Top News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम पर पढ़िए शनिवार 09 दिसंबर, 2023 की हर बड़ी खबरें। आज की पहली बड़ी खबर की हम बात करें तो ISIS साजिश मामले में NIA की टीम ने देशभर के करीब 44 ठिकानों पर छापेमारी की है। ऐसे ही आप मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय सहित सभी प्रकार की ‘पूरे दिन की बड़ी खबरें एक साथ, एक ही जगह पर’…, तो पढ़िए बंसल न्यूज की एक्सक्लूसिव पेशकश “आज की बड़ी खबरें” (Top News Today) और रखिए खुद अपडेट और रहिए सबसे आगे…
06.30: PM
पंडित धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी
छतरपुर। कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की मिलने की खबर समाने आई है, बताया जा रहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से ईमेल भेजा गया है। पुलिस ने बिहार से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
खबर है कि 19 अक्टूबर को आरोपियों ने ईमेल पर मैसेज भेजकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से 10 लाख रुपए की फिरौंदी मांग की थी। इससे पहले भी धीरेंद्र शास्त्री को मारने की धमकी मिल चुकी है।
05.45: PM
काशवी गौतम को मिले 2 करोड़ और वृंदा दिनेश पर इतने की बोली
गुजरात जायंट्स ने पंजाब की तेज गेंदबाज काशवी गौतम को शनिवार को WPL के ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। काशवी का ‘बेस प्राइस’ 10 लाख रुपये का था। एक और ‘अनकैप्ड’ भारतीय क्रिकेटर, कर्नाटक की 22 वर्षीय वृंदा दिनेश के लिए बड़ी बोली लगी जिन्हें यूपी वारियर्स ने 1.3 करोड़ रुपये में खरीदा।
05.16: PM
MP BJP के इस विधायक ने पार्टी को चुनाव खर्च के सात लाख लौटाकर पेश की मिसाल
एमपी में बीजेपी के नव निर्वाचित विधायक डॉ. तेजबहादुर सिंह ने एक बड़ी मिसाल पेश की है। चुनाव लड़ने के लिए पार्टी द्वारा दिए गए 20 लाख के फंड में से उन्होंने बचे सात लाख रुपए पार्टी को लौटाए हैं। विधायक द्वारा 13 लाख रुपए खर्च किए गए थे। आपको बता दें पार्टी द्वारा अधिकृत उम्मीदवारों को चुनाव में खर्च करने के लिए फंड देती है।
04.40: PM
सांसद दानिश अली पार्टी से निलंबित
सांसद दानिश अली को कांग्रेस से नजदीकी पड़ी भारी, मायावती ने पार्टी से किया निलंबित बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली को कांग्रेस से नजदीकी भारी पड़ गई हैं। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया गया है। इसका कारण कांग्रेस के साथ खड़े रहना सामने आया है।
01.00: PM
एमपी-छत्तीसगढ़ में 11 दिसंबर को होगी विधायक दल की बैठक
एमपी छत्तीसगढ़ में सीएम फेस को लेकर सस्पेंस बरकरार है। इसे दूर करने के लिए इसी को लेकर बीते दिन दिल्ली में आलाकमान द्वारा तीनों राज्यों के लिए बीजेपी द्वारा पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। अब ताजा जानकारी के अनुसार 11 दिसंबर को विधायक दल की बैठक होनी है। जिसके बाद सीएम फेस का संस्पेंस दूर हो जाएगा।
12.00: AM
दिल्ली के VVIP इलाके में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने वसंत कुंज इलाके में कुछ देर चली मुठभेड़ के बाद लॉरेंस बिश्नोई आपराधिक गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ लिया। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अनीश (23) और 15 वर्षीय किशोर को शुक्रवार रात वसंत कुंज में पॉकेट-9 के पास से पकड़ा गया है।
10.30: AM
छात्राओं के हाथ पर डाला खौलता तेल, प्रिंसिपल सहित तीन टीचर सस्पेंड
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव से एक बड़ी खबर है जहां 25 छात्राओं के हाथ पर खौलता तेल डालने के मामले में प्रिंसिपल सहित 3 टीचर्स को सस्पेंड कर दिया गया है। इस संबंध में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो होने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर बस्तर संयुक्त संचालक द्वारा ये कार्रवाई की गई है। पूरा मामला माकड़ी के केरावही स्कूल का बताया जा रहा है।
8.15: AM
ISIS साजिश मामले में देशभर के 44 ठिकानों पर NIA की छापेमारी
आज के पहले बड़ी खबर की हम बात करें तो ताजा जानकारी के अनुसार ISIS साजिश मामले में NIA की टीम ने देशभर के करीब 44 ठिकानों पर छापेमारी की है। एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार कर्नाटक में 1, पुणे में 2, ठाणे ग्रामीण में 31, ठाणे शहर में 9 और भयंदर में 1 स्थान की तलाशी ली गई है।
8.10 AM
PM मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में टॉप पर
पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में टॉप पर आए हैं। अमेरिका की एजेंसी ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ ने एक सर्वे किया। जिसमें पीएम मोदी ने 76% रेटिंग के साथ जस्टिन ट्रूडो समेत 13 राष्ट्राध्यक्षों को पीछे छोड़ कर पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने बाइडन और बोरिस जॉनसन को भी पीछे छोड़ा है। पीएम मोदी ने दूसरे नंबर के नेता की तुलना में 10 फीसदी अधिक अंक हासिल किए हैं।
विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में फिर अव्वल PM Modi, 76% की अप्रूवल रेटिंग के साथ सबसे Popular Global Leader बने मोदी
.
#PMModi #GlobalLeader #popularleader #PMNarendraModi pic.twitter.com/CJf1WHYb2N— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 9, 2023
8.00: AM
वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के लिए ऑक्शन आज
वीमेंस प्रीमियर लीग यानी महिला आईपीएल के दूसरे सीज़न के लिए आज 09 दिसंबर को मुंबई में ऑक्शन होना है। आपको बता दें 5 टीमों वाले इस टूर्नामेंट को पहले सीज़न में काफी पसंद किए जाने के बाद अब दूसरे सीज़न के लिए नीलामी होगी। पहले सीज़न में हरमनप्रीत कौर ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर जीत दर्ज कराई थी। आज होने वाले इस ऑक्शन में कुल 165 महिला खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें 104 भारतीय और 61 विदेशी प्लेयर्स हैं।
बंसल न्यूज की एक्सक्लूसिव पेशकश “आज की बड़ी खबरें” (Top News Today) और रखिए खुद अपडेट और रहिए सबसे आगे…