Top News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम पर पढ़िए शुक्रवार 08 दिसंबर, 2023 की हर बड़ी खबर। मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय सहित सभी प्रकार की ‘पूरे दिन की बड़ी खबरें एक साथ, एक ही जगह पर’…, तो पढ़िए बंसल न्यूज की एक्सक्लूसिव पेशकश “आज की बड़ी खबरें” (Top News Today) और रखिए खुद अपडेट और रहिए सबसे आगे…
05.00 PM:
कांग्रेस सांसद के ठिकाने पर IT की छापेमारी, 200 जब्त
राजधानी रांची से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके करीबियों के ठिकाने पर आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी (Congress MP IT Raid ) की गई है। इस दौरान विभाग ने 200 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। कांग्रेस सांसद धीरज साहू एक बड़े उद्योगपति हैं और शराब बनाने वाली कंपनी बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज से जुड़े हैं। आयकर विभाग ने ग्रुप के झारखंड-ओडिशा और बंगाल के 10 ठिकानों पर छापेमारी की।
04.10 PM:
ICSE 10th – ISC 12 th बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी
10 वीं-12वीं परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। दरअलस काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आईसीएसई कक्षा 10वीं और आईएससी कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है। जिसके अनुसार 10वीं या आईसीएसई बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से 28 मार्च तक चलेंगी। तो वहीं आईएससी या कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 12 फरवरी से शुरू होगी और 3 अप्रैल, 2023 को समाप्त होगी इन परीक्षाओं में बैठने वाले आईसीएसई (ICSE) और आईएससी (ISC) परीक्षा में बैठने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cisceboard.org से टाइमटेबल चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
03:20 PM:
TMC सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता रद्द
TMC सांसद महुआ मोइत्रा (TMC Mahua Moitra) को लोकसभा से निष्काषित कर दिया गया है। पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप में एथिक्स कमेटी ने लोकसभा में अपनी रिपोर्ट पेश की थी। जिसके बाद उन्हें उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई है। आपको बता दे सदस्यता रद्द करने की सिफारिश पर टीएमसी सांसदों ने सदन में भारी हंगामा किया था। संसद की कार्रवाई दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया गया था।
छत्तीसगढ़ में BJP का शपथ ग्रहण समारोह 11 दिसंबर को संभव
छत्तीसगढ़ में सीएम फेस के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति हो गई है। पूर्व सीएम रमन सिंह का कहना है कि कल या परसों में पर्यवक्षक रायपुर आ सकते हैं। जिसके बाद 11 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। सीजी में सीएम कौन होगा, ये अभी स्पष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि पीएम, गृहमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष को आमंत्रण देंगे।
01:10 PM:
टीएमसी सांसद महुआ की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश, एथिक्स कमटी की रिपोर्ट पर संसद में हंगामा
टीमएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप में एथिक्स कमेटी ने लोकसभा में अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है। जिसके बाद टीएमसी सांसदों ने सदन में भारी हंगामा कर दिया है। जिसके बाद संसद की कार्रवाई दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है। आपको बता दें लोकसभा में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट ये रिपोर्ट बीजेपी नेता विजय सोनकर ने पेश की है।
11:24 AM:
तीनों राज्यों के पर्यवेक्षकों का ऐलान
तीनों राज्यों के पर्यवेक्षकों का ऐलान कर दिया गया है , MP में मनोहर लाल, के.लक्ष्मण, आशा लकड़ा पर्यवेक्षक, छत्तीसगढ़ में अर्जुन मुंडा का नाम तय हुआ है, सर्वानंद सोनोवाल को पर्यवेक्षक बनाया गया है, राजस्थान में राजनाथ विनोद तावडे सरोज पांडे को पर्यवेक्षक बनाया गया है।
10:45 AM:
12वीं पास विद्यार्थी किसी भी स्ट्रीम में कर सकेंगे शॉर्ट टर्म स्किल कोर्स, UGC ने जारी की गाइडलाइन
विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल 12 पास विद्यार्थियों के लिए यूजीसी ने एक गाइड लाइन जारी की है। जिसके अनुसार अब 12वीं के बाद स्टूडेंट किसी भी स्ट्रीम के कुछ शॉर्ट टर्म स्किल कोर्स कर सकते हैं।
10:15 AM:
लगातार पांचवी बार रेपो रेट में नहीं कोई बदलाव, EMI से राहत के लिए करना होगा इंतजार
हर महीने की शुरूआत में RBI द्वारा नए रेपोरेट जारी किए जाते हैं। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा जारी बयान के अनुसार “मौद्रिक नीति समिति ने सर्वसम्मति से नीतिगत रेपो दर को 6.5% पर अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया। इसके फलस्वरूप स्थायी जमा सुविधा दर 6.25% और सीमांत स्थायी सुविधा दर तथा बैंक दर 6.75% पर बनी हुई है।
9:39 AM:
MP में SIMI के इस आतंकवादी को NIA कोर्ट ने क्यों सुनाई चार बार उम्र कैद की सजा ?
खंडवा जेलब्रेक मामले में अबू फैसल (SIMI terrorist Abu Faizal) को भोपाल कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आपको बता दें 2013 में खंडवा जेल ब्रेक के दौरान, पुलिस कर्मियों को जान से मारने की कोशिश और पुलिस की गाड़ी और रिवाल्वर छीनने के आरोप ये अपराधी जेल में बंद थे। जिसके बाद कोर्ट ने ये सजा सुनाई है। इस मामले में आतंकी अबू फैज़ल भोपाल सेंट्रल जेल में पहले से ही सजा काट रहा है। अबू के अन्य साथी 2016 में एनकाउंटर में मारे गए थे।
9:30 AM:
मध्यप्रदेश में 10 दिसंबर को सीएम फेस का सस्पेंस होगा खत्म
सूत्रों के अनुसार एमपी में आज पर्यवेक्षकों के नाम जारी हो सकत हैं। जिसके बाद अगला कदम सीएम फेस को लेकर दिया। कैलाशविजय वर्गीय गुरूवार को पहले ही कह चुके हैं कि 10 दिसंबर यानि रविवार को सब क्लीयर हो जाएगा। यानि इस दिन नए सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है।
9:00 AM:
छत्तीसगढ़ में आज तय हो सकते हैं पर्यवेक्षक
मध्यप्रदेश की तरह ही छत्तीसगढ़ में भी आज पर्यवेक्षक तय हो सकते है। खबरों के अनुसार राजधानी रायपुर में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और नितिन नबीन के साथ पर्यवेक्षकों की बैठक रहेगी। हो सकता है इसके 9 दिसंबर शनिवार यानि कल सीएम फेस का एलान कर दिया जाए।
8:50 AM:
वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
वाराणसी के ज्ञानवापी केस में आज कोर्ट यानि शुक्रवार 8 दिसंबर को कोर्ट का फैसला आना है। आपको बता दें गुरुवार को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने इस मामले में सुनवाई आज शुक्रवार के लिए टाल दी थी।
8:24 AM:
नहीं रहे जूनियर महमूद
जूनियर महमूद के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर नईम सैय्यद का कल रात 2 बजे मुंबई में निधन हो गया। वह पेट के कैंसर से पीड़ित थे और पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। महमूद के निधन की पुष्टि उनके एक फैमिली फ्रेंड ने की।
8:00 AM:
AICC दिल्ली में आज कांग्रेस की बैठक
आज दोपहर तीन बजे से AICC दिल्ली में कांग्रेस की बैठक होगी। जिसमें हार के कारणों की समीक्षा होगी। इसमें केंद्रीय नेतृत्व और राज्यों के दिग्गज फेस-टू-फेस चर्चा करेंगे।
7:50 AM:
Earthquake in Karnataka and Tamil Nadu: कर्नाटक के विजयपुरा और तमिलनाडु में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.1 तीव्रता दर्ज
बंसल न्यूज की एक्सक्लूसिव पेशकश “आज की बड़ी खबरें” (Top News Today) और रखिए खुद अपडेट और रहिए सबसे आगे…