Advertisment

Top Hindi News Today: एमपी में  5 IAS अफसरों के तबादले, मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए 15 मार्च को बैठक,

Top Hindi News Today: एमपी में 5 आईएएस अफसरों के तबादले हुए. संजीव कुमार झा, सुदाम पंढरीनाथ खाड़े, माल सिंह भयडिया, दीपक सिंह, अक्षय कुमार सिंह, रुचिका चौहान के तबादले हुए.

author-image
Bansal news
Top Hindi News Today: एमपी में  5 IAS अफसरों के तबादले, मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए 15 मार्च को बैठक,

Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए  रविवार 10  मार्च 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।

Advertisment

22.14 PM

   एमपी में  5 IAS अफसरों के तबादले

IAS Transfer MP: एमपी में पांच IAS अफसरों के तबादले हुए हैं. संजीव कुमार झा, कमिश्नर,चंबल संभाग मुरैना, सुदाम पंढरीनाथ खाड़े, कमिश्नर, ग्वालियर संभाग, माल सिंह भयडिया, सचिव, मध्यप्रदेश शासन, दीपक सिंह, कमिश्नर, इंदौर संभाग, अक्षय कुमार सिंह, अपर सचिव, मध्यप्रदेश शासन, रुचिका चौहान, कलेक्टर, ग्वालियर

IAS Transfer

20.00 PM

   मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए 15 मार्च को बैठक 

ECI: PM की अध्यक्षता में पैनल मेंबर शामिल होंगे, अरुण गोयल ने 9 मार्च को अचानक मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा दिया था. EC में मुख्य चुनान आयुक्त समेत कुल 2 पद खाली हैं.

18.20 PM

   नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लोकायुक्त की नियुक्ति पर उठाये सवाल

Lokayukta of MP: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एमपी के नए लोकायुक्त की नियुक्ति को असंवैधानिक बताया है. मुझे बिना जानकारी दिए की लोकायुक्त की नियुक्त किए गए हैं. नियुक्ति के लिए मुख्य न्यायाधीश और नेता प्रतिपक्ष से परामर्श जरूरी है.

Advertisment

17.20 PM

   गैस टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, भीषण आग लगी

Raisen Gas Tanker: आसपास बनी तीन झुग्गियां जलीं, ड्राइवर और हेल्पर जिंदा जले. रायसेन में एलपीजी गैस का टैंकर पलट गया। जिससे उसमें आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि हाईवे पर ट्रैफिक रोकना पड़ा। सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

[video width="848" height="480" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Video-2024-03-10-at-5.21.38-PM.mp4"][/video]

17.00 PM

   Kuno national Park से आई खुशखबरी, मादा चीता गामिनी ने 5 शावकों को दिया जन्म

Advertisment

Kuno national Park से आई खुशखबरी, मादा चीता गामिनी ने 5 शावकों को दिया जन्म, कूनों में शावकों की संख्या 13 हो गई है. साउथ अफ्रीका से लाई गई थी मादा चीता गामिनी

— Bhupender Yadav (@byadavbjp) March 10, 2024

16.00 PM

  बोरवेल में गिरे युवक का शव निकाला गया, फिलहाल उसकी पहचान की कोशिश जारी
Dehli Borewell Incident: दिल्ली के केशोपुर में बोरवेल में चोरी की आशंका में  गिरे एक व्यक्ति को एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस टीमों द्वारा 12 घंटे से अधिक चले बचाव अभियान के बाद दोपहर तीन बजे बाहर निकाल लिया गया. दिल्ली पुलिस ने बताया कि बाहर निकालने के बाद वह मृत पाया गया.

15.30 PM

   भारत की परमानेंट प्रतिनिधि रुचिरा कम्बोज ने UNSC में सुधार के लिए की मांग 

Advertisment

India UNSC News: यूनाइटेड नेशन ऑफ़ सिक्यूरिटी काउंसिल में एक बार फिर भारत ने अपनी बात रखी है. UN में भारत की परमानेंट प्रतिनिधि रुचिरा कम्बोज ने भारत की ओर से UNSC में बदलाव की मांग की है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद में सुधारों पर चर्चा 1990 के दशक में शुरू हुई थी. दुनिया और हमारी आने वाली पीढ़ियों को अब और कितना इंतजार करना होगा? हम और इंतजार नहीं कर सकते.

15.00 PM

   TMC ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी किए 42 उम्मीदवारों के नाम

TMC Candidate List: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 42 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में बहरामपुर से क्रिकेटर यूसुफ पठान को टिकट मिला है.आसनसोल से एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा और कृष्णानगर से  महुआ मोइत्रा को उम्मीदवार बनाया गया है. तो वहीं सांसद नुसरत जहां का नाम इस बार लिस्ट में नहीं है.

14.00 PM

   राजस्थान में पेट्रोल-पंप संचालकों की हड़ताल, टूरिस्ट फंसे

Rajasthan News :राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर रविवार (10 मार्च) को सुबह 6 बजे से प्रदेश के पेट्रोल पंपों पर हड़ताल शुरू हो गई है। पेट्रोल-डीजल पर वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) की दरों में कमी की मांग को लेकर ये हड़ताल की जा रही है। हड़ताल 12 मार्च (सुबह 6 बजे) तक जारी रहेगी।

Advertisment

हालांकि, कई जिलों के पेट्रोल पंप संचालक हड़ताल में शामिल नहीं हुए। जोधपुर, कोटा, भीलवाड़ा, अजमेर, जैसलमेर में पेट्रोल पंप खुले हैं।

13.00 PM

   लालचंद कटारिया और राजेंद्र यादव समेत राजस्थान कांग्रेस के 9 बड़े नेता BJP में हुए शामिल

Rajasthan News: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान कांग्रेस के 9 बड़े नेताओं ने बीजेपी जॉइन कर ली है. अशोक गहलोत कैबिनेट में मंत्री रहे लालचंद कटारिया और राजेंद्र यादव ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है. उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदी में जयपुर में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
Advertisment

12.00 PM

   चार दिन की CBI हिरासत में भेजे गए TMC नेता शाहजहां शेख

Sandeshkhali Controversy: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुई हिंसा की जांच सीबीआई के हाथों में है. केंद्रीय जांच एसेंजी ने आरोपी शाहजहां शेख पर धीरे-धीरे शिकंजा कसना भी शुरू कर दिया है.

इसी कड़ी में अब तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से निलंबित शाहजहां के खिलाफ दर्ज एफआईआर में सीबीआई ने हत्या की कोशिश की धारा जोड़ दी है.

वर्तमान में शाहजहां शेख सीबीआई की कस्टडी में है, जहां उससे इस हिंसा से जुड़े मामले में पूछताछ की जा रही है.

11.oo AM

   लोकसभा चुनाव से पहले EC अरुण गोयल का इस्तीफा

Resignation News: चुनाव आयुक्त (EC) अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया है। शनिवार 9 मार्च को जारी गजट नोटिफिकेशन में इसके बारे में जानकारी दी गई।

गोयल का इस्तीफा उस वक्त आया है, जब कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव का ऐलान होने वाला है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

10.05 AM

   शहडोल में 11 साल की बच्ची को तीसरी मंजिल से फेंका

Shahdol Girl Thrown: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में 25 साल के भाई ने 11 साल की नाबालिग बहन को तीसरी मंजिल के छत से नीचे फेक दिया।  किशोरी को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया है।

10.00 AM

   जौनपुर में कार और ट्रक हादसे में 6 लोगों की मौत

Jaunpur Road Accident: जौनपुर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा तड़के 2.30 बजे हुआ। जिसमें कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। आमने-सामने की भीषण भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 3 लोगों की हालत गंभीर है।

9.50 AM

   गाजा में इजरायल का अटैक जारी

Israeli Attack in Gaza: गाजा में इजरायल का अटैक जारी है। अटैक में अब तक 30,960 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है।

9.45 AM

   ED ने लालू यादव के करीबी सुभाष यादव को किया अरेस्ट

Subhash Yadav Arrest: लालू प्रसाद यादव के करीबी राजद नेता सुभाष यादव को ED ने गिरफ्तार किया है। सुभाष यादव के 8 ठिकानों पर ED ने 14 घंटे छापेमारी की थी। छापेमारी में सुभाष यादव के दानापुर आवास से 2 करोड़ कैश के साथ अकूत संपत्ति से जुड़े दस्तावेज मिले हैं।

7.30 AM

   TMC आज कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में करेगी विशाल रैली

TMC Rally: तृणमूल कांग्रेस आज कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में मेगा रैली करेगी। साथ ही लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत भी करेगी। रैली के जरिए पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी समर्थकों को एकजुट करने और चुनाव के लिए माहौल तैयार करने का काम करेंगी।

7.25 AM

   गाजियाबाद में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास आज

Ghaziabad International Cricket Stadium: गाजियाबाद में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनेगा। ये दर्शक क्षमता के हिसाब से UP का सबसे बड़ा और देश का चौथा स्टेडियम होगा। आज इस स्टेडियम का शिलान्यास होने जा रहा है।

 7.15 AM

   पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने आज विरोध प्रदर्शन का किया ऐलान

Imran Khan Announces Protest: जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने शनिवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति चुनाव को "असंवैधानिक और अस्वीकार्य" बताया। इसके साथ ही चुनाव लूट के खिलाफ इमरान खान ने देश भर में आज विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

7.10 AM

   किसान आज 4 घंटे तक रेल रोको आंदोलन में भाग लेंगे

Farmer Rail Stop Protest: देश के कई राज्यों के किसान इस समय आंदोलन कर हैं। दिल्ली चलो मार्च टलने के बाद आज किसान एक बार फिर सड़क पर उतरेंगे। 6 मार्च को दिल्ली की ओर मार्च फिर से शुरू करने वाले किसान आज 4 घंटे के लिए देशव्यापी ‘रेल रोको’ आंदोलन करेंगे। जो कि दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।

7.05 AM

   PM मोदी आज 15 एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स का करेंगे इनॉगरेशन

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी आज UP के आजमगढ़ से करीब 10 हजार करोड़ के 15 एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन करेंगे। इनमें IGI का टर्मिनल वन, लखनऊ और पुणे एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन भी शामिल है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें