Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए रविवार 11 फरवरी 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
8 : 21 PM
राज्यसभा के लिए बीजेपी की पहली सूची जारी
BJP ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. आरपीएन सिंह और सुधांशु त्रिवेदी को उत्तर प्रदेश से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा पार्टी ने बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। साथ ही अभी बीजेपी ने मप्र से एक भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
7 : 18 PM
शाजापुर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 15 लोग घायल
शाजापुर। जिले के लसुड़लिया गांव के पास सड़क हादसा हो गया। इसमें 15 लोग घायल हुए हैं। घायलों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं। बताया गया है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रैक्टर और ट्रॉली में सवार लोग शादी से लौट रहे थे। तभी लसुड़लिया के पास ये हादसा हो गया। हादस में घायल हुए लोगों को कालापीपल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
3: 25 PM
भगवंत मान के साथ कल अयोध्या जाएंगे दिल्ली CM केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रामलला के दर्शन करने कल अयोध्या जाएंगे. केजरीवाल के साथ उनके माता-पिता और पत्नी सुनीता भी अयोध्या जाएंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी अपने परिवार को लेकर अरविंद केजरीवाल के साथ रामनगरी जाएंगे.
3: 00 PM
पत्रकार सागरिका घोष को राज्यसभा भेजेगी TMC
Trinamool Congress: तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. सुष्मिता देव को एक बार फिर राज्यसभा भेजा जाएगा. इसके अलावा सागरिका घोष, ममता बाला ठाकुर और नदीमुल हक के नाम लिस्ट में शामिल हैं.
1: 00 PM
प्रधानमंत्री मोदी झाबुआ पहुंचे, थोड़ी देर में जनजातीय सम्मेलन को करेंगे संबोधित
PM Modi in Jhabua: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्यप्रदेश के झाबुआ में हैं। यहां पर मोदी ने 7500 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। कुछ प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया। झाबुआ से ही खरगोन में 170 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले टंट्या मामा भील विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी। थोड़ी देर में जनजातीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के बहाने मोदी मिशन 2024 यानी लोकसभा चुनाव का आगाज करेंगे।
11: 45 AM
बिहार फ्लोर टेस्ट को लेकर कांग्रेस विधायक आज शाम लौटेंगे पटना
Bihar Floor Test: बिहार फ्लोर टेस्ट को लेकर कांग्रेस विधायक आज शाम पटना लौटेंगे। कल 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होगा। बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले राजनीतिक दलों के बीच रस्साकसी का दौर जारी है। सभी दल अपने विधायकों को हार्स ट्रेडिंग से बचाने के लिए उन्हें सुरक्षित करने में लगे हुए हैं। हर दल अपने विधायकों के एकजुट होने का दावा कर रहा है लेकिन टूट की आशंका को लेकर सतर्क भी है।
11: 00 AM
नवी मुबंई में अवैध रूप से रहने के आरोप में दो बांग्लादेशी गिरफ्तार
Mumbai ATS Action: पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने कथित तौर पर भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में नवी मुंबई शहर से दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। साइबर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों कि उम्र 24 वर्ष है, जिन्हें शुक्रवार को पनवेल के नादवे में खिदुकपाड़ा गांव से पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि एटीएस के एक दस्ते ने खिदुकपाड़ा इलाके के निरीक्षण के दौरान दो व्यक्तियों को एक चॉल में रहते हुए पाया। पूछताछ के दौरान कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए। पुलिस ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के पास उनके नाम पर आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस थे। उनके खिलाफ शनिवार को पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) नियम-1950 और विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
10: 50 AM
भिंड में सड़क हादसे में पुलिस की तैयारी कर रहे युवक की मौत; चक्काजाम
Bhind Road Accident: भिंड में सड़क हादसे में घायल युवक की मौत से नाराज लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया है। उनका आरोप है कि जिला अस्पताल में युवक को समय पर इलाज नहीं मिल सका। परिजन और लोगों ने ऑफिसर कॉलोनी के सामने हाईवे पर चक्काजाम कर रखा है। हादसा रविवार सुबह 5 बजे हुआ। मध्यप्रदेश पुलिस की तैयारी कर रहे तीन दोस्त बाइक से जा रहे थे। तीनों फिजिकल टेस्ट की तैयारी के लिए घर से निकले थे। जिला अस्पताल के पास बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में सोमेश यादव की मौत हो गई। उसके दो दोस्तों को ग्वालियर रेफर किया गया है।
10: 30 AM
हरदा हादसे के पीड़ितों से मिलेंगे दिग्विजय सिंह
Harda Factory Blast Update: हरदा हादसे के पीड़ितों से आज दिग्विजय सिंह मुलाकात करेंगे। वे रविवार दोपहर 3.30 बजे हरदा पहुंचकर अस्पताल में भर्ती लोगों से बात करेंगे। साथ ही घटना स्थल का भी दौरा करेंगे। वे यहां हादसे को लेकर पत्रकारों से बातचीत भी कर सकते हैं।
10: 00 AM
किसानों को दिल्ली बॉर्डर पर रोकने की पुलिस की तैयारी शुरू
Farmer Protest: किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है। किसानों को दिल्ली बॉर्डर पर ही रोकने की तैयारी शुरू हो गई है। हरियाणा और पंजाब के किसान संगठनों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया है। हरियाणा पुलिस ने राज्य में 152 से ज्यादा जगहों पर चेकिंग पॉइंट स्थापित किए हैं। टीकरी और सिंघु बॉर्डर पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
9: 00 AM
तीन जगहों पर पाकिस्तान में फिर से होगा चुनाव!
Pakistan Election 2024: पाकिस्तान में जिन स्थानों पर किनी वजहों से मतदान प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी। पाकिस्तान चुनाव आयोग वहां फिर से मतदान कराएगा। यहां मतदान के समय हिंसक झड़पें हुई थी। साथ ही मतदान सामग्री छीनने के भी आरोप लगाए हैं। इसलिये पाकिस्तान के NA-88 खुशाब-II (पंजाब) के 26 मतदान केंद्र, पीएस-18 घोटकी-I (सिंध) के 2 मतदान केंद्र और PK-90 कोहाट-I (खैबर पख्तूनख्वा) के 25 मतदान केंद्रों पर फिर से वोटिंग कराने का फैसला लिया है।
8: 30 AM
पाकिस्तान में तीन निर्दलीय सांसदों का नवाज शरीफ की पार्टी को समर्थन देने का ऐलान
Pakistan Election 2024: पाकिस्तान में तीन निर्दलीय सांसदों ने नवाज शरीफ की पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है। बैरिस्टर अकील, राजा खुर्रम नवाज और मियां खान बुगती ने आधिकारिक तौर पर पीएमएल-एन में शामिल होने के अपने फैसले का ऐलान किया है। जिससे नेशनल असेंबली में पार्टी के निर्वाचित सदस्यों की बढ़ती संख्या मजबूत हुई है। ये तीनों ही नेता निर्दलीय चुनाव लड़कर जीते हैं। हालांकि नेशनल असेंबली की 265 सीटों के लिए बहुमत के 133 सीटों पर अभी कोई भी पार्टी नहीं पहुंच सकी है।
8: 00 AM
दो दिन के ब्रेक के बाद फिर शुरु होगी न्याय यात्रा
Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा दो दिन के ब्रेक के बाद आज रायगढ़ से फिर शुरू होगी। आज रविवार को प्रतिमा चौक से यात्रा दोबारा शुरु होगी। बता दें कि राहुल गांधी के दिल्ली जाने के कारण दो दिन से यात्रा छत्तीसगढ़ में ही रूकी हुई थी, जो आज दोबारा शुरु हो रही है। यह यात्रा 14 फरवरी को तक छत्तीसगढ़ में रहेगी।
7: 30 AM
पीएम मोदी झाबुआ से करेंगे लोकसभा चुनाव का आगाज
झाबुआ दौरे से पहले पीएम ने एक्स पर किया पोस्ट, MP की विकास यात्रा में एक अहम पड़ाव का दिन | @narendramodi
.
#pmmodi #narendramodi #jhabua #loksabhaelection2024 #mpnews #BJP #madhyapradeshnews #breaking pic.twitter.com/wD03b3Wun9— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 11, 2024
PM Modi in Jhabua: आज पीएम मोदी का MP के दौरे पर हैं। वे झाबुआ से लोकसभा चुनाव का आगाज करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी आज रविवार 11 फरवरी को झाबुआ में आयोजित जनजाति सम्मेलन में शामिल होंगे। वे यहां करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे।
7: 00 AM
भोपाल में सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी बंसल न्यूज पंख मैराथन आज
Bansal News Pankh Marathon: सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी पंख एमपी मैराथन (42.19 किमी) भोपाल में आज रविवार, 11 फरवरी को शुरु हो गई है। इस मैराथन में देश-विदेश के करीब 10 हजार प्रतियोगी जाने-माने फिटनेस आइकन और सुपर मॉडल मिलिंद सोमन के साथ राजधानी की सड़कों पर दौड़ रहे हैं।
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय न्यूज चैनल बंसल न्यूज के इस आयोजन में भारत में यूएस के कौंसूलेट जनरल माइक हेंकी और उनकी पत्नी मेलिसा हेंकी भी मैराथन में भाग ले रहे हैं।