RAIPUR:छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक उपज लेने के लिए प्रसिद्ध पत्थलगांव की सब्जी मंडी में इन दिनों पानी के मोल बिकने वाला टमाटर का भाव 80 से 100 रूपये प्रति किलो की उंचाई पर जा पहुंचा है.यहाँ टमाटर विक्रेताओं का कहना है कि पत्थलगांव सब्जी मंडी में इन दिनों स्थानीय किसानों के खेतों के बजाए बैंगलुरू और नागपुर से टमाटर मंगाया जा रहा है.दरअसल, छत्तीसगढ़ में रेल सेवाओं की कमी होने से सब्जी व्यापारियों को वाहनों का भारी भरकम परिवहन खर्च के कारण काफी उंचे भाव पर टमाटर बेचने पड़ रहे हैं.टमाटर खरीदने वाले ग्राहकों का भी कहना है कि छत्तीसगढ़ की रेल सेवाओं मे कमी की वजह से उन्हें साग सब्जियों में भारी मंहगाई की मार झेलनी पड़ रही है.पत्थलगांव सब्जी मंडी से पहले प्रतिदिन सैकड़ों क्विंटल टमाटर की फसल को आसपास के राज्यों में भेजा जाता था लेकिन अब स्थानीय किसानों की फसल निकलने में देरी होने से बाहर से टमाटर मंगवाया जा रहा है.इस वजह टमाटर के भाव 80 से 100 रुपये प्रति किलो जा पहुंचे हैं.
36 ट्रेने हैं निरस्त
गौरतलब हो कि कोयले की आपूर्ति को लेकर छत्तीसगढ़ में ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है।ताकि कोयले से भरी मालगाड़ी तुरंत बिजलीघरों तक जा सकें ऐसे में छत्तीसगढ़ की ये देश के लिए कुर्बानी प्रतीत हो रही है।
जानिए क्यों बंद हैं ट्रेनें-
ये ट्रेनें हैं कैंसिल-