Advertisment

Tomato Price : नींबू के बाद टमाटर ने छुआ आसमान, 100 रूपये किलो हुए टमाटर

Tomato Price : नींबू के बाद टमाटर ने छुआ आसमान, 100 रूपये किलो हुए टमाटर Tomato prices exceed Rs 100 per kg vkj

author-image
deepak
Tomato Price : नींबू के बाद टमाटर ने छुआ आसमान, 100 रूपये किलो हुए टमाटर

Tomato Price :  नींबू के बाद अब टमाटर के दाम आसमान छूने लगे है। बेंगलुरू समेत देश के कई हिस्सों में टमाटर की कीमतें 80 रुपये प्रति किलोग्राम के पार हो गई है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बीते दिनों आपने देखा होगा कि टमाटर की कीमतों में भारी गिरावट के विरोध में किसानों ने सब्जीयों को सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया था। हालांकि, अब टमाटर की पैदावार करने वाले किसानों के चहरों पर खुशी देखी जाने लगी है। क्योंकि टमाटर के दाम 100 रूपये के पार हो गए है। लेकिन इस महंगाई के दौर में मध्यम और गरीब वर्ग के सामने परेशानी खड़ी हो गई है।

Advertisment

मॉल में टमाटर के दाम 100 रुपये पार

हालांकि हॉर्टिकल्चरल प्रोड्यूसर्स कोऑपरेटिव मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग सोसाइटी ऑफ लिमिटेड की मूल्य सूची में मंगलवार को टमाटर की कीमत 75 रुपये देखने को मिले, बेंगलुरु की सब्जी की कई दुकानों और मॉल में कीमतें 100 रुपये प्रति किलोग्राम को पार कर गई हैं। दरअसल, कर्नाटक और पड़ोसी राज्यों में चक्रवात से टमाटर की फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा है। इसके कारण कीमतें आसमान छू रही हैं। चक्रवात के साथ ही आंधी और बारिश ने भी फसल को नुकसान पहुंचाया है।

फिलहाल नासिक से बेंगलुरू बाजार में टमाटर के तीन से चार ट्रक आ रहे हैं। लेकिन टमाटर की बढ़ती कीमतों के चलते लोगों ने सांभर और अन्य व्यंजनों के लिए इमली का रुख किया है। लगातार बारिश के कारण कई फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिस कारण बाजार में भाव दोगुने हो गए हैं।

Advertisment
चैनल से जुड़ें