Advertisment

Tomato Price Hike: पति ने सब्जी में डाला टमाटर, घर छोड़कर चली गई पत्नी, व्यापारी के घर से टमाटर का कैरेट पार

author-image
Shyam Nandan
Tomato Price Hike: महंगे टमाटर ने बिगाड़ा खाने का जायका और स्वाद, ये हैं टमाटर के बढ़िया और सस्ते विकल्प

शहडोल। Tomato Price Hike: इसमें कोई दोराय नहीं है कि टमाटर की लगातार बढ़ती कीमत ने न सिर्फ लोगों की जेब और बजट को प्रभावित किया है, बल्कि लोगों के पारिवारिक जीवन और आपसी संबंधों पर भी इसका सीधा असर हुआ है।

Advertisment

इसकी एक बानगी शहड़ोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम बेमहौरि के रहने वाले संजीव कुमार वर्मा उर्फ संजू के पारिवारिक जीवन मे देखने को मिला है।

टमाटर ने डाला पति-पत्नी में दरार

दरअसल हुआ यह कि टिफिन सेंटर और ढ़ाबा चलाने वाले संजू ने सब्जी में टमाटर डाल दिया। सब्जी में महंगा टमाटर डालना उसकी पत्नी को इतना नागवारा गुजरा कि वो नाराज हो गई।

मिन्नतें करता रहा पति

बात थोड़ी-बहुत नाराजगी तक तो ठीक थी। लेकिन वह इस कदर नाराज हुई कि घर छोड़कर कहीं चली गई। पति उसे मनाने और रोकने की हजारों मिन्नतें करता रहा, लेकिन पत्नी नहीं मानी। वह अपनी बेटी के साथ घर छोड़ गई।

Advertisment

मामला थाने तक जा पहुंचा

केवल यही नहीं, यह मामला थाने तक जा पहुंचा। संजू ने टमाटर के चलते नाराज होकर घर छोड़कर चली गई पत्नी की तलाश में पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए धनपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने दिखाई तत्परता

संजय जायसवाल (टीआई धनपुरी) ने संज्ञान लेते हुए कार्यवाही में तत्परता दिखाई। उन्होंने बताया कि संजू की पत्नी का पता लगा लिया है। वह उमरिया जिले में है। बताया जा रहा है कि जल्द ही वह अपने पति के पास वापस आ जाएगी।

खाने में टमाटर डालना पड़ा भारी

लेकिन इस सारी कवायद में टमाटर ने जिंदगी कडवाहट घोल दी, जो कि उसकी तासीर और स्वभाव नहीं है। खाने में टमाटर डालना एक पति को भारी पड़ गया। इस घटना के बाद पति संजू ने इस बात की शपथ ली कि वो अब कभी टमाटर का उपयोग नही करेगा। सच तो यह है कि आज लाल टमाटर ने विलेन बनने में कोई कसर बाकी नहीं रखी।

Advertisment

लेकिन ‘अथ टमाटर कथा’ यहीं समाप्त नहीं होती है। आगे पढ़िए टमाटर को लेकर छत्तीसगढ़ के कोरबा में क्या हुआ?

व्यापारी के घर से टमाटर का पूरा का पूरा कैरेट पार

(कोरबा से लक्ष्मण महंत की रिपोर्ट)

कोरबा। जहां एक ओर टमाटर का भाव आसमान छू रहा है। वहीं दूसरी ओर टमाटर के बगैर सब्जी बेस्वाद लग रही है। शायद यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में 120 रुपए किलो के भाव बिक रहे टमाटर को खरीदने में नाकाम कोई व्यक्ति इसे चोरी करने पर आमादा हो गया।

कैरेट सहित टमाटर की चोरी

जी हां, ये अजीबोगरीब मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा के मानिकपुर पुलिस चौकी इलाके के सुभाष ब्लॉक, यादव मोहल्ले का है। जहां किसी ने एक व्यापारी के घर से कैरेट सहित टमाटर की चोरी कर ली।

Advertisment

यहां रहने वाले टमाटर व्यवसायी कैलाश टंडन के घर में घुसकर चोरों ने एक कैरेट टमाटर पार कर दिया।

उड़ गए व्यापारी के होश

बाजार जाने के लिए जब व्यवसायी ने टमाटर से भरे कैरेट की गिनती की, तो उसके होश उड़ गए। चोर ने 25 सौ रुपए का टमाटर कैरेट सहित पार कर दिया था। व्यवसायी ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस चौकी में की है।

टमाटर चोर अता-पता कब जगजाहिर होगा, यह तो पुलिस की तफ्तीश से मालूम होगा, लेकिन फिलहाल व्यवसायी को खासा नुकसान हो गया।

भोजन और पकवानों से गायब है टमाटर

खाने का जायका बढ़ाने वाला टमाटर, जो अपने नायाब स्वाद से व्यंजनों का स्वाद बढ़ा कर दिलों को जीतता था। आज हालात यह है कि भोजन और पकवानों से गायब हो गया है। डोमिनोज और मैकडोनल्ड जैसी नामी मल्टी-नेशनल फूडचेन कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट में टमाटर का उपयोग बंद कर दिया है। ऐसे में आम आदमी की माली हालत की बात करना फिजूल है।

ट्रक सहित 2.5 टन टमाटर ले उड़े बदमाश

केवल यही नहीं अब दिलों को जोड़ने की जगह टमाटर इन दिनों लोगों के घरों को तोड़ रहा है। लोग चोरी और डकैती जैसे संगीन अपराध करने पर उतारू हो गए हैं। आपको बता दें कि बीते दिन कर्नाटक में 3 बदमाश ट्रक सहित लगभग चार लाख रूपये कीमत के 2.5 टन दिन-दहाड़े ले उड़े। (यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर)

ये भी पढ़ें:

CG News: व्यवसाय के लिए लोन दिलाने का झांसा देकर लिए 1.30 लाख रुपये, फिर पकड़ा दिए फर्जी दस्तावेज

Kedarnath Yatra: भोलेनाथ की भक्ति का दीवानापन, छत्तीसगढ़ से केदारनाथ के लिए पैदल निकल पड़े 4 युवक

Kamalnath Phone Hack: हैकर्स किसी को नहीं बख्शते, दिग्गज नेता कमलनाथ का मोबाइल हैक

SDM Jyoti Maurya News: होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर गिरी गाज, जांच पूरी होने तक सस्पेंड

Rakhi Sawant Tomato: राखी ने खोज निकाली टमाटर उगाने की ये तकनीक, 15 दिन में बस होगें टमाटर ही टमाटर

tomato price hike, tomato price hike news, tomato price hike news in hindi, tomato price story in hindi, tomato in  vegetable recipe mpcg news in hindi, mp news, cg news

Tomato Price Hike टमाटर की कीमत tomato price hike news tomato price hike news in hindi tomato price story in hindi टमाटर की कीमत में वृद्धि
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें