Advertisment

आकाश में होने जा रहा मंगल, बुध, गुरू, शुक्र और यूरेनस का मिलन समारोह - सारिका

आकाश में होने जा रहा मंगल, बुध, गुरू, शुक्र और यूरेनस का मिलन समारोह - सारिका Tomorrow evening of March 28, 5 planets will form in the sky - Sarika Gharu vkj

author-image
deepak
आकाश में होने जा रहा मंगल, बुध, गुरू, शुक्र और यूरेनस का मिलन समारोह - सारिका

कल 28 मार्च की शाम आकाश में पंचग्रहों की पंचायत होने जा रही हैै। आकाश में होने जा रहे ग्रहों के मिलाप पंचायत की जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि डूबते सूर्य के तत्काल बाद आकाश में बुध, गुरू, शुक्र और मंगल के अलावा यूरेनस लगभग 50 डिग्री के छोटे से स्थान में मिलन समारोह कर रहे होंगे। इनका साथ देने चंद्रमा भी मंगल के साथ होगा। इन पांच में से चार ग्रहों को बिना टेलिस्कोप के देखा जा सकेगा।

Advertisment

publive-image

सारिका ने बताया कि खगोल विज्ञान में इसे प्लेनेटरी अलाईनमेंट कहते हैं। इनमें से बुध (मरकरी) को कुछ ही देर देखा जा सकेगा क्योंकि यह सूर्य के बहुत पास है। इसके बाद बृहस्पति (जुपिटर) भी अस्त हो जायेगा। इनके उपर तेज चमकता शुक्र (वीनस) होगा । इसके कुछ उपर लालग्रह मंगल (मार्स )होगा जिसका साथ चंद्रमा दे रहा होगा। इन ग्रहों को तो बिना किसी यंत्र की मदद से सिर्फ खाली आंख से देखा जा सकेगा। मंगल और शुक्र ग्रह के बीच यूरेनस होगा लेकिन इसे सिर्फ टेलिस्कोप की मदद से देखा जा सकेगा।

publive-image

सारिका के अनुसार प्लेनेटरी अलाईनमेंट की यह घटना लगभग हर दो साल में होती है लेकिन इनमें ग्रहों के बीच कोणीय दूरी अधिक होती है। सोशल मीडिया पर इसे बढ़ा-चढ़ा कर प्रस्तुत किया जाता है। अगर आप बहुत ही निकटता में खाली आंखों से देखे जा सकने वाले ग्रहों का मिलाप देखना चाहते हैं तो 8 सितम्बर 2040 का इंतजार करना होगा जबकि मंगल, बुध, गुरू, शुक्र और शनि सिर्फ 9 डिग्री के आकाशीय स्थान में घुलेमिले नज़र आयेंगे।

publive-image

ग्रह - चमक (मैंग्नीट्यूड) - तारामंडल - पृथ्वी से दूरी

जुपिटर - माईनस 2.1 - मीन तारामंडल - 88 करोड़ 70 लाख किमी

मरकरी - माईनस 1.3 - मीन तारामंडल - 18 करोड़ 29 लाख किमी

वीनस - माईनस 4.0 - मेष तारामंडल - 18 करोड़ 15 लाख किमी

यूरेनस - प्लस 5.8 - मेष तारामंडल - 305 करोड़ 50 लाख किमी

मार्स - प्लस 0.9 - मिथुन तारामंडल - 21 करोड़ 23 लाख किमी

sarika gharu Sarika Gharu bhopal Sarika Gharu latest news Sarika Gharu news sarika news bhopal Sarika Gharu sarika bhopal news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें