में ब्लास्ट के लिए डिवाइस रखा गया था. पुलिस ने घटना के बाद फरार आरोपी की तलाशी के लिए 7-8 टीमों का गठन किया है.

11:00 AM

   दुमका में स्पेनिश महिला के साथ गैंगरेप, जांच में जुटी पुलिस

Big breaking : Rape with foreign women in Dumka, दुमका में विदेशी महिला के साथ गैंग रेप की खबर , अबतक 3 के गिरफ्तारी की सूचना , घटना के बाद पुलिस प्रशासन रेस | THENEWSPOST.in
Jharkhand GangRape News: झारखंड के दुमका के हंसडीहा में स्पेन की एक महिला से शुक्रवार देर रात गैंगरेप किया गया. राज्य पुलिस मुख्यालय के एक आला अफसर ने यह जानकारी दी.

पुलिस का कहना है कि पीड़ित महिला की शिकायत पर शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच चल रही है.

10.30 AM

   गौतम गंभीर ले रहे राजनीति से सन्यास!

Cricketer Gautam Gambhir: क्रिकेटर और ईस्ट दिल्ली से बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर अब राजनीति से विदा ले रहे हैं। उन्होंने अभी-अभी सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट की है। जिसमें गौतम गंभीर ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अपील की है कि वे उन्हें सियासी दायित्व से मुक्त कर दें। इसका कारण उन्होंने क्रिकेट पर फोकस करना बताया है। गंभीर अभी फ्रेंचाईजी कोच और कमेंटेटर हैं। साथ ही आईपीएल मैच भी खेलते हैं।

10.00 AM

   प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल में करेंगे 15,000 करोड़ रूपए की परियोजनाओं का उद्घाटन

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल में 15,000 करोड़ रूपए की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। मोदी शुक्रवार से राज्य की दो दिन की यात्रा पर हैं। वह सुबह करीब 10.30 बजे नादिया जिले के कृष्णानगर जाएंगे और परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

9.00 AM

   छत्तीसगढ़ में संविदा कर्मचारियों की छुट्टियां घटी, विरोध तेज

CG Samvida Karmi Chutti: छत्तीसगढ़ में संविदा कर्मचारियों की छुट्टियां घटा दी गई हैं। जिसके बाद इसे लेकर प्रदेश में विरोध तेज हो गया है। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। जिसके अनुसार 30 दिनों के आकस्मिक अवकाश के स्थान पर अब मिलेगा 18 दिनों का अवकाश ही मिलेगा। यानी इन छुट्टियों में 12 दिन की कटौती कर दी गई है। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील अनियमित कर्मचारी फेडरेशन व संविदा कर्मचारी महा संघ ने इसे लेकर नाराजगी भी जताई है।

8.20 AM

   छत्तीसगढ़ में 10वीं की परीक्षाएं आज से शुरू

CG 10th Board Exam: छत्तीसगढ़ में आज से कक्षा 10वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही है। आज पहले दिन हिंदी का पेपर है। परीक्षा का समय सुबह 9 से 12 बजे तक है। इस बार दसवी के एग्जाम में 3 लाख 42 हजार 512 बच्चे शामिल होंगे। इसके लिए प्रदेश में 2 हजार 475 सेंटर बनाए गए हैं। ये परीक्षाएं 21 मार्च तक चलेंगीं। 1 मार्च से कक्षा 12 वीं की परीक्षाएं शुरु हुई थी।

7.45 AM

   राहुल गांधी की न्याय यात्रा आज MP में करेगी प्रवेश

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी। यात्रा में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सहित कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद रहेंगे। यात्रा आज 2 मार्च को धौलपुर (राजस्थान) सीमा से दोपहर 1.30 बजे मध्यप्रदेश के मुरैना में प्रवेश करेगी। दोपहर 2.30 बजे अंडर ब्रिज के पास मुरैना में रोड शो होगा। शाम 5 बजे ग्वालियर शहर में चार शहर नाका से हजीरा चौक तक रोड शो होगा। यहां राहुल गांधी लोगों को संबोधित भी करेंगे। यात्रा का रात्रि विश्राम गोल्डन लोटस गार्डन में होगा।

7.30 AM

   85 साल से अधिक उम्र के लोगों को ही मिलेगी डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा

Election Voting Norms: केंद्र सरकार ने 85 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा देने के लिए शुक्रवार को चुनावी नियमों में संशोधन किया। अभी तक 80 वर्ष से अधिक आयु वाले लोग इस सुविधा के पात्र थे। यह संशोधन लोकसभा और चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा होने से कुछ दिन पहले किया गया है।

7.00 AM

   MP में राजधानी भोपाल सहित कई इलाकों में बारिश

mp weather update: मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित कई इलाकों में बारिश हुई है। भोपाल में शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात 2.30 बजे से आज सुबह 6 बजे तक रूक-रूककर बारिश होती रही। प्रदेश के कई जिलों में भी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन प्रदेश में ओला-बारिश की संभावना जताई है।

bansal news in hindi aaj ki badi khabar top news of mp chhattisgarh and india in hindi 2 march big hindi news Goodbye to Politics most wanted terrorist
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें