Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए गुरुवार 01 फरवरी 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
11 : 55 PM
रायपुर। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और उनके सहयोगियों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा था। इनकम टैक्स ने गुरुवार को इस कार्रवाई में 1 करोड़ रुपए कैश सीज कर दिए हैं। साथ ही प्रॉपर्टी के कई दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। बड़ी मात्रा में ज्वेलरी भी मिली है। चंदूलाल चंद्राकार मेडिकल कॉलेज भी जांच के दायरे में है। आयकर विभाग की कार्रवाई अभी भी जारी है।
IT ने बुधवार को पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के घर छापा मारा था। साथ ही ये कार्रवाई उनके पीए, उनके करीबी SI और व्यवसायी भी की जा रही है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर 24 घंटे से भी ज्यादा समय से गुरुवार को भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है।
बुधवार को उनके अंबिकापुर स्थित आवास और रायपुर विधायक कॉलोनी स्थित बंगले पर दबिश दी थी। बता दें कि भगत का नाम कोयला घोटाले के आरोपियों में शामिल है। 17 जनवरी को ईडी ने एफआईआर दर्ज कराई है।
8 : 58 PM
मंदसौर में स्कूली बच्चों से भरी ट्रॉली-पलटी
मंदसौर। जिले के गांधीसागर में स्कूली बच्चों से भरा ट्रैक्टर-ट्राली पलटा गई। स्कूली बच्चे गांधीसागर मे पिकनिक मनाने आए थे। ट्रैक्टर-ट्राली नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र के गांव चौकड़ी की बताई जा रही है। इस हादसे में 41 बच्चे घायल हुए हैं।
वहीं 4 बच्चे गंभीर रुप से भी घायल हुए हैं। चार बच्चे को गंभीर चोट आने से राजस्थान के झालावाड़ अस्पताल रेफर किया है। घायल बच्चो का भानपुरा अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। बता दें कि ट्रैक्टर-ट्राली में 61 बच्चे सवार थे।
6 : 39 PM
राजधानी के मंडीदीप के प्लांट और गोविंदपुरा में आईटी की रेड
भोपाल। राजधानी के मंडीदीप के प्लांट और गोविंदपुरा में गुरुवार इनकम टैक्स ने का छापामार कार्रवाई की है। गोविंदपुरा स्थित रोहित स्टील प्लांट पर आईटी की टीम ने कार्रवाई की है। दोनों जगहों से आईटी की टीम को चोरी की शिकायतें मिली थीं। इसी संबंध टीम छानबीन कर रही है।
सीमेंट गोदाम में बोरियों के नीचे दबे 8 मजदूर
भोपाल। राजधानी के छोला थाना क्षेत्र में सीमेंट गोदाम में अचानक बोरियां गिरने से 8 मजदूर दब गए। बताया गया कि मजदूर ट्रक में बोरियों को लोड कर रहे थे, तभी ये हादसा हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मजदूरों को हमीदिया अस्पताल भेजा। पुलिस ने बताया कि मजदूरों ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। शिकायत के बाद ही कार्रवाई होगी।
5.58 PM
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में प्रभारी सचिव नियुक्त
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभ जिलों के लिए प्रभारी सचिव नियुक्ति किए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। ये प्रभारी सचिव जिलों का भ्रमण करें और समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को भेजेंगे।
आदेश की कॉपी-
सुकमा में शहीद जवानों के परिजनों को छत्तीसगढ़ सरकार देगी 10-10 लाख रुपए
बैकुंठपुर। CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुकमा में शहीद जवानों को लेकर बड़ी घोषणा की है। साय ने कहा कि तीनों शहीद जवानों के परिजनों को सरकार 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी।
4.19 PM
बालाघाट में रेप और हत्या के आरोपी ताऊ को फांसी की सजा
बालाघाट। Balaghat News: 4 अप्रैल 2022 में 3 साल की बच्ची की हत्या और 5 साल की मासूम से रेत के बाद हत्या के आरोपी को वारासिवनी कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। विशेष न्यायाधीश कविता इवनाती ने सजा सुनाते हुए कहा कि अभियुक्त की गर्दन में फांसी लगाकर तब तक लटकाया जाए जब तक कि उसके प्राणों का अंत न हो जाए।
3.38 PM
छत्तीसगढ़ में 3.80 करोड़ के नकली नोट बरामद, साड़ियों में छिपाकर ले जा रहे थे आरोपी
महासमुंद। जिले सरायपाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने 3.80 करोड़ रुपए के नकली नोट पकड़े हैं। आरोपी इन नोटों को एक पिकअप में साड़ियों के अंदर छिपाकर ले जाया जा रहा थे।
11.00 AM
वित्त मंत्री सीतारमण ने शुरू किया बजट भाषण
Budget Speech 2024: वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट भाषण शुरू कर दिया है। आज पेश होने वाले अंतरिम बजट के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद मोदी कैबिनेट ने भी बजट पर मुहर लगा दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट प्रस्तुत कर रही हैं।
