Advertisment

इंटर्नशिप योजना लागू करने पर काम शुरू: CSR खर्च तय करेगा इंटर्नशिप योजना के लिए कंपनियों की पात्रता

Quota For Interns:मंत्रालय जल्द ही शीर्ष 500 कंपनियों की सूची जारी करेगा जो केंद्र सरकार की इंटर्न​शिप योजना में भाग लेने के लिए पात्र होंगी।

author-image
Kalpana Madhu
Quota For Interns on CSR

Quota For Interns on CSR

Quota For Interns on CSR: कंपनी मामलों का मंत्रालय जल्द ही उन शीर्ष 500 कंपनियों की सूची जारी करेगा जो केंद्र सरकार की इंटर्न​शिप योजना में भाग लेने के लिए पात्र होंगी।

Advertisment

मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के अनुसार इन कंपनियों का चयन पिछले तीन वर्षों के दौरान उनके औसत वार्षिक कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) खर्च के आधार पर किया जाएगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 में इस योजना की घोषणा की थी। सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय इस महीने के अंत तक इंटर्नशिप योजना पोर्टल चालू कर देगा, जहां कंपनियां अपने पास उपलब्ध इंटर्नशिप का विवरण जारी करेंगी।

इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन भी इसी पोर्टल के जरिये ऑनलाइन प्राप्त किए जाएंगे।

Advertisment

एक करोड़ युवाओं को टॉप-500 कंपनियों में इंटर्नशिप

दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की योजना है कि सरकार एक करोड़ युवाओं को अगले पांच साल में टॉप-500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका देगी, जो कुल 12 महीने की होगी।

इसमें युवाओं को कारोबार के वास्तविक माहौल को जानने-समझने और अलग-अलग पेशे की समसामयिक चुनौतियों से रूबरू होने का मौका मिलेगा।

इसके तहत युवाओं को हर महीने पांच हजार रुपये (5000/-) का भत्ता भी दिया जाएगा। यही नहीं, उन्हें एकमुश्त मदद के रूप में छह हजार रुपये भी दिए जाएंगे।

Advertisment

केंद्र 5 हजार रु. / माह इंटर्नशिप भत्ता देगा

इस योजना में कौशल प्रशिक्षण के लिए चुने जाने वाले युवाओं को केंद्र 6,000 रु. की एकमुश्त सहायता के साथ 5,000 रु. प्रति माह का इंटर्नशिप भत्ता देगा।

कंपनियों से यह उम्मीद की जाएगी कि वे अपने CSR फंड से प्रशिक्षण लागत और इंटर्नशिप लागत का 10% वहन करें। कंपनियां स्वेच्छा से इस योजना को अपना सकती हैं।

ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Nagaland Package: नागालैंड के हॉर्नबिल फेस्टिवल का लें शानदार एक्सपीरियंस, खाने के साथ-साथ रहना भी होगा मुफ़्त

Advertisment

CG Job Bharti 2024: छत्तीसगढ़ के इस विभाग में निकली 14600 पदों पर भर्ती, योग्यता 8वीं पास, ऐसे करें आवेदन

Quota For Interns on CSR
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें