Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए रविवार 17 मार्च 2024,आज की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
22.45
WPL में बैंगलोर की जीत, जो मेंस टीम नहीं कर पाई वो वीमेंस ने कर दिखाया
WPL FINal: फाइनल मुकाबले में RCB की टीम ने Delhi Capitals की टीम को हराकर WPL का खिताब जीता है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विमेंस प्रीमियर लीग-2024 में अपना पहला टाइटल जीत लिया है. टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया। यह बेंगलुरु की इस लीग में दिल्ली पर पहली जीत है.
19.47 PM
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन कार्यक्रम में INDIA गठबंधन के नेता शामिल हुए
INDIA Alliance: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन पर मुंबई में हो रही सभा में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा- देश के युवा बेरोजगार हैं। सरकार उन्हें काम नहीं दे पा रही है.
#WATCH मुंबई, महाराष्ट्र: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन कार्यक्रम में INDIA गठबंधन के नेता शामिल हुए। pic.twitter.com/pAukfKovCc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2024
18.00 PM
RSS ने दत्तात्रेय होसबाले को फिर बनाया सरकार्यवाह
रविवार को (RSS) के संगठन चुनाव में 70 वर्षीय RSS प्रचारक को RSS का सरकार्यवाह चुना गया है। उन्हें सरकार्यवाह की जिम्मेदारी लगातार दूसरी बार मिली है। बता दें सरसंघचालक के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा पद है.
इसके साथ ही 6 सहसरकार्यवाह नियुक्त किए गए, कृष्ण गोपाल,मुकुंद,अरुण कुमार की नियुक्ति, रामदत्त चक्रधर,अतुल लिमये, आलोक कुमार की नियुक्ति
13.00 PM
चुनाव की घोषणा के बाद पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा
West Bengal Violence: निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के तुरंत बाद पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा भड़क उठी है. राज्य के दो हिस्सों में हिंसा के दो अलग-अलग मामले सामने आए. पांडेबेश्वर में TMC कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर एक बीजेपी कार्यकर्ता की दुकान में आग लगा दी गई.
12.00 PM
मुंबई के शिवाजी पार्क में शाम को I.N.D.I.A की रैली
I.N.D.I.A Rally: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज 63 दिन बाद महाराष्ट्र के मुंबई में समापन हो रहा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मुंबई में मणि भवन से अगस्त क्रांति मैदान तक न्याय संकल्प पदयात्रा निकाली।
न्याय यात्रा के समापन को लेकर शिवाजी पार्क में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया है। इस पदयात्रा में उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी मौजूद हैं।
11.00 AM
केजरीवाल को आज ED के दो समन
Kejriwal ED Summon: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज 17 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दो समन जारी किए हैं। दिल्ली शराब नीति मामले में उन्हें नौवीं बार समन भेजकर 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस मामले में ED उन्हें अब तक 8 समन भेज चुकी है। हालांकि, वे एक बार भी पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए हैं।
10.00 AM
गुजरात यूनिवर्सिटी में अफगानी छात्रों से मारपीट
Gujarat News: अहमदाबाद की गुजरात यूनिवर्सिटी में देर रात हॉस्टल में रहने वाले अफगानी और अन्य छात्रों पर भीड़ ने हमला कर दिया। गमछा पहने और जयश्रीराम का नारा लगाती भीड़ हॉस्टल में घुसी और छात्रों को पीटा। हॉस्टल में पथराव और तोड़फोड़ भी की गई। इसमें 5 लोगों के घायल होने की खबर है।
09.00 AM
7 फेज में चुनाव पर विपक्ष के सवाल
Loksabha Election Dates:चुनाव आयोग ने शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव का शेड्यूल बताते हुए ऐलान किया कि देश में इस बार 7 फेज में चुनाव होंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी और 1 जून को 7वें चरण के लिए मतदान होगा। पहली वोटिंग के ठीक 46 दिन बाद 4 जून को नतीजे आएंगे।
चुनाव के लंबे शेड्यूल को लेकर विपक्षी पार्टियों ने सवाल उठाए हैं। TMC नेता और पश्चिम बंगाल की फाइनेंस मिनिस्टर चंद्रिमा भट्टाचार्य ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा कि 7 फेज तक चुनाव को खींचने से बड़ी जेब वाली पार्टी को फायदा मिलेगा।
08.00 AM
कांग्रेस की न्याय यात्रा का मुंबई में समापन आज
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज 63 दिन बाद महाराष्ट्र के मुंबई में समापन हो रहा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मुंबई में मणि भवन से अगस्त क्रांति मैदान तक न्याय संकल्प पदयात्रा निकाल रहे हैं। न्याय यात्रा के समापन को लेकर शिवाजी पार्क में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया है। इस पदयात्रा में उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी मौजूद हैं।