Advertisment

Top Hindi News Today: बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा भारत रत्न, दो बार रहे सीएम

Top Hindi News Today: बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा मरणोपरांत भारत रत्न

author-image
Bansal news
Top Hindi News Today: बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा भारत रत्न, दो बार रहे सीएम

Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ  फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए मंगलवार 23 जनवरी 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।

Advertisment

8.04 PM
बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा भारत रत्न, दो बार रहे सीएम
Former CM Karpoori Thakur: बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न (मरणोपरांत) से सम्‍मानित किया जाएगा। बता दें कल यानी 24 जनवरी को उनकी जंयती है, जिसके एक दिन पहले सरकार ने उन्‍हें भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया है। कर्पूरी ठाकुर बिहार में पिछड़े वर्गों के हितों की वकालत करने के लिए जाने जाते थे। वे दो बार बिहार के सीएम और एक बाद डिप्‍टी सीएम रहे।

17:53 AM
मध्यप्रदेश में कैबिनेट की बैठक ख़त्म, इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी 

मंत्रालय में चल रही मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। कैबिट की इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं।

Advertisment

बता दें प्रत्येक जिले में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज खोले जाएंगे, जिसमें सभी सुविधाएं होंगी। इसके साथ ही कैबिनेट ने दो सिंचाई परियोजनाओं को भी मंजूरी दे दी है।

16:47 PM
कुनो में नन्हे चीता शावकों का जन्म प्रदेश के लिए सौभाग्य-डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा कुनो में शुरू किया गया अभिनव प्रकल्प चीता प्रोजेक्ट सफल हो रहा है।

Advertisment

एशिया से गायब हुए चीता मध्यप्रदेश के पारिस्थितिक तंत्र में न सिर्फ फल फूल रहा है, बल्कि वंश वृद्धि में भी लगा है।

यह प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है। कुनो में मादा चीता ज्वाला ने 3 नन्हे चीता शावकों को जन्म दिया है। प्रदेश में चीता प्रजाति के प्राणियों की संख्या अब 21 हो गई है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में चीतों के कुनबे में वृद्धि होने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है।

Advertisment

14:38 PM
नीतीश कुमार ने राज्यपाल से की मुलाक़ात 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलने राजभवन पहुंचे।

CM ने राज्यपाल से मुलाकात की जो करीब 50 मिनट तक चली। संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी भी मुलाकात के दौरान मौजूद रहे।

राजभवन में हुई इस मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात नहीं की। सीएम नीतेश कुमार इस मुलाकात को लेकर पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा- खेला होबे। जबकि RJD ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया, कहा- ऑल इज वेल।

14:15 PM
मिजोरम के लेंगपुई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1749708459493171471?s=20

Plane Crashes in Mizoram: भारत के मिजोरम में मंगलवार 23 जनवरी को लेंगपुई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ है. मिजोरम की राजधानी आइजोल के पास स्थित लेंगपुई एयरपोर्ट पर म्यांमार सेना का विमान क्रेश हो गया है.

जानकारी के मुताबिक मिजोरम में दाखिल हुए सैनिकों को एयरलिफ्ट करने म्यांमार से आया प्लेन लेंगपुई एयरपोर्ट आइजोल के पास स्थित एक घरेलू एयरपोर्ट पर क्रेश हो गया है.

सैनिकों को एयरलिफ्ट करने आए प्लेन में सवार 14 लोग थे.

12:28 PM
पाठ्यक्रम में शामिल राम जन्मभूमि का इतिहास- कैलाश विजयवर्गीय

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1749688488734191704?s=20

Kailash Vijyavargiye: कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है. कैलाश विजयवर्गीय ने अपने बयान में कहा कि'रामलला अयोध्या में विराजित हुए हैं,पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा राम जन्मभूमि का इतिहास'.

उन्होंने कहा कि "यह पीएम मोदी के प्रयासों से ही संभव हुआ है. कई राजाओं और लोगों ने बलिदान दिया है. 'युवा पीढ़ी को होना चाहिए बलिदानियों का ज्ञान'.

CM भी रामायण को पाठक्रम में लाने की बात कह चुके हैं. आज होने वाली कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव आ सकता है. बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक में भी चर्चा हो सकती है.

12:02 PM
दो युवकों से मारपीट के मामले में एसडीएम अमित सिंह निलंबित 

उमरिया में दो युवकों से मारपीट के मामले में सीएम डॉ मोहन यादव ने मामले को गंभीरता से लिया. जानकरी के मुताबिक एसडीएम अमित सिंह को एफआईआर दर्ज होने के बाद पद से निलंबित कर दिया है.आपको बता दें बीते दिन जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें सोमवार को वाहन को ‘ओवरटेक’ करने को लेकर एक उप-संभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) की उपस्थिति में दो लोगों की कथित पिटाई का वीडिओ इज्दिल्खाह्त हुआ था। हालांकि, बांधवगढ़ में तैनात एसडीएम अमित सिंह ने इस बात से इनकार किया था, कि उनकी मौजूदगी में दोनों को पीटा गया और कहा कि उनमें से एक अपनी कार लापरवाही से चला रहा था और उनके सरकारी वाहन को टक्कर मारने वाला था। वीडियो में SDM और अन्य से घिरे कुछ व्यक्तियों को लोगों का एक समूह लाठियों से पीटता दिखता है।

11:33 AM
अयोध्या राम मंदिर में गेस्ट एंट्री बंद 

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1749674495437148474?s=20

Ayodhya Entry Gate Close: अयोध्या में राम मंदिर के बाहर भक्तों और दर्शनार्थियों की भारी भीड़ के कारण फिलहाल गेट पर एंट्री बंद कर दी गई है. सुबह 7 बजे से हुए राम मंदिर में दर्शन के लिए हजारों की संख्‍या में भीड़ उमड़ गई.

बढती हुई भीड़ को मैनेज करने में दिक्‍कत के चलते पैरा मिलिट्री फोर्स को भी यहां व्‍यवस्‍था में लगाया गया है.

11:18 AM
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सीट न मिलने पर एलन मस्क ने दिया बड़ा बयान 

— Elon Musk (@elonmusk) January 21, 2024

Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर शख्शियत में आने वाले एलन मस्क ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता न मिलने पर बड़ा बयान दिया है.

एलन मस्क ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि " पृथ्वी पर सबसे अधिक आबादी वाला देश होने के बावजूद भारत को सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट नहीं मिलना बेतुका है।" उन्होंने आगे लिखा कि संयुक्त राष्ट्र निकायों में संशोधन की आवश्यकता है, लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि जिनके पास संयुक्त राष्ट्र में अतिरिक्त शक्ति है, वे इसे छोड़ना नहीं चाहते हैं"।

एलन मस्क ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता से भारत को बाहर रखने पर आश्चर्य जताते हुए इसे बेतुका बताया है.

10:53 AM
कई दिग्गज थामेंगे बीजेपी का हाथ 
CG BJP Membership: छत्तीसगढ़ में आज कई दिग्गज बीजेपी का दामन थामेंगे.जानकारी के मुताबिक महंत रामसुंदर दास बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा अमित जोगी भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

साथ ही AAP को बड़ा झटका लगा है.पार्टी के कई दिग्गज नेता 12:30 बजे बीजेपी कार्यालय पहुंचकर सदस्यता लेंगे. इस मौके पर ओम माथुर, सीएम विष्णुदेव साय मौजूद रहेंगे.

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1749648658151121139?s=20

9.50 AM
कूनो नेशनल पार्क से आई खुशखबरी, नामीबिया से लाई गई ज्वाला चीता ने तीन शावकों को दिया जन्म 
Kuno Naional Park: कूनो नेशनल पार्क से फिर आई खुशखबरी है. जहां ज्वाला चीता ने 3 शावकों को जन्म दिया है. आपको बता दें ज्वाला चीता नामीबिया से लाई गई थी. केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव (Union Forest Minister Bhupendra Yadav) में सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है.

https://twitter.com/byadavbjp/status/1749618790542053640

9.35 AM
4 बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले इंदौर के अवनीश आज पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 से पुरस्कृत 4 बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले इंदौर के अवनीश आज पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। आपको बता दें अवनीश को राष्ट्रपति के हाथों भी राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिल चुका है। अवनीश तिवारी के नाम 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं। उन्होंने महज 7 साल की उम्र में चढ़ाई एवरेस्ट की है। इंदौर निवासी 9 वर्षीय अवनीश तिवारी ने डाउन सिंड्रोम जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के बावजूद ये मुकाम हासिल किया है। इससे पहले भी सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग बाल पुरस्कार पा चुके हैं।

9.30 AM
हसदेव जंगल काटने के विरोध में आज होगा बस्तर बंद

हसदेव जंगल काटने के विरोध में आज बस्तर बंद रहेगा। आपको बता दें जगदलपुर सर्व आदिवासी समाज का आज बस्तर बंद आव्हान है। इसका असर संभाग के 6 जिलों में रहेगा। दोपहर 3 बजे तक बस्तर बंद रहेगा।

9.20 AM
छत्तीसगढ़ के रायपुर में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा आज से शुरू

छत्तीसगढ़ के रायपुर में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा आज से शुरू होने जा रही है। 27 जनवरी तक चलने वाली इस कथा का आयोजन गुढ़ियारी में हो रहा है। जहां हनुमंत कथा का आयोजन होगा। इसमें शास्त्रीजी का दिव्य दरबार भी लगेगा। इसके लिए 40 एकड़ क्षेत्र में भव्य पंडाल बनाया गया है। कथा में 250 परिवारों की घर वापसी की खबरें हैं। शहीद वीर सपूतों के परिवारों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही रीति-रिवाज और वैदिक परंपरा के साथ विवाह होगा।

9.00 AM
दुर्ग में पतंग के मांझे से बाइक सवार युवक की मौत, 5 साल के बच्चे की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पतंग के मांझे से बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मांझे से उसका गला कट गया था। तो वहीं 5 साल के बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। बच्चे को गंभीर हालत में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

8.40 AM
पंखाजुर में बीजेपी कार्यकर्ता के हत्या के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पखांजुर में कांग्रेस पार्षद विकास पाल के अवैध मकान पर बुलडोजर चलाया गया है। जिस वक्त ये कार्रवाई चल रही थी वहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए। दरअसल पार्षद विकास पाल पर बीजेपी नेता असीम राय के हत्याकांड में शामिल होने के आरोप हैं। विकास पाल ने बप्पा गांगुली के साथ मिलकर 7 लाख रुपये की सुपारी दी थी। जिसके बाद 7 जनवरी को रात 8 बेज ट्रक यूनियन के पास बीजेपी नेता असीम राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालाकि अभी भी जांच चल रही है। पुलिस ने इस मामले में 13 आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया है।

8.35 AM
छत्तीसगढ़ में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक, राजिम माघी पुन्नी मेला फिर कहलाएगा राजिम कुंभ मेला
Chhattisgarh BJP News: छत्तीसगढ़ में आज शाम 6 बजे बीजेपी कोर कमेटी की बैठक होगी। जिसमें बीजेपी प्रभारी ओम माथुर मिशन-24 को लेकर मंथन करेंगे। बैठक में बजट सत्र को लेकर भी रणनीति बनेगी। वहीं छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राम उत्सव चंदखुरी में बड़ी घोषणा की है। अब राजीम माघी पुन्नी मेला फिर से राजीम कुंभ मेला कहलाएगा। चंदखुरी में लगे प्रभु राम की मूर्ति भी बदली जाएगी। अयोध्या में बने राम मंदिर की तर्ज पर मुक्तांगन में राम मंदिर बनेगा।

8.25 AM
उमरिया में एसडीएम की मौजूदगी में दो लोगों से मारपीट, अधिकारी ने घटना से किया इनकार
Umaria Video Viral: उमरिया जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें सोमवार को वाहन को ‘ओवरटेक’ करने को लेकर एक एसडीएम की मौजूदगी में दो लोगों की कथित पिटाई कर रहे हैं। हालांकि, बांधवगढ़ में तैनात एसडीएम अमित सिंह ने इस बात से इनकार किया कि उनकी मौजूदगी में दोनों को पीटा गया। एसडीएम ने कहा कि उनमें से एक अपनी कार लापरवाही से चला रहा था और उनके सरकारी वाहन को टक्कर मारने वाला था। वीडियो में एसडीएम और अन्य से घिरे कुछ व्यक्तियों को लोगों का एक ग्रुप लाठियों से पीटता दिख रहा है।

पीड़ितों में से एक प्रकाश दहिया ने दावा किया कि एसडीएम लिखी गाड़ी में बैठे लोग नीचे उतरे और ‘ओवरटेक’ करने को लेकर उनकी तथा दूसरी कार में सवार भरौला गांव निवासी शिवम यादव की पिटाई कर दी। वहीं दूसरी ओर, एसडीएम सिंह ने कहा कि वह अपने वाहन से क्षेत्रों का दौरा कर रहे थे क्योंकि अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। उन्होंने कहा कि जिस कार में पीड़ित बैठे थे वह तेज गति से आ रही थी और उनके चालक ने किसी तरह हादसा होने से रोक लिया।

8.00 AM
आज से आमजन भी कर सकेंगे रामलला के दर्शन
Ayodhya Ram Temple: अयोध्‍या में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद आज मंगलवार से आमजन अपने प्रभु के दर्शन कर सकेंगे। सुबह से ही श्रीराम मंदिर में प्रभु के दर्शन के लिये जनसैलाब उमड़ गया है।

https://twitter.com/ANI/status/1749610495047610714

ऐसा माना जा रहा है कि देश भर से लाखों लोग अयोध्‍या पहुंच सकते हैं। इसको देखते हुए मंदिर ट्रस्‍ट ने 26 जनवरी से 25 मार्च तक रोजाना एक लाख श्रद्धालुओं के दर्शन प्‍लान तैयार किया है। इतने श्रद्धालुओं के एक साथ जुटने से अयोध्‍या में समस्‍या न हो इसके लिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वे दर्शन करके उसी दिन वापस हो जाएं, तीर्थ यात्रियों के लिए 5 अलग-अलग स्‍टेशन और अस्‍थाई बस अड्डे बनाये जा रहे हैं।

7.30 AM
पीएम मोदी ने की प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की घोषणा
PM Modi News: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने देशवासियों के लिये बड़ी घोषणा की है. अयोध्या से दिल्ली लौटने के तुरंत बाद पीएम मोदी ने सौर ऊर्जा को लेकर प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की घोषणा की. पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इसे लेकर एक पोस्ट भी की है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1749429649623405049

जिसमें पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” प्रारंभ करेगी. इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा.

PM Modi bansal news in hindi Umariya News : #ramlala aaj ki badi khabar top news of mp chhattisgarh and india in hindi 23 january big hindi news chhattisgarh bjp news chhattisgarh news Kuno Naional Park umaria video viral
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें