/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Tongue-Cleaning-Tips.jpg)
Tongue Cleaning Tips: मुंह की सफाई का मतलब लोग केवल दांतों की सफाई समझते हैं. हम रोजाना मुंह को साफ रखने के लिए ब्रश करते हैं. लेकिन मुंह की पूरी सफाई में लोग जीभ पर ध्यान नहीं देते या कम ध्यान देते हैं.
जबकि जीभ मुंह की सफाई का अहम हिस्सा है. अगर आप दांतों साफ करने के बाद जीभ की सफाई भी सही तरीके से नहीं करेंगे तो इससे सांस में बदबू आने लगती है.
साथ ही गंदी जीभ कई बीमारियों का कारण भी बनती है. जानते हैं जीभ की सफाई के लिए सरल और घरेलू तरीके.
फायदेमंद एलोवेरा
[caption id="" align="alignnone" width="600"]
एलोवेरा[/caption]
स्किन से लेकर बालों तक के लिए एलोवेरा के अनगिनत फायदे हैं. अगर जीभ गंदी है या उसमें काले धब्बे हो गये हैं तो एलोवेरा का इस्तेमाल किया जा सकता है.
दही से हटेगी गंदगी
[caption id="" align="alignnone" width="686"]
दही[/caption]
प्रो-बायोटिक से भरपूर दही को खाने से कई तरह स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं. दही से जीभ की सफाई काफी अच्छे से की जा सकती है. दही जीभ की गंदगी को आसानी से हटा देती है.
बेकिंग सोडा भी फायदेमंद
[caption id="" align="alignnone" width="640"]
बेकिंग सोडा[/caption]
बेकिंग सोडा में नींबू की कुछ बूंदे मिलाएं और जीभ में स्क्रब करें और कुल्ला कर लें. इसे जीभ साफ़ हो जाएगी
हल्दी के फायदे
[caption id="" align="alignnone" width="687"]
हल्दी[/caption]
हल्दी से भी आप अपने जीभ को साफ कर सकते हैं. हल्दी पाउडर को ब्रश में छिड़के और हल्के हाथों से स्क्रब करें. इसके बाद गुनगुने पानी से मुंह को अच्छे से साफ कर लें.
टंग स्क्रैपर
[caption id="" align="alignnone" width="600"]
टंग स्क्रैपर[/caption]
जीभ साफ करने के लिए ये सबसे अच्छा तरीका है. टंग स्क्रैपर को जीभ के पिछले हिस्से पर रखें और धीरे-धीरे इसे आगे की ओर खींचे. स्क्रैपर की चौड़ाई ज्यादा होती है जिससे ये पूरी जीभ को साफ करता है.
यह भी पढ़ें
CG Elections 2023: चुनाव में मौसम बना चुनौती! दो दिन में सिर्फ 25 मतदान दल हेलीकॉप्टर से हुए रवाना
Diwali 2023: एक बार फिर बनेगा रिकॉर्ड, 21 लाख दीपों से जगमगाएगी अयोध्या
Aloo Paneer Pakoda Recipe: ट्राई करें इस दिवाली मसालेदार आलू पनीर पकौड़ा, ये रही रेसिपी
Bigg Boss 17 Promo: नॉमिनेशन के बाद आपस में भिड़ेंगे टीवी कपल्स, भयंकर लड़ाई का वीडियो वायरल
Asian Champions Trophy: भारतीय महिला हॉकी टीम ने जीता खिताब, जापान को 4-0 से हराया
Tongue Cleaning Tips, Tongue, Tongue Cleaning, Cleaning Tips, गंदी जीभ, गंभीर बीमारियां, एलोवेरा, दही, बेकिंग सोडा, हल्दी, टंग स्क्रैपर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें