Indian Railways:रेलयात्री ध्यान दें, MP-महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की ये ट्रेनें मई-जून में रहेंगी कैंसिल

रायपुर:रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है जहां रेल में सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है।क्योंकि बीते माह कैसल की गईं ट्रेनें एक माह के लिए और कैंसल कर दी गई हैं।रेलवे द्वारा जारी सूचना के मुताबिक एक महीने और रद्द ट्रेनों की अवधि बढ़ाई गई है।बता दें कि इन ट्रेनों में 22 मेल-एक्सप्रेस और 12 पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं।यह आदेश बिलासपुर रेल डिवीजन ने जारी किया है।रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार कुछ गाड़ियो को रद्द किया गया था उसका परिचालन आगामी दिनों में भी प्रभावित रहेगा।रायपुर रेल मंडल में कुछ गाड़ियों का परिचालन 24 मई के बाद भी प्रभावित रहेगा।रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार कुछ गाड़ियो को रद्द किया जा रहा है । इस के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।
देखें वीडियो-
Mahrana Pratap javelin:नीरज चोपड़ा के भाले से कितना ज्यादा था महराणा प्रताप के भाले का वजन?
जिसका विवरण इस प्रकार हैः-
रद्द होने वाली मेल एक्सप्रेस गाडियां
1) दिनांक 25 मई से 24 जून 2022 तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
2) दिनांक 24 मई से 23 जून 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर –रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
03) दिनांक 25 मई से 24 जून , 2022 तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा – बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
04) दिनांक 24 मई से 23 जून 2022 तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
05) दिनांक 25 मई से 24 जून 2022 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
06) दिनांक 30 मई से 06,13, 20 जून 2022 को नांदेड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड- संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
07) दिनांक 01,08,15, 22 जून 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12768 संतरागाछी- नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
08) दिनांक 25 मई से01,08,15, 22 जून 2022 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति – संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
09) दिनांक 26 मई से 02,09,16,23 जून, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
(10) गाड़ी संख्या 12880 भुनेश्वर एलटीटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस भुवनेश्वर से दिनांक 26, 30 मई एवं 02,06,09 13, 16, 20,23 जून 2022 को रद्द रहेगी।
(11) गाड़ी संख्या 12879 एलटीटी भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस एल टी टी से दिनांक 25,28 मई एवं 1 ,4, 08, 11, 15,18, 22 मई को रद्द रहेगी।
(12) गाड़ी संख्या 22866 पुरी एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस पुरी से दिनांक 24,31 मई एवं 7, 14, 21 जून को रद्द रहेगी।
(13) गाड़ी संख्या 22865 एलटीटी पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 26 मई एवं 02,09,16,23 जून को रद्द रहेगी।
(14) गाड़ी संख्या 12812 हटिया एलटीटी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 27,28, मई एवं 02,03,10,11,17,18 जून को रद्द रहेगी।
(15) गाड़ी संख्या 12811 एलटीटी हटिया द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 29,30 मई एवं 05,06,12,13,19,20 जून को रद्द रहेगी।
(16) गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 29 मई एवं 05, 12,19 जून को रद्द रहेगी।
(17) गाड़ी संख्या 22848 एलटीटी विशाखापटनम साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से दिनांक 31 मई एवं 07,14,21 जून को रद्द रहेगी।
(18) गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर -भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से दिनांक 24,30,31 मई एवं 06,07, 13,14,20,21 जून को रद्द रहेगी।
(19) गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस भगत की कोठी से दिनांक 28 मई एवं 02,04, 09,11,16,18,23 25 जून, 2022 को रद्द रहेगी।
(20) गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर बीकानेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से 26,28 मई एवं 02, 04, 09, 11, 16,18,23 जून 2022 को रद्द रहेगी।
(21) गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बीकानेर से दिनांक 29,31 मई एवं 05, 07,12,14,19,21,26 जून,2022 को रद्द रहेगी।
(22) गाड़ी संख्या 18239 गेवरा रोड इतवारी एक्सप्रेस कोरबा गेवरा रोड के मध्य 25 मई से 24 जून 2022 तक
why Diamond city name is panna:जानिए डॉयमंड सिटी पन्ना के नाम के पीछे की हैरान करने वाली कहानी
रद्द होने वाली पैसेंजर स्पेशल गाडियां
(01&02) दिनांक 25 मई से 24 जून 2022 तक बिलासपुर एवं रायगढ़ रवाना होने वाली गाडी संख्या 08738/08737 बिलासपुर –रायगढ़ – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
(03&04) दिनांक 25 मई से 24 जून, 2022 तक बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली गाडी संख्या 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
(05) गाड़ी संख्या 08709 रायपुर डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रायपुर से 24 मई से 23 जून 2022 तक रद्द रहेगी
(06) गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़ रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल डोंगरगढ़ से दिनांक 25 मई से 24 जून 2022 तक रद्द रहेगी।
(07) दिनांक 25 मई से 24 जून,2022 तक इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08754 इतवारी – रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
(08) दिनांक 25 मई से 24 जून 2022 तक रामटेक से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08755 रामटेक- नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
(09) दिनांक 25 मई से 24 जून 2022 तक रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08705 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
(10) दिनांक 25 मई से 24 जून 2022 तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08706 डोंगरगढ़- रायपुर- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
(11 ) गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया से दिनांक 24 मई से 23 जून 2022 तक रद्द रहेगी।
(12) गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल झारसुगुड़ा से दिनांक 25 मई से 24 जून 2022 तक रद्द रहेगी।
biryani history: जानिए विदेश से भारत तक ‘बिरयानी‘ कैसे पहुंची?
आंशिक रूप से रद्द रहने वाली गाड़ी
(1) गाड़ी संख्या 18239 -गेवरारोड-इतवारी पैसेंजर स्पेशल 25 मई से 24 जून,2022तक रद्द रहेगी।
Indian Railways
ये भी पढ़ें- लिंक पर क्लिक करें
पढ़िए वो मस्जिद जहां सबसे पहले हुई थी लाउडस्पीकर से अजान…
maa Sharda temple:जानिए मैहर के मां शारदा मंदिर में सबसे पहले पूजा कौन और कैसे करता है
0 Comments