Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए रविवार 18 फरवरी 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
7 : 44 PM
महासमुंद में 1 करोड़ का गांजा पकड़ा, 3 आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद। जिला कोतवाली पुलिस और सिंघोड़ा पुलिस ने अवैध रूप से गांजा तस्करी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 2 क्विंटल 15 किलो गांजा जब्त किया गया है। जब्त गांजे की कीमत 1 करोड़ 7 लाख 45 हजार बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार पहले मामले में महासमुंद के कोतवाली पुलिस ने 165 किलो गांजा के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों का नाम तुषार हरीश पंचारिया और पवन बाबूलाल पांडेय है। दोनों आरोपी अमरावती महाराष्ट्र के निवासी है।
वहीं दूसरे मामले में महासमुंद के सिंघोड़ा पुलिस ने रेहटीखोल चेक पोस्ट के पास 50किलो गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम वीरेंद्र सिंह है, वह रोहतक हरियाणा का निवासी है।
6 : 00 PM
बीजापुर में सीआपीएफ कमांडर शहीद
बीजापुर। जिले के कुटरू थाने में तैनात सीआपीएफ कमांडर की नक्सलियों ने हत्या कर दी। वे अपनी टीम के साथ बाजार की ओर ड्यूटी पर निकले थे। तभी ये वारदात हुई। हमले के बाद नक्सली फरार हो गए। पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले नक्सलियों की तलाश में जुटी है।
बताया गया कि कमांडर तिजाउ राम भुआर्य के नेतृत्व जावनों के साथ निकले थे। बाजार में नक्सलियों ने कमाडंर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इसके बाद वे शहीद हो गए। शहीद जवान दरभा के 4TH बटालियन में पदस्थ थे।
5 : 22 PM
संत आचार्य विद्यासागर की समाधि लेने पर मप्र में शोक घोषित
जैन संत आचार्य विद्यासागर जी महाराज के निधन पर राज्य सरकार ने आधे दिन का राजकीय शोक घोषित किया, इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज झुका रहेगा, शासकीय कार्यक्रम नहीं होंगे।
15 : 30 PM
जून 2024 तक जेपी नड्डा ही बने रहेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
BJP President JP Nadda: जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाया गया है। जून 2024 तक नड्डा बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे। संसदीय बोर्ड के फैसले पर मुहर लग गई है। जेपी नड्डा के कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव मंजूर हुआ है। लोकसभा चुनाव तक बीजेपी की कमान नड्डा के हाथों में ही रहेगी।
15 : 00 PM
तकनीकी खराबी से पंजाब के बरनाला में हुई एयरफोर्स के चिनूक हेलीकॉप्टर की एहतियातन लैंडिंग
Chinook Helicopter Precautionary Landing: भारतीय वायु सेना (IAF) के एक चिनूक हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण पंजाब में बरनाला क्षेत्र के आसपास एक खुले मैदान में एहतियातन लैंडिंग करनी पड़ी। चालक दल और हेलिकॉप्टर सुरक्षित हैं। यह जानकारी भारतीय वायु सेना के एक अधिकारी ने साझा की है।
14 : 00 PM
सलीम शेरवानी ने सपा महासचिव पद से दिया इस्तीफा
Salim Iqbal Ansari Resignation: समाजवादी पार्टी के आलाकमान से नाराज चल रहे सलीम इकबाल अंसारी ने रविवार को पार्टी राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद वह दूसरे नेता हैं जो पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दिया है।
13 : 45 PM
भारत ने इंग्लैंड को दिया 557 रनों का लक्ष्य
India vs England 3rd Test: इंग्लैंड की टीम भारत द्वारा मिले 557 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी है। जैक क्रॉली और बेन डकेट मेहमान टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे हैं। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने अपने-अपने पहले ओवर मेडल डाले हैं। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 98 ओवर में 430/4 के स्कोर पर घोषित की और इंग्लैंड के सामने 557 रन का विशाल लक्ष्य रखा है।
13 : 30 PM
दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, कमलनाथ पर जांच एजेंसियों का दबाव, पर वे दबाव में नहीं आने वाले
Digvijay Statement on Kamalnath: कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि ईडी, आईटी, सीबीआई का जो दबाव सब पर है वो कमलनाथ पर भी है, लेकिन कमलनाथ का चरित्र दबाव में आने वाला नहीं रहा है।
13 : 00 PM
कमलनाथ ने कहा- बीजेपी से अभी उनकी कोई चर्चा नहीं
Kamal Nath: एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। कमलनाथ ने दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि अभी उनकी बीजेपी से किसी तरह की कोई चर्चा नहीं चल रही है। हालांकि कमलनाथ ने मीडिया से ज्यादा बात नहीं की है।
11 : 55 AM
शरद पवार गुट की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को करेगा सुनवाई
NCP vs NCP Case: शरद पवार गुट की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा था कि वह महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट को असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के रूप में मान्यता देने वाले निर्वाचन आयोग के आदेश को चुनौती देने वाली शरद पवार की याचिका को शीघ्र सूचीबद्ध करने पर विचार करेगा। जिसके बाद ये फैसला लिया गया।
11 : 45 AM
हल्द्वानी हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक की संपत्ति कुर्क