10.20 AM
अंतरिम बजट से पहले घरेलू बाजारों में उतार-चढ़ाव
Stock Market: अंतरिम बजट से पहले घेरलू बाजारों के साथ कारोबार शुरू करने के बाद उनमें उतार-चढ़वा आया। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 248.4 अंक चढ़कर 72,000.51 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी 62.65 अंक बढ़कर 21,788.35 अंक पर रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई। लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, बजाज फिनसर्व और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर नुकसान में रहे। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को बेहद नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,660.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
10.15 AM
Paytm पर RBI के एक्शन का असर, शेयर हुए धड़ाम
Paytm Crisis: ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी पेटीएम (Paytm) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से तगड़ा झटका लगा है। आरबीआई ने कंपनी पर नया कस्टमर जोड़ने पर पाबंदी लगा दी है। आरबीआई के इस फैसले के बाद पेटीएम के शेयर धड़ाम हो गए हैं। गुरुवार को मार्केट खुलने के साथ ही Paytm के शेयर गिर गए हैं। दरअसल, RBI के पेटीएम की बैंकिंग सेवाओं पर बैन के बाद Paytm के शेयरों में 20% का लोअर सर्किट लगा है।
10.00 AM
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ आज झारखंड बंद, मामले पर हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
Hemant Soren Arrested: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर बंद का आह्वान किया गया है। झारखंड के सभी आदिवासी संघों ने गुरुवार 1 फरवरी को प्रदेश भर में बंद बुलाया है। आदिवासी संघों ने इसको लेकर पोस्टर भी जारी किए गए हैं, जिस पर हेमंत सोरेन की तस्वीर है। उनका कहना है कि ये बंद हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में बुलाया गया है। वहीं दूसरी ओर हेमंत सोरेन की याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई भी है।
9.30 AM
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने की बैठक
India Alliance: विपक्षी गुट इंडिया के शीर्ष नेताओं ने बुधवार शाम को मुलाकात की और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे और गिरफ्तारी के बाद उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई बैठक में सोनिया गांधी, सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और डीएमके नेता टीआर बालू समेत अन्य लोग शामिल हुए। सोरेन का झारखंड मुक्ति मोर्चा भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) का एक घटक है, जो अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा से एकजुट होकर मुकाबला करने के लिए दो दर्जन से अधिक विपक्षी दलों द्वारा गठित किया गया है।
9.00 AM
गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके, चार की रही तीव्रता
Earthquake in Kutch: गुजरात के कच्छ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र कच्छ जिले के भचाऊ के पास का बताया जा रहा है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई। हालांकि इस भूकंप के कारण किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
8.30 AM
बजट से पहले महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर के दाम में इजाफा
LPG Price Hike: फरवरी के पहले दिन और बजट आने से कुछ घंटों पहले ही महंगाई का झटका लगा है। एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा हो गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज 1 फरवरी से एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा कर दिया है। ये इजाफा 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में किया गया है। घरेलू रसोई गैस यानी सब्सिडी वाले 14 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 12.50 रुपये से 18 रुपये तक बढ़ाए गए हैं।
8.00 AM
वाराणसी में ज्ञानवापी के तहखाने में देर रात हुई पूजा
Gyanvapi Case: वाराणसी में ज्ञानवापी के तहखाने में बुधवार रात 2 बजे पूजा हुई। कोर्ट के आदेश पर प्रशासन हरकत में आया। मस्जिद परिसर में पुलिस मजदूर लेकर पहुंची थी। नंदी के सामने की बैरिकेडिंग हटाई गई। व्यास जी के तहखाने में बीती रात 2 बजे पूजा कराई गई। ज्ञानवापी परिसर के आसपास कड़ी सुरक्षा है।