Top News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम पर पढ़िए गुरुवार 07 दिसंबर, 2023 की हर बड़ी खबर। मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय सहित सभी प्रकार की ‘पूरे दिन की बड़ी खबरें एक साथ, एक ही जगह पर’…, तो पढ़िए बंसल न्यूज की एक्सक्लूसिव पेशकश “आज की बड़ी खबरें” (Top NewsToday) और रखिए खुद अपडेट और रहिए सबसे आगे…
08:31 PM
एमपी PCC पद से कमलनाथ के इस्तीफे की चर्चा गर्म, आधिकारिक पुष्टि नहीं
राजनीतिक गलियारे में चर्चा गर्म है कि पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता कमलनाथ ने एमपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (PCC) पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन इसकी अभी तक कहीं से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और एमपी कांग्रेस के ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) पेज पर भी इसे लेकर कोई सूचना नहीं है।
07:30 PM
मुख्यमंत्री के नाम पर रविवार को सस्पेंस होगा खत्म: कैलाश विजयवर्गीय
मध्य प्रदेश में नए सीएम की चर्चाओं और बीजेपी में चल रहे मंथन के बीच बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा ने कहा, ‘’मुख्यमंत्री के नाम पर रविवार को सस्पेंस खत्म हो जाएगा।‘’
मध्य प्रदेश में क्या, कोई नया चेहरा भी आ सकता है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने उन्होंने कहा कि 10 तारीख का इंतजार कीजिए। बता दें, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय चुनावी रंजिश के दौरान घायल हुए बीजेपी कार्यकर्ता को देखने के लिए आज भोपाल पहुंचे थे, जहां उन्होंने यह बयान दिया है।
04.00 PM:
एक फरवरी को लोकसभा में पेश होगा बजट
Finance Minister on Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है वर्ष 2024-25 के लिए 01 फरवरी, 2024 को लोकसभा में बजट पेश किया जाएगा. कहा कि यह आम चुनाव से पहले पेश होने वाला लेखानुदान बजट होगा, इस बजट में कोई बड़ी घोषणा नहीं होगी.
03.00 PM:
मुंह काला करने जा रहे फूल सिंह बरैया को दिग्विजय ने रोका, लगाया काला टीका
एमपी के राजभवन के पास अपना मुंह काला करने जा रहे कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया को दिग्विजय सिंह ने रोका और प्रतीकात्मक तौर पर काला टीका लगाया। बीजेपी की जीत को लेकर फूल सिंह ने दावा किया था कि यदि बीजेपी को 50 सीटें भी मिल जाएगी, तो वे अपना मुंह काला कर लेंगे।
02.00 PM:
रेवंत रेड्डी बने तेलंगाना के नए सीएम
तेलंगाना में नए सीएम के रूप में रेवंत रेड्डी शपथ ली। साथ ही भट्टी विक्रमार्क को डिप्टी सीएम बनाया गया है। सीएम और डिप्टी सीएम के अलावा 10 और विधायकों ने भी मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई है। तेलंगाना की राज्यपाल टी सौंदरराजन ने हैदराबाद के LB स्टेडियम में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
01.51 PM:
चाइनीज निमोनिया केस पर स्वास्थ्य विभाग का फैक्ट चेक, बताया गलत
Chinese pneumoniae Fack News: दिल्ली एम्स में मिले चायनीज निमोनिया के मरीजों की खबर को स्वास्थ्य विभाग ने गलत बताया है। विभागीय फैक्ट चेक के अनुसार दिल्ली एम्स में मिले मरीज सामान्य निमोनिया के हैं। इसमें चायनीज निमोनिया के लक्षण नहीं हैं। इनका चीन की बीमारी से कोई ताल्लुक नहीं है।
01.00 PM:
चेन्नई में मिचौंग का असर, बाढ़ के कारण 15 ट्रेनें रद्द
चेन्नई में बाढ़ के कारण 15 ट्रेनें रद्द, दक्षिण रेलवे ने चेन्नई एग्मोर-तिरुनेलवेली वंदे भारत स्पेशल और तिरुनेलवेली-चेन्नई एग्मोर वंदे भारत स्पेशल ट्शारेनों का संचालन रोका।
12.10 PM :
दिल्ली एम्स में मिले चाइनीज निमोनिया के 7 केस
Mycoplasma pneumoniae in India: चाइनीज बैक्टीरिया माइक्रोप्लाजमा न्यूमोनिया ने भारत की बढ़ाई टेंशन, दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में 7 केस दर्ज, बच्चों में मिला चीन का बैक्टीरिया, सरकार ने कहा इसका संबंध चीन से नहीं।
10.45 AM:
भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी ट्रेन के एक कोच में लगी आग
Bhubaneswar Howrah Jan Shatabdi Express Fire: कटक रेलवे स्टेशन (Cuttack Railway Station) पर भुवनेश्वर से हावड़ा जा रही भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी ट्रेन के एक कोच में आग लगी। हालांकि पहले तो अफरा-तफरा मची। राहत की बात ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
9: 24 AM:
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया आज करेंगे अपना मुंह काला
भोपाल से बड़ी खबर (MP Top News) है जहां कांग्रेस के फूल सिंह बरैया राजभवन के सामने दोपहर दो बजे पहुंच कर अपना मुंह काला करेंगे। दरअसल फूल सिंह बरैया ने चुनौती दी थी कि विधानसभा चुनाव ने बीजेपी को 50 से सीटें नहीं मिलेंगी। अगर ऐसा होता है तो वे अपना मुंह काला करेंगे।
9: 00 AM
एमपी में बीजेपी के जीत पर पीएम मोदी को पहनाई 163 कमल की माला
दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक (BJP Parliamentary Party Meet) आज होने जा रही है। जहां पीएम मोदी का सम्मान किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पीएम का सम्मान करेंगे। एमपी (MP Top News) में बंपर बीजेपी को मिली बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 163 कमल के फूलों की माला पहनाई।
7:00 AM:
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध प्रदर्शन का दौर जारी
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: राजस्थान में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case) की हत्या के विरोध में बुधवार 6 दिसंबर को पूरे देश में विरोध व धरना प्रदर्शन चला। काफी समझाइश और मांगे मानने के बाद ये देर रात ये धरना बंद हुआ। जिसके बाद आज उनका अंतिम संस्कार हनुमानगढ़ में होगा। जानकारी के अनुसार शव को सुबह 7 बजे राजपूत सभा भवन लाया गया है।
6:00 AM:
रेवंत रेड्डी आज लेंगे तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ
Telangana CM News: आज की दूसरी बड़ी खबर (Top News in Hindi) तेलंगाना में कांग्रेस को एक तरफा बहुमत के बाद आज यहां कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी तेलंगाना के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे।
5.42AM:
असम के गुवाहाटी में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीवत्रा 3.5
Earthquake in Assam: आज की पहली बड़ी खबर के बात करें तो आज सुबह असम के गुवाहाटी में भूकंप के झटके महसूस हुए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर स्केल पर झटकों की तीवत्रा 3.5 मापी गई। एनसीएस की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार 7 सितंबर सुबह 5.42 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।
बंसल न्यूज की एक्सक्लूसिव पेशकश “आज की बड़ी खबरें” (Top NewsToday) और रखिए खुद अपडेट और रहिए सबसे आगे…