Haldwani Violence: उत्तराखंड में हल्द्वानी नगर निगम ने बनभूलपुरा हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद की संपत्ति कुर्क कर ली है। पुलिस और प्रशासन की टीम बनभूलपुरा स्थित मलिक के घर पर पहुंची और आलीशान घर की सारी संपत्ति कुर्क कर ली गई।
11 : 30 AM
आचार्य विद्यासागर के समाधि लेने से पूरे देश में अपने प्रतिष्ठान बंद रखेगा जैन समाज
Jain Muni Acharya Vidyasagar: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित चन्द्रगिरि तीर्थ में शनिवार देर रात 2:35 बजे दिगंबर मुनि परंपरा के आचार्य विद्यासागर जी महाराज ने अपना शरीर त्याग दिया। वहीं आज रविवार को उनके पार्थिव शरीर को दोपहर 1 बजे पंचतत्व में विलीन किया जाएगा। आचार्य विद्यासागर के निधन पर पूरे देश में जैन समाज अपने-अपने प्रतिष्ठान और दुकानों को बंद रखेगा।
11 : 00 AM
इंग्लैंड के खिलाफ शतक से चूके शुभमन गिल
India vs England 3rd Test: भारतीय क्रिकेट टीम के शुभमन गिल ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 91 रन बनाए। वह अपने टेस्ट करियर के चौथे और मौजूदा सीरीज में दूसरे शतक से चूक गए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए। भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का मुकाबला खेला जा रहा है।
10 : 30 AM
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी भी थाम सकते हैं बीजेपी का दामन
Congress MP Manish Tiwari: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच अब पंजाब के आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी के भी बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही है। सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सांसद मनीष तिवारी भी बीजेपी के संपर्क में हैं।
10 : 00 AM
पाकिस्तान चुनाव में धांधली के आरोपों की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित
Pakistan Elections: पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने एक शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी की ओर से लगाए गए उन आरोपों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है जिनमें कहा गया था कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के साथ रावलपिंडी में चुनाव में न्यायपालिका और निर्वाचन आयोग की शह पर धांधली की गई।
9 : 30 AM
भारत और इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का मैच थोड़ी देर में होगा शुरु
India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। आज इस टेस्ट का चौथा दिन है। मैच कुछ ही देर में शुरु होने वाला है। भारतीय टीम ने इस टेस्ट में लगभग अपनी जीत पक्की कर ली है।
9 : 00 AM
कमलनाथ समर्थकों के दिल्ली पहुंचने का सिलसिला शुरु
Kamal Nath: कमलनाथ समर्थकों का दिल्ली पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया है। पूर्व मंत्री मंत्री सज्जन सिंह वर्मा दिल्ली के लिये रवाना हो गए हैं। आज कमलनाथ पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। अमित शाह और नड्डा से भी कमलनाथ मुलाकात करेंगे। ये मुलाकात बीजेपी अधिवेशन के बाद हो सकती है।
8 : 30 AM
छत्तीसगढ़ में छात्रावास अधीक्षक पदों पर होगी भर्ती
CG Vacancy: छत्तीसगढ़ में छात्रावास अधीक्षक पदों पर भर्ती की जाएगी। यह भर्ती 300 पदों पर होगी। छात्रावास अधीक्षक पदों की भर्ती के लिए रास्ता साफ हो गया है। व्यापम भर्ती के लिये परीक्षा आयोजित करेगा। आदिम जाति-अनुसूचित जाति विकास विभाग ने इसके लिये सहमति दे दी है। अगले सप्ताह से आवेदन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी।
8 : 00 AM
कमलनाथ नकुलनाथ आज शाम 5 बजे कर सकते हैं बीजेपी ज्वाइन
Kamal Nath: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) और सांसद बेटे नकुलनाथ आज रविवार (18 फरवरी) को बीजेपी (BJP) में शामिल हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि कमलनाथ और नकुलनाथ रविवार शाम करीब पांच बजे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। वे शनिवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे।
7 : 30 AM
किसानों और सरकार के बीच आज होगी चौथे राउंड की बातचीत
Kisan Andolan News: दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों से आज सरकार चौथे राउंड की बातचीत करेगी। केंद्र-किसानों के बीच शाम को चंडीगढ़ में मीटिंग होगी। इससे पहले 3 मीटिंग बेनतीजा रहीं थी। इस मीटिंग में कोई फैसला न हुआ तो किसानों ने दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है। किसान आंदोलन का आज रविवार को (18 फरवरी) छठा दिन है। दिल्ली कूच के लिए निकले किसान पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं।
7 : 00 AM
जैन मुनि आचार्य विद्यासागर ने ली समाधि
Jain Muni Acharya Vidyasagar: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित चन्द्रगिरि तीर्थ में शनिवार देर रात 2:35 बजे दिगंबर मुनि परंपरा के आचार्य विद्यासागर जी महाराज ने अपना शरीर त्याग दिया। बताया गया कि वे लगभग 6 माह से डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी में रुके हुए थे और पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थे जिसके बाद बीते रात 2:35 बजे उन्होंने अंतिम सांसे ली। वहीं आज रविवार को उनके पार्थिव शरीर को दोपहर 1 बजे पंचतत्व में विलीन किया जाएगा।