Advertisment

Top 5 Tourist Places in India: दोस्तों के साथ कर रहे हैं वैकेशन प्लान, जरूर ट्राई करें ये बेहतरीन जगहें

Top 5 Tourist Places in India: अगर आप भी अपने दोस्तों को समय नहीं दे पाते हैं तो अगले महीने में साथ में घूमने की एक ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

author-image
Bansal news
Top 5 Tourist Places in India: दोस्तों के साथ कर रहे हैं वैकेशन प्लान, जरूर ट्राई करें ये बेहतरीन जगहें

Top 5 Tourist Places in India: आजकल काम में बिजी रहने के कारण लोग दोस्‍तों के साथ मौज-मस्‍ती करने और अच्‍छा वक्‍त गुजारने के लिए तरसते रहते हैं. अगर आप भी अपने दोस्तों को समय नहीं दे पाते हैं तो अगले महीने में साथ में घूमने की एक ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

Advertisment

आइए जानते हैं दोस्तों संग किन जगहों पर घूमने का प्लान बनाया जा सकता है.

कसोल, हिमाचल प्रदेश

कसोल एक ऐसी जगह है, जो युवाओं की ट्रेवलिंग लिस्ट में हमेशा शामिल रहती है. किसी समय कसोल को ऑफबीट प्लेस में गिना जाता था, लेकिन आज ये जगह युवाओं से इतनी घिरी रहती है कि यहां का माहौल अब शिमला, मनाली जैसा लगने लगा है.

ओज़रान बीच, गोवा​

जब-जब गोवा में घूमने की बात आती है, तब-तब युवा यहां घूमने का प्लान फैमिली के संग कम दोस्तों के साथ ज्यादा बनाते हैं. यहां की हरियाली, वॉटर गेम्‍स, झरने आदि का आनंद आप उठा सकते हैं.

Advertisment

पांडिचेरी

पुडुचेरी या पांडिचेरी भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है जो देश के दक्षिणी हिस्से में मौजूद है. यह पहले एक फ्रांसीसी उपनिवेश हुआ करता था, जिसका प्रभाव आज भी आपको देखने को मिल जाएगा. ऑरोविले में भी आपको दुनिया भर के युवा मिलेंगे.

वर्कला, केरल

यह केरल राज्य में एक बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस माना जाता है. वर्कला क्षेत्र की खासियत यह है कि इस क्षेत्र के आसपास कई द्वीप हैं जो आपको आज भी आधुनिक जीवन से अछूते समाज में एक झलक देंगे. वर्कला एक ऐसा शहर है जो हर पर्यटक के लिए कुछ ना कुछ अपने में समेटे हुए है.

शिलांग, मेघालय

शिलांग अपने लुभावने झरनों, हरी-भरी पहाड़ियों और सुहावने मौसम के लिए जाना जाता है. पूर्व के स्कॉटलैंड के नाम से मशहूर यह जगह दोस्‍तों के साथ घूमना और भी आनंददाई होगा. यहां आप गुफाओं और जीवित जड़ों वाले पुलों को एक्‍सप्‍लोर कर सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें 

Tejas Movie: कंगना रनौत की मूवी नहीं दिखा पा रही ज्यादा कमाल, 2 दिन में की बस इतनी कमाई

CG News: ठगों ने एसडीएम का बनाया फर्जी फेसबुक अकाउंट, रिश्तेदारों से की पैसे की डिमांड

Teacher Recruitment: इस राज्य में शिक्षकों को मिलेगा रहने के लिए आवास, स्कूल के पास बनेगा अपार्टमेंट

Advertisment

Health tips: मौसम में बदलाव से सेहत पर पड़ सकती है भारी असर, जानिए कैसे बचें

CG News: एक नवंबर से छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू, 125 लाख टन धान खरीदी का लक्ष्य

Top 10 Tourist Places in India, वैकेशन, दोस्तों के साथ, वैकेशन प्लान, बेहतरीन जगहें

top 5 tourist places in India दोस्तों के साथ बेहतरीन जगहें वैकेशन वैकेशन प्लान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें