Advertisment

Top 100 Polluted Cities in the World : दुनिया का आठवां सबसे प्रदूषित देश बना भारत ! पहले नंबर पर लाहौर शहर, देखिए आइक्यू एयर रिपोर्ट

भारत को दुनिया का आठवां प्रदूषित शहर बताया तो वहीं पर पहले नंबर पाकिस्तान का लाहौर शहर आया है।

author-image
Bansal News
Top 100 Polluted Cities in the World : दुनिया का आठवां सबसे प्रदूषित देश बना भारत ! पहले नंबर पर लाहौर शहर, देखिए आइक्यू एयर रिपोर्ट

नई दिल्ली।  Top 100 Polluted Cities in the World दुनिया में जहां पर हवा जहरीली होती जा रही है वहीं पर प्रदूषण काफी बढ़ गया है इसे लेकर ही हाल ही में स्विस कंपनी आइक्यू एयर ने आज मंगलवार को रिपोर्ट जारी की है जिसमें भारत को दुनिया का आठवां प्रदूषित शहर बताया तो वहीं पर पहले नंबर पाकिस्तान का लाहौर शहर आया है।

Advertisment

जानिए क्या कहती है रिपोर्ट

यहां पर हाल ही में सामने आई रिपोर्ट की मानें तो, रिपोर्ट में दूसरे नंबर पर चीन का होटन शहर है। उसके बाद राजस्थान का भिवाड़ी तीसरे और दिल्ली चौथे नंबर पर प्रदूषण के मामले में अव्वल आए है। बताया जा कहा है कि, पार्टिकुलेट मैटर (PM) लेवल 2.5 माइक्रोमीटर है, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन के अनुसार सामान्य से 10 गुना ज्यादा है। रिपोर्ट में दुनिया के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में 6 और टॉप 20 में 14 शहर भारत के हैं। वहीं यह आंकड़ा टॉप 50 में 39 और टॉप 100 में 61 हैं। यहां पर दिल्ली का नाम टॉप टेन में शामिल है।

किन शहरों में कम हुआ प्रदूषण

आपको बताते चलें कि, दिल्ली से लगे गुरुग्राम में 34 प्रतिशत, फरीदाबाद में 21 प्रतिशत सुधार हुआ है। वहीं दिल्ली में 8 प्रतिशत सुधार हुआ है। लेकिन फिर भी इन शहरों में प्रदूषण का स्तर अब भी सामान्य से ज्यादा है। इसके अलावा प्रदूषित शहरों में 10 शहर उत्तर प्रदेश और 7 शहर हरियाणा के हैं। हालांकि, उत्तरप्रदेश के आगरा शहर में 55 प्रतिशत तक का सुधार देखने को मिला है।

Pollution World Air Quality Report World Air Quality Report 2022" worlds polluted cities
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें