Advertisment

ToneOp Yogshala: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर टोनअप योगशाला में बना रिकॉर्ड, एक साथ 1960 लोगों ने किया सूर्य नमस्कार

ToneOp Yogshala: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर टोनअप योगशाला में बना रिकॉर्ड, एक साथ 1960 लोगों ने किया सूर्य नमस्कार

author-image
Preetam Manjhi
ToneOp Yogshala: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर टोनअप योगशाला में बना रिकॉर्ड, एक साथ 1960 लोगों ने किया सूर्य नमस्कार

हाइलाइट्स

  • योगशाला में उत्साह से शामिल हुए लोग
  • इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दिया सर्टिफिकेट
  • योग ऋषि परंपरा का उपहारः पार्थ बंसल
Advertisment

ToneOp Yogshala: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भोपाल में टोनअप योगशाला (ToneOp Yogshala) में सामूहिक सूर्य नमस्कार का अनूठा रिकार्ड बना।

इस अवसर पर शहर में पहली बार 1960 लोगों ने सामूहिक रूप से एक साथ सूर्य नमस्कार करने का रिकॉर्ड बनाया।

ओल्ड कैंपियन ग्राउंड पर हुए इस आयोजन में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधियों ने टोनअप (ToneOp) की टीम एवं प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो दिए।

Advertisment

ToneOp-Yogshala

योगशाला में उत्साह से शामिल हुए लोग

टोनअप योगशाला (हेल्थ-फिटनेस प्लेटफार्म) (ToneOp Health & Fitness App) के इस आयोजन में शुक्रवार, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों ने उत्साह से भाग लिया।

ToneOp-Yogshala-2.webp

सुबह प्री-मानसून की बारिश के बाद भी बड़ी संख्या में युवा और बुजुर्ग सुबह 5.30 बजे से ग्राउंड में (ToneOp Yogshala) जुटना शुरू हो गए थे।

सभी ने सामूहिक सूर्य नमस्कार करने से पहले प्राणायाम और योग (Toneop Fitness Expert) के कई उपयोगी आसन भी किए।

Advertisment

ToneOp-Yogshala

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दिया सर्टिफिकेट

कार्यक्रम में अनुभवी योग ट्रेनर और फिटनेस एक्सपर्ट (ToneOp Health Expert) ने लोगों को उपयोगी सुझाव दिए।

ToneOp-Yogshala

इस अवसर पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से डॉ. प्रतीक जोशी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

उन्होंने सामूहिक सूर्य नमस्कार के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट और मोमेंटो भी बांटे।

Advertisment

ToneOp-Yogshala

योग ऋषि परंपरा का उपहारः पार्थ बंसल

इस अवसर पर टोनअप के डायरेक्टर एवं सीईओ पार्थ बंसल ने कहा कि योग पूरी दुनिया को भारत की ऋषि परंपरा का अमूल्य उपहार है, जो मनुष्य के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर रखने के साथ आध्यात्मिक विकास भी करता है।

ToneOp-Yogshala

उन्होंने तन और मन की अच्छी सेहत के लिए सभी से योग को अपनी जिंदगी का अनिवार्य हिस्सा बनाने का आग्रह किया।

ToneOp-Yogshala

कार्यक्रम में बंसल ग्रुप के डायरेक्टर कुणाल बंसल, बंसल न्यूज के बिजनेस हेड आशीष महेंद्रू समेत ग्रुप के कई पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक भी सहभागी बनें।

ये भी पढ़ें: MP Monsoon 2024: मध्यप्रदेश में इस दिन एंटर होगा मानसून, इन जिलों में तेज आंधी के साथ होगी बरसात

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें