/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/sarika-gharu-1.jpg)
कल 28 मार्च की शाम आकाश में पंचग्रहों की पंचायत होने जा रही हैै। आकाश में होने जा रहे ग्रहों के मिलाप पंचायत की जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि डूबते सूर्य के तत्काल बाद आकाश में बुध, गुरू, शुक्र और मंगल के अलावा यूरेनस लगभग 50 डिग्री के छोटे से स्थान में मिलन समारोह कर रहे होंगे। इनका साथ देने चंद्रमा भी मंगल के साथ होगा। इन पांच में से चार ग्रहों को बिना टेलिस्कोप के देखा जा सकेगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-27-at-3.36.35-PM-859x544.jpeg)
सारिका ने बताया कि खगोल विज्ञान में इसे प्लेनेटरी अलाईनमेंट कहते हैं। इनमें से बुध (मरकरी) को कुछ ही देर देखा जा सकेगा क्योंकि यह सूर्य के बहुत पास है। इसके बाद बृहस्पति (जुपिटर) भी अस्त हो जायेगा। इनके उपर तेज चमकता शुक्र (वीनस) होगा । इसके कुछ उपर लालग्रह मंगल (मार्स )होगा जिसका साथ चंद्रमा दे रहा होगा। इन ग्रहों को तो बिना किसी यंत्र की मदद से सिर्फ खाली आंख से देखा जा सकेगा। मंगल और शुक्र ग्रह के बीच यूरेनस होगा लेकिन इसे सिर्फ टेलिस्कोप की मदद से देखा जा सकेगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-27-at-3.36.34-PM-1-445x559.jpeg)
सारिका के अनुसार प्लेनेटरी अलाईनमेंट की यह घटना लगभग हर दो साल में होती है लेकिन इनमें ग्रहों के बीच कोणीय दूरी अधिक होती है। सोशल मीडिया पर इसे बढ़ा-चढ़ा कर प्रस्तुत किया जाता है। अगर आप बहुत ही निकटता में खाली आंखों से देखे जा सकने वाले ग्रहों का मिलाप देखना चाहते हैं तो 8 सितम्बर 2040 का इंतजार करना होगा जबकि मंगल, बुध, गुरू, शुक्र और शनि सिर्फ 9 डिग्री के आकाशीय स्थान में घुलेमिले नज़र आयेंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-27-at-3.36.34-PM-859x426.jpeg)
ग्रह - चमक (मैंग्नीट्यूड) - तारामंडल - पृथ्वी से दूरी
जुपिटर - माईनस 2.1 - मीन तारामंडल - 88 करोड़ 70 लाख किमी
मरकरी - माईनस 1.3 - मीन तारामंडल - 18 करोड़ 29 लाख किमी
वीनस - माईनस 4.0 - मेष तारामंडल - 18 करोड़ 15 लाख किमी
यूरेनस - प्लस 5.8 - मेष तारामंडल - 305 करोड़ 50 लाख किमी
मार्स - प्लस 0.9 - मिथुन तारामंडल - 21 करोड़ 23 लाख किमी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें