Advertisment

Toor Dal Health Benefits: इन मरी‍जों लिए फायदेमंद है तुअर की दाल, जानें क्‍या हैं इसके फायदे

बदलते खनापान और लाइफस्‍टाइल के चलते लोगों को कई तरह ही बीमारियां हो जाती हैं। इन्ही में से एक डायबिटीज है, जिससे लोग काफी पीडित रहते हैं।

author-image
Bansal News
Toor Dal Health Benefits: इन मरी‍जों लिए फायदेमंद है तुअर की दाल, जानें क्‍या हैं इसके फायदे

Toor Dal Health Benefits: बदलते खनापान और लाइफस्‍टाइल के चलते लोगों को कई तरह ही बीमारियां हो जाती हैं। इन्ही में से एक डायबिटीज है, जिससे लोग काफी अधिक पीडित रहते हैं। डॉक्‍टर भी मरीजों को सही डाइट के साथ एक्सरसाइज करने की सलाह देते हैं। लेकिन क्‍या आप जानते कि इसे अरहर यानी तुअर की दाल के सेवन से भी कंट्रोल कर सकते हैं।

Advertisment

बता दें कि पोषक तत्‍वों से भरपूर्ण तुअर की दाल में कैल्शियम, फाइबर पोटेशियम व सोडियम समेत अन्‍य तत्‍व पाए जाते हैं। जो हमारे शरीर में बीपी के बड़ते हुए लेबल को कम करते हैं।

डॉक्टरों की मानें तो ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस के चलते ब्लड शुगर का लेवल बढ़ जाता है और हम डायबिटीज के शिकार हो जाते है।

ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस हो जाता है कम

तुअर की दाल में एंटीऑक्सीडेंट अधिक मात्रा में पाया जाता है, जो ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस के लेवल को कम कर देता है। यही वजह है कि तुअर की दाल ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखती है।

Advertisment

बता दें कि अंकुरित तुअर दाल भी हाई ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए अधिक फायदेमंद होती है। क्‍योंकि इस में काम्प्लेक्स कार्ब्स अधिक मात्रा में पाया जाता है।

वजन भी कर सकते हैं कम

डायबिटीज होने पर व्‍यक्‍ति को अपनी डाइट का खासा ध्‍यान रखना पड़ता है। क्‍योंकि इसमें ब्लड शुगर बहुत तेजी से बड़ता है। जिससे कई लोगों का वेट भी बढ़ जाता है।

अरहर की दाल में फाइबर की मात्रा अधिक होती है और इसे खाने के जल्‍द भूख नहीं लगती है। यही करण है कि इस के सेवन से हम अपना वजन भी कम कर सकते हैं।

Advertisment

एनर्जी होती है बूस्ट

डायबिटीज के कारण कई लोगों की एनर्जी घट जाती है और वह जल्दी बीमार होने लगते है। तुअर की दाल का सेवन करने से इम्यूनिटी बढ़ती है। साथ ही हमरा पचन पंत्र भी सही तरीके से कार्य करता है।

नोट –यहां दी गई जानकारी केवल सूचना योग्य है। किसी भी स्‍वस्‍थ्य संबंधित जानकारी के लिए डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें:  

Balodabazar News: इस नगर पंचायत में गरबा पर प्रतिबंध लगाने लोगों ने सौंपा ज्ञापन, जानें क्‍या है वजह

Advertisment

Current Affairs Quiz in Hindi: 06 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Asian Games 2023: भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने रचा इतिहास, जीता गोल्ड और पेरिस ओलंपिक का टिकट

Asian Games 2023: भारतीय पुरूष और महिला कबड्डी टीमें फाइनल में, वहीं सेपकटकरॉ महिला रेगु में भी आया ब्रॉन्ज़

MP Bhopal News: भोपाल नगर निगम ने अमर्यादित शब्दों पर लगाई रोक, सदस्यों पर होगा एक्शन

Benefits of Tur, Lifestyle, Diabetes, Lifestyle News in Hindi, Toor Dal Health Benefits, Toor Dal Benefits in hindi, तुअर दाल के फायदे, लाइफस्‍टाइल, डायबिटीज, लाइफस्‍टाइल न्‍यूज

lifestyle diabetes Lifestyle news in Hindi लाइफस्टाइल न्यूज़ डायबिटीज "लाइफस्टाइल" Benefits of Tur Toor Dal Benefits in hindi Toor Dal Health Benefits तुअर दाल के फायदे
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें