Advertisment

Top 3 Smartphones: 15 हजार के अंदर मिलेंगे ये तीन 5G तूफानी स्मार्टफोन! फीचर्स और डिजाइन में धांसू है तीनों

Top 3 Best 5G Smartphone Under 15 Thousand: 15 हजार के अंदर realme NARZO 70x 5G, iQOO Z9 Lite 5G और Redmi 12 5G हैंडसेट खरीद सकते हैं।

author-image
aman sharma
Top 3 Best 5G Smartphone Under 15 Thousand

Top 3 Best 5G Smartphone Under 15 Thousand

Top 3 Best 5G Smartphone Under 15 Thousand:  बजट में एक दमदार स्मार्टफोन (Top 3 Smartphone Under 15 Thousand) खरीदने पर विचार कर रहे हैं ग्राहकों के लिए ये टॉप 3 स्मार्टफोन बेहतरीन साबित हो सकते हैं। आपको इन हैंडसेट में दमदार कैमरा, प्रोसेसर, डिजाइन मिलता है। साथ ही इन सभी फोन की कीमत 15 हजार के अंदर रहने वाली है।

Advertisment
Redmi 12 5G

अपने बजट में स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे, वह इस अमेजिंग फोन को अमेजन से ऑर्डर कर सकते हैं। इस शानदार लुकिंग फोन में आपको कई जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं। इस फोन की खासियत इसकी कम कीमत में आकर्षक डिजाइन है। वहीं, इस फोन में 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज मिलती है। हालांकि, अमेजन पर इस फोन की कीमत 19,999 रुपए हैं, लेकिन डिस्काउंट के बाद यह 13,998 रुपए का मिल रहा है।

ये भी पढ़ें- Maruti Swift CNG Launch: नए अवतार में लॉन्च होगी स्विफ्ट कार, 6 एयरबैग समेत मिलेंगे ये दमदार फीचर्स; इतना देगी Mileage

realme NARZO 70x 5G

ग्राहकों की पहली पसंद बन चुका realme NARZO 70x 5G भी 15 हजार के अंदर मिलने वाला काफी शानदार फोन है। इस फोन में डिस्प्ले काफी बेहतरीन है। वहीं, डिजाइन भी काफी अच्छा दिया गया है। इस फोन के कैमरे पर भी कंपनी ने काफी काम किया है। 15 हजार रुपए के सेगमेंट में यह काफी जबरदस्त फोन (Top 3 Smartphone Under 15 Thousand) साबित हो सकता है। इस फोन को ग्राहक 13,498 रुपए में खरीद सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने इसमें 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है।

Advertisment
iQOO Z9 Lite 5G

iQOO कंपनी ने काफी कम समय में भारतीय फोन बाजारों (Top 3 Smartphone Under 15 Thousand) में अपनी पकड़ को काफी मजबूत कर लिया है। अगर आपका बजट 12 हजार है तो बेशक आप इस फोन को अपनी लिस्ट में पहले स्थान पर शामिल कर सकते हैं। दरअसल, इस फोन का डिजाइन से लेकर फीचर्स में टॉप क्लास है। साथ ही इसमें आपको 5जी भी मिल जाता है। वहीं, इस फोन की कीमत 11,498 रुपए हैं।

ये भी पढ़ें- Maruti Swift CNG Launch: नए अवतार में लॉन्च होगी स्विफ्ट कार, 6 एयरबैग समेत मिलेंगे ये दमदार फीचर्स; इतना देगी Mileage

ऑफर Redmi 12 Realme Narzo 70x 5g iqoo z9 lite कीमत बेस्ट प्राइस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें