Advertisment

Top News Today: कमलनाथ का फेसबुक पेज हैक, असंगत वीडियो हैकर ने किए पोस्‍ट, सुरक्षा चूक मामले में 14 सांसद पूरे सत्र से सस्पेंड

Top News Today: सुरक्षा चूक मामले में 14 सांसद पूरे सत्र से सस्पेंड, निलंबन के बावजूद सदन पहुंचे डेरेक ओ'ब्रायन

author-image
Preeti Dwivedi
Top News Today: कमलनाथ का फेसबुक पेज हैक, असंगत वीडियो हैकर ने किए पोस्‍ट, सुरक्षा चूक मामले में 14 सांसद पूरे सत्र से सस्पेंड

Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम पर पढ़िए गुरुवार 14 दिसंबर, 2023 की हर बड़ी खबरें। आप मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय सहित सभी प्रकार की 'पूरे दिन की बड़ी खबरें एक साथ, एक ही जगह पर'..., तो पढ़िए बंसल न्यूज की एक्सक्लूसिव पेशकश "आज की बड़ी खबरें" (Top News Today) और रखिए खुद अपडेट और रहिए सबसे आगे...'

Advertisment

कमलनाथ का फेसबुक पेज हैक, हैकर ने असंगत वीडियो किए पोस्‍ट

पूर्व सीएम कमलनाथ का फेसबुक पेज हैक हो गया। उनके मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने ‘एक्‍स’ पर पोस्‍ट करते हुए इस बात की पुष्टि भी की है।

उन्होंने लिखा, ‘’कमलनाथ के फेसबुक अकाउंट से वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। हैकर ने सोशल मीडिया अकाउंट में उनकी बायो डिटेल में जाकर छेड़खानी की है। हम इसे रिकवर करने की कोशिश कर रहे हैं।‘’

publive-image

सुरक्षा चूक मामले में 14 सांसद पूरे सत्र से सस्पेंड, निलंबन के बावजूद सदन पहुंचे डेरेक ओ'ब्रायन

Advertisment

सुरक्षा चूक मामले में 14 सांसद पूरे सत्र से सस्पेंड कर दिया गया है तो वहीँ  निलंबन के बावजूद डेरेक ओ'ब्रायन सदन पहुंचे हैं।   इस मामले में पहले ही पांच सुरक्षाकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया था।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1735224915693858859

02.15 PM

श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में सर्वे के लिए कमिशन को HC की मंजूरी

श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद (Shri Krishna Janmbhoomi Case) मामले में सर्वे के लिए कमिशन को HC की मंजूरी दे दी है। मथुरा ईदगाह परिसर मामले में बड़ा अपडेट है। इलाहबाद हाईकोर्ट ने कमिश्नर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। आपको बता दें मथुरा के ईदगाह परिसर में अब सर्वे शुरू हो सकेगा। हालांकि अभी 18 दिसंबर को ये तय होगा कि इसके लिए कौन कौन जाएगा, ये कब से कब तक किया जाएगा। हिंदू पक्ष की याचिका को इलाहबाद HC (Allahabad High court) ने स्वीकारा है। अब एडवोकेट कमिश्नर नियुक्ति की जा सकेगी।

02.00 PM

संसद स्प्रे कांड में आरोपियों का फोन लेकर भागने वाले की तलाश शुरु

संसद सुरक्षा मामले में सभी आरोपियों के फोन लेकर भागने वाले की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। उसके पकड़े जाने पर ही पूरे मामले की जांच में तेजी आ पाएगी। पुलिस संसद में स्प्रे कांड के मास्टर माइंड ललित झा की तलाश में जुटी है। ललित पेशे से टीचर है।

Advertisment

11.15 PM 

संसद सुरक्षा मामले में डेरेक ओ'ब्रायन पूरे सत्र के लिए राज्यसभा से सस्पेंड

लोकसभा में बुधवार को संसद सिक्योरिटी ब्रेक मामले में अब डेरेक ओ'ब्रायन पूरे सत्र के लिए राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में पहले ही पांच सुरक्षाकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया था। गौरतलब किया गया है कि पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि एक फरार बताया जा रहा है। अभी तक की जांच में इस सिक्योरिटी ब्रेक के 6 लोग सामने आए हैं। इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है।

11:20 AM

इंदौर में कांग्रेस का प्रदर्शन, चुनाव परिणामों को लेकर जा सकते हैं कोर्ट

Advertisment

विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों में बीजेपी को बंपर जीत मिली है। इंदौर में रिकार्ड जीत के बाद सभी सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया। लेकिन अब यहां के चुनाव परिणामों को लेकर कांग्रेस बड़ा कदम उठा सकती है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष का बयान सामने आया है। उन्होंने EVM की जगह बैलेट पेपर चुनाव कराने की मांग की है। उन्होंने कहा है 'क्षेत्र क्रमांक 3 और 5 की हार पर हमें विश्वास नहीं'।

10:15 AM

MP में PFI के 22 सदस्यों के खिलाफ पेश आरोप पत्र में देशद्रोही के सबूत

MP से गिरफ्तार PFI के 22 सदस्यों के खिलाफ भोपाल की विशेष NIA कोर्ट में पेश आरोप पत्र में उनके खिलाफ जिहादी मानसिकता, देशद्रोही गतिविधि के सबूत मिले हैं। आपको बता दें फिटनेस सेंटर के नाम पर आतंकी ट्रेनिंग के सबूत पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार प्रदेश में 1500 से अधिक सदस्य सक्रिय हैं।

9.45 AM:

ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार,सेंसेक्स 70,381 पार

आज गुरुवार को शेयर बाजार एक बार फिर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 70,381.24 और निफ्टी ने 21,148.45 का ऑल टाइम हाई बनाया। सबसे ज्यादा तेजी के साथ आज IT और बैंकिंग शेयर्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है।

9.10 AM  

IND Vs SA तीसरा T-20 आज

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज होने वाला है। जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में साउथ अफ्रीका के पास सीरीज जीतने का मौका है।​ जिसके विरोध में हार से बचने भारत उतरेगा।

8.30 AM  

संसद सिक्योरिटी ब्रेक मामले में पांच गिरफ्तार

लोकसभा में बुधवार को संसद सिक्योरिटी ब्रेक मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि एक फरार बताया जा रहा है। अभी तक की जांच में इस सिक्योरिटी ब्रेक के 6 लोग सामने आए हैं। इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है।

नियमों के उल्लंघन के बाद संसद परिसर को विजिटर्स के लिए बंद कर दिया गया है। दर्शक दीर्घा में मौजूद दो लोगों ने पीला धुंआ निकालकर अध्यक्ष की कुर्सी की ओर दौड़ लगाई. जिन्हें खुद सांसदों ने ही पकड़ा।  सुरक्षा में इस सेंध के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल को नया रूप दिया गया।

Indore News Stock Market Allahabad High Court big hindi news updates latest news today news in hindi top chhattisgarh hindi news top india hindi news top mp hindi news top news today in hindi आज की बड़ी खबर CG CM Vishnu dev sao CG Naxal Attack CG shapath grahan samaroh MP Shapath Grahan Samaroh New CM Bhajan lal sharma 14 december top news in hindi parliament lok sabha security breach Shri Krishna Janmbhoomi Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें