Advertisment

Top Hindi News Today:  हर धड़कन कह रही भारत-UAE दोस्ती जिंदाबाद: दुबई में पीएम मोदी का संबोधन

Top Hindi News Today: पीएम मोदी ने अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया.

author-image
Preeti Dwivedi
Top Hindi News Today:  हर धड़कन कह रही भारत-UAE दोस्ती जिंदाबाद: दुबई में पीएम मोदी का संबोधन

Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए  मंगलवार  13 फरवरी 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।

Advertisment

9.10 PM

   भारत में मिल्क प्रोडक्शन सबसे ज्यादा

PM Modi In UAE: दुनिया का वह देश जिसकी अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है? हमारा भारत. कौन सबसे तेज मोबाइल डेटा कंजंप्शन कर रहा है. हमारा भारत। कहां सबसे ज्यादा मिल्क प्रोडक्शन होता है.

9.05 PM

   हर धड़कन कह रही भारत-UAE दोस्ती जिंदाबाद: पीएम मोदी का संबोधन शुरू

PM Modi In UAE: पीएम मोदी ने अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज अबू धाबी में आप लोगों ने नया इतिहास रच दिया है

7.45 PM 

   एमपी के बाद जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, 3.4 की तीव्रता धरती कांपी

Earthquake In Jammu Kashmir: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में शाम पांच बजे भूकंप आया था. इसके बाद अभी जम्मू कश्मीर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.  रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है. भूकंप के झटके मंगलवार को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में महसूस किये गए. इसकी जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने एक्स पर पोस्ट कर दी.

Advertisment

https://twitter.com/NCS_Earthquake/status/1757392656903114890

7.30 PM 

    JDU ने पूर्व मंत्री संजय झा को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

JDU Rajya Sabha candidate: जनता दल (JDU) ने राज्यसभा के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। जेडीयू की ओर से एक पत्र जारी करके इसकी घोषणा की गई है. जनता दल ने पूर्व मंत्री संजय कुमार झा को आगामी राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव 2024 के लिए बिहार से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है.

https://twitter.com/ANI/status/1757391918202298846

6.50 PM

   सरकार एमएसपी दे, ऐसे नहीं रुकेंगे किसान: टिकैत

Rakesh Tikait Farmers Protest: किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह किसानों से बात करे.  उन्हें इस तरह रोकने की कोशिश न करे. अगर सरकार  किसानों का हित सोच रही है तो एमएसपी दे. आंसू गैस के सवाल पर  राकेश टिकैत ने कहा, 'उन्हें आंसू गैस या लाठीचार्ज करने दीजिए,  किसान पीछे नहीं हटेंगे. एमएसपी मिलने  तक आंदोलन और किसान नहीं रुकने वाले.

6.30 PM

   प्रदर्शन के बाद युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया को भेजा जेल

Advertisment

MP Youth Congress Protest: मध्य प्रदेश में विधानसभा घेराव के बाद युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। साथ में दो अन्य पदाधिकारी भी है। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, अपराध, महिला असुरक्षा और सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।

6.15 PM

   जयपुर एयरपोर्ट पर दो यात्रियों से दो किलो सोना बरामद

Gold Smuggling: सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने जयपुर एयरपोर्ट पर ओमान के मस्कट से आये दो यात्रियों के पास से दो किलो सोना बरामद किया है। सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.30 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। दोनों आरोपी ब्यावर जिले के रहने वाले है। यात्रियों ने यह सोना कैप्सूल के रूप में अपने मलद्वार में छिपा रखा था।

6.00 PM

   पेटीएम का शेयर 10 प्रतिशत लुढ़का

Paytm Share Price: पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर में मंगलवार को 10 प्रतिशत की गिरावट आई और यह निचले ‘सर्किट’ पर पहुंच गया। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ रिजर्व बैंक की कार्रवाई की किसी भी समीक्षा से इनकार करने के बाद पहली बार वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर दोनों प्रमुख शेयर बाजारों में 400 रुपये की सीमा से नीचे गिर गए।

Advertisment

5.45 PM

   कोटा में जेईई स्टूडेंटने दी जान

JEE Student Suicide Kota: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा जेईई-मेन 2024 आंसर की जारी होने के कुछ घंटों बाद यहां 16 वर्षीय जेईई उम्मीदवार ने छात्रावास के अपने कमरे में कथित तौर पर फांसी लगा ली। पुलिस के अनुसार इस साल कोटा में कोचिंग छात्र द्वारा संदिग्ध आत्महत्या का यह तीसरा मामला है। पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह ने कहा कि शुभ चौधरी का शव मंगलवार सुबह जवाहर नगर इलाके में उसके छात्रवास के कमरे में छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया। सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ निवासी शुभ चौधरी 12वीं कक्षा का छात्र था और जेईई-मेन 2024 परीक्षा में शामिल हुआ था।

5.30 PM

   PM मोदी ने UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद जायद से मुलाकात की

PM Modi in UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबू धाबी पहुंच गए हैं। यहां भारतीय प्रवासियों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने मोदी-मोदी और अबकी बार मोदी सरकार के नारे भी लगाए। PM मोदी ने UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद जायद से मुलाकात की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अबू धाबी में आयोजित ‘अहलान मोदी' (Ahlan Modi) सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। अरब भाषा में ‘अहलान मोदी' (Ahlan Modi) का मतलब ‘हैलो मोदी' है।

5.00 PM

   राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की दो श्रेणियों से इंदिरा गांधी और नरगिस दत्त के नाम हटाए गए

National Film Awards: सर्वश्रेष्ठ पहली फिल्म के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार और राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार का नाम बदल दिया गया है। इनमें से दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री और दिग्गज अभिनेत्री के नाम को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के लिए किए गए बदलावों के तहत हटा दिया गया है। एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।

1.45 PM

   ऑनलाइन गेमिंग पर 28% GST वसूलेगी MP सरकार

MP Assembly Budget Session: मध्य प्रदेश में ऑनलाइन गेमिंग का कारोबार करने वाले लोगों से सरकार 28% जीएसटी वसूल करेगी। जीएसटी की यह राशि पूरे गेम पर वसूल की जाएगी। इसके पहले जो व्यवस्था थी, उसने ऑनलाइन गेम खिलाने वाले व्यक्ति को मिलने वाले कमीशन पर जीएसटी वसूला जाता था, अब पूरे गेम पर कमीशन जीएसटी देना होगा। इससे संबंधित अध्यादेश सरकार 27 जनवरी को लागू कर चुकी है, जो विधेयक पारित होने के बाद अब कानून का रूप लेगा।

1.30 PM

   अशोक चव्हाण बीजेपी में हुए शामिल

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण बीजेपी में शामिल हुए।

https://twitter.com/AHindinews/status/1757311977280462996

मुंबई स्थित भाजपा कार्यालय जाकर चव्हाण के साथ कांग्रेस के पूर्व एमएलसी अमर राजुरकर भी बीजेपी में शामिल हुए। अशोक चव्हाण ने कहा कि आज मेरे जीवन के नए राजनीतिक करियर की शुरुआत है।

1.00 PM

   भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया

Bihar Politics: भाजपा के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव ने मंगलवार को बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। यह पद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अवध बिहारी चौधरी को हटाए जाने से रिक्त हुआ है, जिन्हें सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव में हार का सामना करना पड़ा था। विधानसभा सचिवालय के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को मतदान होगा।

12.30 PM

   राज्यसभा नहीं जाएंगे कमलनाथ

MP Rajya Sabha Election: कमलनाथ राज्यसभा नहीं जाएंगे। बंसल न्यूज से पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मैं राज्यसभा नहीं जाना चाहता। बता दें कि आज रात विधायकों को कमलनाथ डिनर देंगे। राज्यसभा चुनाव की डिनर डिप्लोमेसी में रणनीति बनने की बात पर कमलनाथ ने कहा कि वे हर साल विधायकों को डिनर देते हैं। इसमें कुछ नया नहीं है।

12.00 PM

   MP के दो विभागों का विलय

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग के विलय का आदेश जारी कर दिया गया है. वियल के बाद अब लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग नाम हुआ है. मोहन कैबिनेट के फैसले के बाद अब सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेशजारी किया है.

10.30 AM

   शंभू बॉर्डर पहुंचने लगे किसानों के ट्रैक्टर, सीमाओं पर लगा भीषण ट्रैफिक जाम

Farmers Protest: आज किसानों के दिल्ली चलो मार्च के चलते वहां से लगी सभी बॉर्डरों को सील कर दिया गया है। किसानों के ट्रैक्टर अब शंभू बॉर्डर पहुंचने लगे हैं। जिसके चलते अब रास्तों में भीषण जाम लगना शुरु हो गया है। गाजीपुर, सिंघु, संभू, टिकरी समेत सभी बॉर्डर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस ने भी साफ कर दिया है कि, किसानों की आड़ में कानून व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

10.20 AM

   बिहार में AIMIM नेता का दिन दहाड़े कत्ल, भड़के ओवैसी

Bihar News: बिहार के गोपालगंज में AIMIM के प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की गोली मार कर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार वे ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इस दौरान हमलावरों ने उनकी कार रोक कर गोली दाग दी। जिसके बाद वे हथियार लहराते भाग गए। इस घटना को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर लिखा, "हमारे ही नेता क्यों निशाने पर?

10.10 AM

   जबलपुर से अयोध्या से पहली आस्था ट्रेन आज होगी रवाना

जबलपुर से अयोध्या के लिए पहली आस्था ट्रेन आज दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी। पहले जत्थे में करीब 1400 श्रद्धालु रवाना होंगे। इसके लिए रेलवे स्टेशन पर भव्य तैयारियां की गई हैं। स्टेशन और ट्रेन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इनकी 16 फरवरी को अयोध्या से वापसी होगी।

10.00 AM

   CG के भिलाई में गायक आदित्य नारायण के खिलाफ FIR होगी दर्ज

CG News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में गायक आदित्य नारायण के खिलाफ FIR दर्ज होगी। दरअसल कॉलेज के एक कॉन्सर्ट में छात्र का मोबाइल फेंकने के मामले पर ये एफआईआर होने है।  वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि सिंगर आदित्य नारायण के खिलाफ FIR होगी।

9.25 AM

   दो दिवसीय UAE दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM  Modi UAE Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय UAE दौरे पर रहेंगे। जहां वे 60 हजार भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी अबू धाबी में बने पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। PM बनने के बाद मोदी का ये सातवां UAE दौरा है। यहां UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।

https://twitter.com/sidhant/status/1757057667619606667

9.15 AM

   ED ने कोलकाता में कई स्थानों पर छापे मारे

Kolkata ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपए के राशन घोटाले की जांच के सिलसिले में मंगलवार सुबह कोलकाता में कई स्थानों पर छापेमारी शुरू की। अधिकारियों के अनुसार केंद्रीय बलों के साथ आए ईडी के दलों ने सॉल्ट लेक, कैखाली, मिर्जा गालिब स्ट्रीट, हावड़ा और कुछ अन्य स्थानों पर छापे मारे। एक मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के एक नेता समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।

9.00 AM

   छत्तीसगढ़ के विधानसभा बजट सत्र का सातवां दिन

छत्तीसगढ़ के आज विधानसभा बजट सत्र का सातवां दिन है। इसमें आज दो ध्यान आकर्षण प्रस्तुत होंगे। जिसमें उर्जा, खाद्य, महिला और बाल विकास के सवाल पूछे जाएंगे। कानून व्यवस्था को लेकर सत्ता पक्ष को विपक्ष घेरेगा। इसमें कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद ध्यानाकर्षण करेंगे। सीएम CG मोटरयान कराधान अधिनियम पटल पर रखेंगे।

8.30 AM

   मध्यप्रदेश में युवा कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज युवा कांग्रेस विधानसभा का घेराव करेगी। बेरोजगारी, हरदा हादसा, अपराध, महिला असुरक्षा आदि मुद्दों को लेकर सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ आज हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, श्रीनिवास शामिल होंगे।

8.15 AM

   एमपी में आज लेखानुदान पर होगी चर्चा

MP Interim Budget 2024: मध्यप्रदेश में विधानसभा में आज लेखानुदान पर चर्चा होगी। इसके लिए मंगलवार यानी आज 13 फरवरी को चार घंटे का समय निर्धारित किया गया था। सरकार को घेरने की तैयारी में आज विपक्ष रहेगा। 1, 45, 229, 55 करोड़ के लेखानुदान पर आज चर्चा होगी।

   8.00 AM

   किसानों का ‘दिल्ली चलो’ मार्च आज से शुरू

Farmers Protest: ‘दिल्ली चलो’ मार्च रोकने के लिए सोमवार रात किसान नेताओं के साथ चार घंटे से अधिक समय तक चली केंद्रीय मंत्रियों की बैठक बेनतीजा रही। इसी को लेकर आज से उनका दिल्ली चलो मार्च शुरु हो रहा है। इसे लेकर सभी सुरक्षा दृष्टी के चलते सभी बार्डर को सील कर दिया गया है। साथ ही सभी इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं।

bansal news in hindi aaj ki badi khabar top news of mp chhattisgarh and india in hindi 13 february big hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें