Advertisment

Top News Today: मोहन यादव चुने गए मध्य प्रदेश के नए CM, 14 दिसंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह

Top News Today: मोहन यादव चुने गए मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, 14 दिसंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह,पूरी खबर पढ़ें बंसल न्यूज़ पर

author-image
Preeti Dwivedi
Top News Today: मोहन यादव चुने गए मध्य प्रदेश के नए CM, 14 दिसंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह

Top Hindi News Today: आज की पहले बड़ी खबर की बात करें छत्तीसगढ़ के बाद आज मध्यप्रदेश में विधायक दल की बैठक होने जा रही है।  जिसमे एमपी के सीएम फेस को लेकर सस्पेंस ख़त्म हो सकता है।  दूसरी बड़ी खबर (Top News Today) की बात करें तो सुप्रीम कोर्ट में कश्मीर में हटाई गई धारा 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज फैसला सुनाया जाएगा।

Advertisment

बंसल न्यूज डॉट कॉम पर पढ़िए सोमवार  11  दिसंबर, 2023 की हर बड़ी खबरें। आप मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय सहित सभी प्रकार की 'पूरे दिन की बड़ी खबरें एक साथ, एक ही जगह पर'..., तो पढ़िए बंसल न्यूज की एक्सक्लूसिव पेशकश "आज की बड़ी खबरें" (Top News Today) और रखिए खुद अपडेट और रहिए सबसे आगे...

5. 55AM:
14 दिसंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह

अभी की ब्रेकिंग न्यूज आ रही है कि एमपी में नया मुख्यमंत्री बनने के बाद अब जंबूरी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी शामिल हो सकता है।

4. 45AM:
 मोहन यादव चुने गए मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला होंगे डिप्टी सीएम

Advertisment

मोहन यादव मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री (MP New CM)  होंगे। सोमवार, 11 दिसंबर को भोपाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 263 नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया। विधायक दल की बैठक में शिवराज सिंह चौहान में उनका नाम का प्रस्ताव ​दिया था। जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला एमपी के दो डिप्टी सीएम होंगे।

https://twitter.com/AHindinews/status/1734174960061751761

इसी के साथ ही प्रदेश में चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद पिछले नौ दिन से मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया है। बीजेपी (BJP) ने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के चेहरे पर चुनाव लड़ा था।

MP में मोहन यादव चुने गए मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री

2. 50AM:
BJP कार्यालय पहुंचे पर्यवेक्षक, कोर ग्रुप की बैठक शुरु

एमपी में बीजेपी कार्यालय पहुंचे केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ कोर ग्रुप की बैठक शुरू हो गई है। आपको बता दें इसके बाद शाम 4 बजे विधायक दल की बैठक शुरू हो जाएगी। जिसके बाद सीएम फेस के नाम को लेकर सस्पेंस खत्म हो जाएगा।

Advertisment

12.45 PM:

बीजेपी कार्यालय पहुंचे पर्यवेक्षक

सीएम हाउस में एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने के बाद तीनों केंद्रीय पर्यवेक्षक बीजेपी कार्यालय पहुंच गए हैं। यहां पर उनके साथ प्रहृलाद पटेल नजर आए हैं। आपको बता दें शाम 4 बजे शुरू होने वाली विधायक दल की बैठक के पहले यहां पर एक बजे से लंच होगा। खबरों के अनुसार विधायक दल की बैठक के पहले कोर ग्रुप की बैठक होगी।

11.45 AM:
सतना में चलती ट्रेन में महिला से रेप

मध्यप्रदेश के सतना से एक मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां चलती ट्रेन में महिला से दुष्कर्म किया गया। जिसके बाद आरोपी ने सतना स्टेशन पर उसे बोगी से बाहर फेककर गेट बंद कर दिया। जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

11.10 AM:
सेंसेक्स 70 हजारी, रचा इतिहास

शेयर बाजार में आज इतिहास रच गया है। अब तक के इतिहास में पहली बार निफ्टी 70 हजार के पार पहुंच गया है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) इतिहास रचते हुए नए मुकाम पर पहुंचा। कारोबार शुरू होने के कुछ ही मिनटों में इसने 70,048.90 का ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया।

Advertisment

जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग:सुप्रीम कोर्ट 

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। अनुच्छेद-1  370 के तहत जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।  SC ने कह दिया है धारा 370 का फैसला बरक़रार रहेगा।

— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 11, 2023

8:15 AM
कश्मीर में हटाई गई धारा 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में फैसला आज

4 साल पहले कश्मीर से हटाई गई धारा 370 वैध थी या अवैध, इसे लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में आज फैसला सुनाया जा सकता है। आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज फैसला सुनाएगी। पांच जजों की बेंच में वाली इस बैठक में आज ये बड़ा फैसला सुनाया जाएगा। सभी वरिष्ठ जज शामिल हैं

8:00 AM
एमपी में आज विधायक दल की बैठक, तय होगा मध्यप्रदेश का सीएम

एमपी (MP) में आज विधायक दल की बैठक है। जिसमें मुख्यमंत्री का नाम तय हो जाएगा। आपको बता दें सुबह 11 बजे केंद्रीय पर्यवेक्षक भोपाल पहुंचेगे। जो सभी वरिष्ठ नेताओं से वन टू वन चर्चा करेंगे। दोपहर 1 से 3 बजे तक लंच के बाद दोपहर 3:30 पर ग्रुप फोटो होगी। इसके बाद शाम 4 बजे विधायक दल की बैठक होगी।

MP-Next-CM-face

बंसल न्यूज की एक्सक्लूसिव पेशकश "आज की बड़ी खबरें" (Top News Today) और रखिए खुद अपडेट और रहिए सबसे आगे...अपडेट जारी है

Satna News big hindi news updates latest news today news in hindi top chhattisgarh hindi news top india hindi news top mp hindi news top news today in hindi 11 december top news in hindi MP New CM Mohan Yadav sensex crosses 70000 lavel supreme court on Artical 370
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें