Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम पर पढ़िए शुक्रवार 15 दिसंबर, 2023 की हर बड़ी खबरें। आप मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय सहित सभी प्रकार की ‘पूरे दिन की बड़ी खबरें एक साथ, एक ही जगह पर’…, तो पढ़िए बंसल न्यूज की एक्सक्लूसिव पेशकश “आज की बड़ी खबरें” (Top News Today) और रखिए खुद अपडेट और रहिए सबसे आगे…’
10.35 PM
कमलनाथ का फेसबुक अकाउंट एक बार फिर हुआ हैक
पीसीसी चीफ कमलनाथ का फेसबुक अकाउंट एक बार फिर हैक हुआ है। उनके मीडिया एडवाइजर पीयूष बबेले ने X पर जानकारी देते हुए लिखा, “लगातार दूसरे दिन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का फ़ेसबुक अकाउंट हैक किया गया है। कल हैक करने के बाद अकाउंट रिस्टोर कर लिया गया था लेकिन हैकर्स इस पर फिर से असंगत सामग्री पोस्ट कर रहे हैं। हम अकाउंट को रिकवर करने का प्रयास कर रहे हैं। इस संबंध में कांग्रेस पार्टी उचित वैधानिक कार्रवाई करेगी।”
10.25 PM
MP में 15 दिन में होंगे ASI-SI स्तर के प्रमोशन, सीएम ने दिए निर्देश
मध्य प्रदेश के नए सीएम डॉ. मोहन यादव लगातार एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को वे पुलिस मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने पुलिसकर्मियों की दक्षता बढ़ाने के लिए मौजूदा संसाधनों को बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिए।
सीएम ने कहा, एएसआई से लेकर एसआई स्तर के सभी पुलिस अधिकारियों के 15 दिन में प्रमोशन होंगे। इसके अलावा उन्होने कहा कि पुलिस कर्मियों की आवास की समस्या का भी जल्द निराकरण किया जाएगा।
05.00 AM
सोनभद्र में BJP विधायक को रेप केस में 25 साल की सजा
यूपी के सोनभद्र में बीजेपी विधायक को नाबालिक से रेप केस मामले में MP/MLA कोर्ट ने सजा 25 साल की सजा सुनाई गई है। साथ ही उन पर 10 लाख रुपए का जुर्माना भी लगा है।
04.45 AM
धोनी की याचिका पर रिटायर्ड IPS अफसर को जेल की सजा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याचिका पर मद्रास हाईकोर्ट ने आज शुक्रवार 15 दिसंबर को रिटायर्ड IPS अफसर जी संपत कुमार को 15 दिन की कैद की सजा सुनाई है। हालांकि जानकारी के अनुसार फैसले के खिलाफ अपील के लिए इस सजा को 30 दिनों के लिए स्थगित रखा है।
01.40 AM
इलाहबाद हाई कोर्ट का फैसला रहेगा बरकरार, सुप्रीम कोर्ट का रोक लगाने से इंकार
मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला में सुप्रीम कोर्ट से मुस्लिम पक्ष को राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे पर रोक से इनकार करते हुए इलाहबाद HC के फैसले को बरकरार रखा है। आपको बता दें इस मामले में 9 जनवरी से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
01.05 AM
राजस्थान के नए सीएम भजन लाल शर्मा ने ली शपथ
राजस्थान में आज नए सीएम भजन लाल शर्मा ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। उनके साथ दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने डिप्टी CM के रूप में शपथ ली है। अल्बर्ट हॉल के बाहर हो रहे शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र, अमित शाह के साथ जेपी नड्डा भी शामिल हुए।
12.10 AM
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए PM मोदी पहुंचे जयपुर
राजस्थान में आज नए सीएम भजन लाल शर्मा का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम हो रहा है। जिसमें शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी जयपुर पहुंच गए हैं। उनके साथ अमित शाह के अलावा एमपी के नए सीएम मोहन यादव भी पहुंच चुके हैं।
11.40 AM
सेंसेक्स पहली बार 71 हजार के पार
शेयर बाजार में तीन दिन से लगातार उछाल जारी है। शुक्रवार को बाजार खुलते ही शेयर बाजार नई ऊंचाई पर पहुंचा है। जिसमें सेंसेक्स पहली बार 71 हजार के पार, निफ्टी भी नई ऊंचाई पर 21 हजार के पार पहुंच गया है। जिसके बाद कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं।
10.30 AM
फील्डिंग के दौरान सूर्यकुमार यादव हुए चोटिल
गुरुवार को हुए टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत-द. अफ्रीका मैच में सूर्यकुमार यादव फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। फील्डिंग कर रहे सूर्या ने बॉल को बाउंड्री पर जाने से रोका, लेकिन बॉल रोकते समय उनका टखना मुड़ गया। उन्हें चलने में भी दिक्कत आने लगी। आपको बता दें भारत ने टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 106 रन से हराया।
बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक, फिल्म की शूटिंग से लौटे थे घर | Shreyas Talpade
.#ShreyasTalpade #heartattack #Bollywood #WelcomeToTheJungle pic.twitter.com/vfOWk43BdB— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 15, 2023
09.00 AM
एक्टर श्रेयस तलपड़े को हार्टअटैक
बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को दिल का दौरा पड़ने की खबर सामने आई है जहां पर बीते दिन शाम को एक्टर तलपड़े को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर इलाज के बाद उनकी हालात स्थिर बताई जा रही है।
8.35 AM
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है। आपको बता दें 14 दिसंबर गुरुवार को इलाहबाद हाई कोर्ट ने दायर याचिका में शाही मस्जिद में सर्वे को मंजूरी दे दी थी। जिसके बाद अब ईदगाह मस्जिद कमेटी ने हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम हाईकोर्ट में चुनौती दी है।
8.30 AM
यूपी में महिला जज ने चीफ जस्टिस से मांगी इच्छा मृत्यु
दूसरों को न्याय देने वाली महिला जज को खुद न्याय की दरकार है। यूपी के बांदा जिले में एक महिला जज ने CJI यानि चीफ जस्टिस से पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु मांगी है। उन्होंने लिखा है न्याय देती हूं, खुद अन्याय का शिकार हुई। उनका कहना है कि नौकरी के शुरूआती दौर में उन्हें पूरी अदालत के सामने अपमानित किया गया, गालियां दी गईं। इतना ही नहीं महिला जज का आरोप है कि बीते साल अक्टूबर 2022 में बाराबंकी कोर्ट में उनके साथ बदसलूकी हुई। इसकी शिकायत अगले दिन अपने सीनियर जज करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई।
8.15 AM
संसद भवन सुरक्षा मामले में मास्टर माइंड ललित झा ने किया सरेंडर
संसद भवन सुरक्षा मामले में मास्टरमाइंड ललित झा ने राजस्थान से दिल्ली आकर सरेंडर कर दिया है। जानकारी के अनुसार ललित ने चारों आरोपियों के मोबाइल को पहले ही नष्ट कर दिए। पुलिस को शंका है कि जांच को भटकाने के लिए ऐसा किया गया। इस मामले में पहले ही 14 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है।
8.00
राजस्थान में सीएम का शपथ ग्रहण समारोह आज, मोदी-शाह होंगे शामिल
राजस्थान में सीएम के ऐलान के बाद अब नए मुख्यमंत्री के रुप में कल यानी 15 दिसबंर को भजन लाल शर्मा शपथ लेंगे। समारोह की व्यापर स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा है कि राजस्थान के नए सीएम भजन लाल शर्मा के साथ डिप्टी सीएम दीया कुमारी और डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा लेगें।