/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Top-Hindi-News-Today-16-Jan.jp_.jpg)
Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए आज सोमवार 16 जनवरी 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
10.28 PM
बिलासपुर में सिग्नल तोड़ स्टॉपर पर चढ़ी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, हादसे में बाल-बाल बचे यात्री
बिलासपुर।Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ में बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया है। बता दें कि बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतर गई और सिग्नल तोड़कर स्टॉपर पर चढ़ गई। यह घटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर हुई। हालांकि कोई जनहानि की खबर नहीं है, स्टॉपर पर ट्रेन के चढ़ने से रेलवे की लापरवाही सामने आई है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1747305917635547228
8.04 PM
कांग्रेस ने टीकाराम जूली को बनाया राजस्थान विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष
Rajasthan Congress News: राजस्थान में कांग्रेस ने टीकाराम जूली को विधायक दल का नेता बनाया है। इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी गोविंद सिंह डोटसरा के पास ही रहेगी।
पार्टी से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने टीकाराम जूली को नेता प्रतिपक्ष बनाने का प्रस्ताव पास कर दिया है। इससे पहले टीकाराम जूली को नेता प्रतिपक्ष बनाने को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा थी।
https://twitter.com/INCSandesh/status/1747224737997336889
7.50 PM
CM हिमंत बिस्वा सरमा ने किया बड़ा ऐलान, पूर्व CJI और राज्यसभा सांसद रंजन गोगोई को असम सरकार देगी राज्य का सर्वोच्च सम्मान
CM Himanta Biswa Sarma: असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने पूर्व CJI और राज्यसभा सांसद रंजन गोगोई को असम वैभव पुरस्कार दिए जाने का ऐलान किया है।
सीएम ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, ''मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि असम सरकार पूर्व CJI और राज्यसभा के सांसद रंजन गोगोई को राज्य के सर्वोच्च सम्मान असम वैभव से सम्मानित करेगी।
https://twitter.com/himantabiswa/status/1747243331376308526
5.22 PM
MP में मिशन-29 को लेकर BJP का दिल्ली में मंथन, छिंदवाड़ा पर खास नजर
दिल्ली में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी बैठक बुलाई है। इस दौरान एमपी में मिशन-29 को लेकर चर्चा की होगी।
खबर है कि पार्टी लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा पर खास फोकस करेगी। इसी के साथ ही बीजेपी ने 29 सीटों को 7 क्लस्टर में बांटा है। पार्टी ने एक दिग्गज नेता को चार लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी दी है।
इनको मिली जिम्मेदारी
इंदौर संभाग - कैलाश विजयवर्गीय
उज्जैन संभाग - जगदीश देवड़ा
रीवा संभाग - राजेंद्र शुक्ल
जबलपुर संभाग - प्रहलाद पटेल
भोपाल संभाग - विश्वास सारंग
ग्वालियर चंबल - नरोत्तम मिश्रा
सागर संभाग - भूपेंद्र सिंह
5.19 PM
कूनो में नामीबिया से आए चीता शौर्य की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत का खुलासा
श्योपुर के कूनो से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि, नामीबिया से आए चीता शौर्य की मौत हो गई। फिलहाल मौत किस वहज से हुई है इसका खुलासा नहीं हुआ है। प्रशासन ने पोस्टमार्टम के लिए चीता शौर्य का शव भेज दिया है। जिसकी रिपोर्ट के बाद होगा मौत का खुलासा।
4.16 PM
छत्तीसगढ़ सरकार लेगी 2 हजार करोड़ रुपए का कर्ज
रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ सरकार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) से 2 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने की तैयारी में है। इस संबंध मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ‘मोदी की गारंटी’ के तहत किए सभी वादों को पूरा करने के लिए कर्ज लिया जाएगा।
4.03 PM
आयोध्या नहीं जाने के विवाद पर बाले राहुल, कहा - मुझे धर्म का फायदा नहीं उठाना है
Rahul Gandhi: आयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाला कार्यक्रम राजनीतिक है। मैं सभी धर्मों के साथ हूं, मुझे धर्म का फायदा नहीं उठाना है।
उन्होंने कहा कि, जो वहां जाना चाहता है, वह जा सकता है। लेकिन हम 22 जनवरी को वहां नहीं जाएंगे। राहुल गांधी ने आगे कहा, 'जो मेरी सोच है वह यह है कि जो सचमुच में धर्म को मानता है वह धर्म के साथ निजी रिश्ता रखता है। मैं धर्म के सिद्धांतों से अपनी जिंदगी जीने की कोशिश करता हूं।
3.57 PM
‘मोदी की गारंटी’ पर छत्तीसगढ़ सरकार का फोकस
रायपुर। बजट सत्र की तैयारी को लेकर वित्तमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करना शुरू कर दी है। इस वित्तीय बजट सत्र 2024—25 में लोकसभा चुनाव और मोदी की गारंटी को फोकस में रखा जाएगा। बजट सत्र 5 फरवरी से शुरु होकर 1 मार्च 2024 तक रहेगा। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद शुरू होगी चर्चा।
3.38 PM
MP में आत्मा प्रोजेक्ट से जुड़े संविदा कर्मियों का मानदेय बढ़ाने के निर्देश, जल्द जारी होगा आदेश
भोपाल। आत्मा प्रोजेक्ट से जुड़े कर्मचारियों के लिए बड़ी खुश खबरी है, कृषि मंत्री ने एदल सिंह कंषाना आत्मा प्रोजेक्ट के संविदा कर्मियों के मानदेय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही आदेश जारी किया जाएगा।
बता दें कि आत्मा प्रोजेक्ट के सहायक अमले में कार्य कर रहे है, कंप्यूटर प्रोग्रामर के वेतन में 1270 रुपए, लेखापाल सह लिपिक को 1731 रुपए, असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर को 1910 रुपए और ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर को 2333 रुपए का होगा लाभ।
भोपाल गैस पीड़ितों को लेकर जबलपुर HC का बड़ा फैसला, पूर्व CS इकबाल सिंह बैस सहित ये 9 अधिकारी अवमानना के दोषी करार
Bhopal Gas Tragedy: देश की सबसे बड़ी त्रासदी कहे जाने वाले भोपाल गैस कांड के पीड़ितों को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट ( High Courts Decision) ने बड़ा फैसला सुनाया है। इसमें पूर्व सीएस इकबाल सिंह बैस (IAS Iqbal Singh Bais) सहित केंद्र और राज्य सरकार के नौ अधिकारियों को अवमानना का दोषी करार करते हुए केस चलाने का आदेश कोर्ट ने दिया है।
आपको बात दें गैस पीड़ितों को सही इलाज न दिए जाने, शोध की व्यवस्था न देने, सुप्रीम कोर्ट के भोपाल गैस पीड़ितों (Bhopal Gas Tragedy news in Hindi) के स्वास्थ्य के मामले में 2012 के आदेश की अवमानना करने पर केंद्र और राज्य सरकार के 9 अधिकारियों पर केस चलाने का आदेश दिया है। इस मामले में 16 जनवरी तक जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है। 17 जनवरी को मामले में सुनवाई होगी।
भोपाल गैस पीड़ितों को लेकर HC का बड़ा फैसला !#Bhopal#unioncarbideunit#mpnews#highcourt#madhyapradeshnews#bhopalgastragedypic.twitter.com/sJakXwYru5
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 16, 2024
02.25 PM
पीएम मोदी नहीं बल्कि, ये दंपती होंगे अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान
Ayuodhya Ram Mandir Mukhya Yajman: बीते ​दिनों से चली आ रही खबरों के बीच अब कहा जा रहा है कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान पीएम नरेंद्र मोदी होंगे। लेकिन अब इन खबरों पर विराम लगाते हुए खबरें आ रही हैं कि अयोध्या में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मुख्य यजमान अतिथि राममंदिर के ट्रस्टी अनिल मिश्रा और उनकी पत्नी होंगे। ये दोनों ही संकल्प, प्रायश्चित और गणेश पूजा कर 7 दिवसीय अनुष्ठान की यजमानी करेंगे। साथ ही प्राण-प्रतिष्ठा में भी मौजूद रहेंगे।
02.00 PM
MP में तरुण कुमार पिथोड़े को संचालक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं प्रबंध संचालक राज्य भंडार गृह निगम का अतिरिक्त प्रभार
IAS Tarun Kumar Pithode: एमपी में तरुण कुमार पिथोड़े को संचालक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं प्रबंध संचालक को राज्य भंडार गृह निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इससे संबंधित आदेश मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी कर दिए गए हैं।
IAS अफसर तरुण कुमार पिथोड़े को संचालक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं प्रबंध संचालक राज्य भंडार गृह निगम का अतिरिक्त प्रभार।#TarunKumarPithode#mpnews#MadhyaPradeshnews@TarunPithode@foodsuppliesmp@GADdeptmp@CMMadhyaPradeshpic.twitter.com/TzPyBbEHai
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 16, 2024
01.10 PM
छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी को झटका, आप प्रदेश अध्यक्ष सहित तीन नेताओं ने दिया इस्तीफा
CG Aap News: छत्तीसगढ़ में आम आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। यहां पर AAP प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी सहित तीन नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। जिसमें
AAP प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद मिरी, AAP प्रदेश सचिव विशाल केलकर शामिल हैं। इसके बाद जानकारी आ रही है कि ये तीनों AAP पदाधिकारी BJP में हो भी शामिल हो सकते हैं। ये कुछ देर बाद रायपुर प्रेस क्लब में PC करेंगे।
12.40 PM
खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने पंजाब के CM और DGP को दी जान से मारने की धमकी
Bhagwant Mann News: खालिस्तान समर्थक और सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी गौरव यादव को जान से मारने की धमकी दी है। पन्नू ने 26 जनवरी को भगवंत मान पर हमला करने के लिए गैंगस्टर को साथ आने के लिए कहा है। बता दें कि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राज्य में गैंगस्टर्स पर नकेल कसने के लिए कई अहम फैसले लिये हैं। इससे आतंकी पन्नू भड़का हुआ है। गैंगस्टर्स पर हो रहे सख्त एक्शन का आतंकी पन्नू फायदा उठाना चाहता है और उनसे अपनी हमदर्दी जता रहा है, इसीलिए उसने गैंगस्टर्स को अपने साथ आने के लिए कहा है।
12.30 PM
पीएम नरेंद्र मोदी नहीं होगे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मुख्य यजमान!
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान नहीं होंगे। ये दावा प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़, राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कराने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित और रामानंद संप्रदाय के श्रीमठ ट्रस्ट के महामंत्री स्वामी रामविनय दास ने दावा किया है। हालांकि इसे लेकर किसी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
12.25 PM
भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी ने छोड़ी अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दावेदारी, बताई ये वजह
America Vivek Rama Swami: भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी ने अमेरिका में राष्ट्रपति के पद की दावेदारी छोड़ दी है। राष्ट्रपति पद की दावेदारी छोड़ने के सवाल पर विवेक रामास्वामी ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का समर्थन करने की बात कही है। विवेक रामास्वामी का कहना है कि उनके पास दावेदारी छोड़ने के अलावा कोई और दूसरा रास्ता नहीं हैं। बता दे हाल ही में रामास्वामी ने डोनाल्ड ट्रम्प को करीबी के अनुसार जिसके बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने उन्हें समर्थन दिया था लेकिन रामास्वामी प्रचार अभियान टीम द्वारा डोनाल्ड ट्रम्प के बारे में विरोधी पोस्ट की गई थी। जिसके बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने भी रामास्वामी की तीखी आलोचना करते हुए उन्हें कपटी करार कर दिया था।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1747167642383987100
12.20 PM
मथुरा शाही ईदगाह सर्वे में हिंदू पक्ष को झटका, SC ने इलाहाबाद HC के आदेश पर लगाई रोक, अगली सुनवाई 23 जनवरी को
Mathura Shahi Idgah Survey: मथुरा में शाही ईदगाह के सर्वे के मामले में हिन्दू पक्ष को बड़ा झटका लगा है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद HC के आदेश पर रोक लगा दी है। आपको बता दें इस मामले में मथुरा शाही ईदगाह का कमिश्नर सर्वे होना था। जिसे लेकर इलाहाबाद HC ने सर्वे का आदेश जारी किया था। पर अब सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट (High Court) के आदेश पर रोक लगा दी। मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (SC) में सुनवाई हुई है। अब इसके बाद 23 जनवरी को फिर से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। लेकिन फिलहाल सर्वे नहीं होगा।
12.10 PM
शिवपुरी में दर्दनाक हादसा, सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
Shivpuri Car Accident: मध्य प्रदेश (MP News) के शिवपुरी से एक बड़ी घटना घटी है। जहां एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। पूरी घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे के वायपास पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। तो वहीं तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/shivpuri-Car-Accident-news-745x559.jpg)
12.00 PM
राजस्थान में पूर्व मंत्री के घर पर ED की छापेमारी
Rajashthan ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जल जीवन मिशन में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में राजस्थान के पूर्व मंत्री महेश जोशी और कुछ अन्य लोगों से जुड़े परिसरों पर मंगलवार को छापा मारा। आधिकारिक सूत्रों दी गई जानकारी के अनुसार पिछले साल भी एजेंसी ने केंद्र सरकार की योजना से जुड़े इस मामले में दो बार छापेमारी की थी।
11.10 AM
9 साल में 24.8 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले, नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार UP पहले, MP तीसरे नंबर पर
Niti Report: भारत में पिछले 9 सालों में गरीबी कम हुई है। ये खुलासा हुआ नीति आयोग की रिपोर्ट में। रिपोर्ट के मुताबिक देश में 24.8 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा 5.94 करोड़ उत्तर प्रदेश के हैं। उसके बाद दूसरे नंबर पर बिहार है। जहां 3.77 करोड़ लोग शामिल हैं। तो वहीं तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश है। जहां 2.30 करोड़ गरीबी से बाहर आए हैं। राजस्थान में 1.87 करोड़ लोगों की गरीबी के स्तर में सुधार हुआ।
11.00 AM
यूट्यूब ने मां-बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री हटाने के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से मांगा समय
You Tube Video News: यूट्यूब ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) से माताओं और बेटों से जुड़ी अश्लील सामग्री को दिखाने वाले वीडियो को हटाने के निर्देशों का पालन करने के लिए सोमवार को समय सीमा और अधिक बढ़ाने की मांग की है।
आपको बता दें एनसीपीसीआर ने 10 जनवरी को यूट्यूब के एक अधिकारी को साइट पर इस तरह की सामग्री चलाने वाले चैनलों की सूची के साथ 15 जनवरी को उसके समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया था। आयोग ने एक बयान में कहा कि उसने यूट्यूब पर 'बच्चों के यौन शोषण से जुड़े कंटेंट' का एक खतरनाक चलन देखा है। एनसीपीसीआर ने कहा, ‘‘इन वीडियो को देखने वाले दर्शकों की बड़ी संख्या है, जिसमें नाबालिग भी शामिल हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है।
10.50 AM
एमपी में बीज निगम के प्रोडक्शन असिस्टेंट को क्राइम ब्रांच की पुलिस ने भोपाल से किया गिरफ्तार
MP Gwalior News: नौकरी दिलाने के लिए रात बिताने की डिमांड करने वाला बीज निगम के अधिकारी संजीव कुमार तंतुवाय को क्राइम ब्रांच की पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है नौकरी के बदले छात्राओं से रात बिताने की डिमांड आरोपी संजीव कुमार तंतुवाय ने की थी। जिसके बाद सीएम मोहन यादव ने एक्स कर उसकी सेवाएं समाप्त करने के आदेश भी दिए थे।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1747133970981261372
10.25 AM
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एमपी में पार्टी की कार्यकारिणी की भंग
MP Political News: मध्यप्रदेश में राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर है। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav News) ने एमपी (MP Samajvadi Party News) में पार्टी की कार्यकारिणी भंग कर दी है। जिसमें जिलाध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष को हटाया गया है। आपको बता दें इसी के साथ उन्होंने 10 लोकसभा प्रभारी को भी तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं।
9.40 AM
बीज निगम के प्रोडक्शन असिस्टेंट पर एक्शन, सेवाएं समाप्त
Gwalior News: ग्वालियर में नौकरी के नाम पर इंटरव्यू देने आई लड़कियों से अभद्र मांग करने वाले बीज निगम के प्रोडक्शन असिस्टेंट संजीव कुमार तंतुवाय की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। अभद्र अधिकारी पर सीएम मोहन ने एक्शन लिया है। उनके निर्देश के बाद अफसर को हटाया गया है। सीएम ने ट्वीट कर घटना को घोर निंदनीय बताया। उन्होंने लिखा है कि 'ऐसे शख्स को शासकीय सेवा में रहने का कोई अधिकार नहीं है।
9.30 AM
मध्य प्रदेश में सात लोकसभा क्षेत्रों से गुजरेगी राहुल गांधी की न्याय यात्रा
MP News: राहुल गांधी की न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में सात लोकसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। इनमें कुल 54 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। ये फरवरी के दूसरे पखवाड़े में मुरैना से प्रवेश करेगी। तैयारियों को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जल्द अंतिम रूप देंगे।
9.15 AM
लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में आज बड़ी बैठक
BJP Meeting: लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में आज बीजेपी की बड़ी बैठक होने जा रही है। जिमसें छत्तीसगढ़ के तीनों कलस्टर के संयोजक और सह संयोजक शामिल होंगे। इसमें पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, अमर अग्रवाल और राजेश मूणत आदि शामिल होकर आगामी कार्ययोजना को लेकर चर्चा करेंगे। साथ ही
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार होगी। आपको बता दें छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोकसभा सीटों को 3 क्लस्टर में बांटा गया है।
9.00 AM
रायपुर में कल से दो दिन नहीं आएगा पानी
Raipur News: राजधानी रायपुर में कल यानि 17 जनवरी से दो दिन तक पानी की सप्लाई बंद रहेगी। जिसके चलते आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 1 लाख से ज्यादा घरों में पानी नहीं पहुंचेगा। जानकारी के अनुसार राइजिंग मेन लाइन में आए लीकेज के चलते मरम्मत कार्य किया जाना है।
8.15 AM
अयोध्या में आज से अनुष्ठान शुरु, प्रायश्चित पूजा से होगी शुरुआत
Ayodhya News: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज से विधवत पूजा अनुष्ठान शुरू होने जा रहा है। इसकी शुरुआत सबसे पहले प्रायश्चित पूजा से होगी। बता दें कि सुबह 9:30 बजे से पूजन पद्धति शुरू होगी, जो लगभग अगले 5 घंटे तक चलेगी।
8.00 AM
5 फरवरी से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र
CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से शुरु होने जा रहा है। जो 1 मार्च तक चलेगा। जिसमें कुल कुल 20 बैठकें होंगी। इसके लिए विधायकों ने 617 सवाल लगाए हैं। जिसमें 334 तारांकित, 283 अतारांकित शामिल हैं। आपको बता दें सत्र में शामिल इन सवालों में अनियमितता और भ्रष्टाचार से सवालों को मुद्दों पर फोकस रहेगा।
7.30 AM
इंदौर में पतंग उड़ाते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो बच्चों को लगा करंट
Indore News: इंदौर में एक बड़ा हादसा हुआ है। जहां पतंग उड़ाते समय पुलिसकर्मियों के दो बच्चे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। जिसके बाद दोनों ही बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा घटना जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें