/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ToneOp-Yogshala-1-1.webp)
हाइलाइट्स
योगशाला में उत्साह से शामिल हुए लोग
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दिया सर्टिफिकेट
योग ऋषि परंपरा का उपहारः पार्थ बंसल
ToneOp Yogshala: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भोपाल में टोनअप योगशाला (ToneOp Yogshala) में सामूहिक सूर्य नमस्कार का अनूठा रिकार्ड बना।
इस अवसर पर शहर में पहली बार 1960 लोगों ने सामूहिक रूप से एक साथ सूर्य नमस्कार करने का रिकॉर्ड बनाया।
ओल्ड कैंपियन ग्राउंड पर हुए इस आयोजन में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधियों ने टोनअप (ToneOp) की टीम एवं प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो दिए।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/ToneOp-Yogshala-1-859x540.webp)
योगशाला में उत्साह से शामिल हुए लोग
टोनअप योगशाला (हेल्थ-फिटनेस प्लेटफार्म) (ToneOp Health & Fitness App) के इस आयोजन में शुक्रवार, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों ने उत्साह से भाग लिया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/ToneOp-Yogshala-2-859x540.webp)
सुबह प्री-मानसून की बारिश के बाद भी बड़ी संख्या में युवा और बुजुर्ग सुबह 5.30 बजे से ग्राउंड में (ToneOp Yogshala) जुटना शुरू हो गए थे।
सभी ने सामूहिक सूर्य नमस्कार करने से पहले प्राणायाम और योग (Toneop Fitness Expert) के कई उपयोगी आसन भी किए।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/ToneOp-Yogshala-859x540.png)
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दिया सर्टिफिकेट
कार्यक्रम में अनुभवी योग ट्रेनर और फिटनेस एक्सपर्ट (ToneOp Health Expert) ने लोगों को उपयोगी सुझाव दिए।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/ToneOp-Yogshala-3-859x540.jpg)
इस अवसर पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से डॉ. प्रतीक जोशी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उन्होंने सामूहिक सूर्य नमस्कार के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट और मोमेंटो भी बांटे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/ToneOp-Yogshala-1-859x540.png)
योग ऋषि परंपरा का उपहारः पार्थ बंसल
इस अवसर पर टोनअप के डायरेक्टर एवं सीईओ पार्थ बंसल ने कहा कि योग पूरी दुनिया को भारत की ऋषि परंपरा का अमूल्य उपहार है, जो मनुष्य के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर रखने के साथ आध्यात्मिक विकास भी करता है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/ToneOp-Yogshala-2-859x540.png)
उन्होंने तन और मन की अच्छी सेहत के लिए सभी से योग को अपनी जिंदगी का अनिवार्य हिस्सा बनाने का आग्रह किया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/ToneOP-839x559.jpeg)
कार्यक्रम में बंसल ग्रुप के डायरेक्टर कुणाल बंसल, बंसल न्यूज के बिजनेस हेड आशीष महेंद्रू समेत ग्रुप के कई पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक भी सहभागी बनें।
ये भी पढ़ें: MP Monsoon 2024: मध्यप्रदेश में इस दिन एंटर होगा मानसून, इन जिलों में तेज आंधी के साथ होगी बरसात
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें