Tomato Price Hike: देश में इन दिनों टमाटर और सोना की कीमत बराबर हो गई है वहीं पर किसानों के लिए ये दिन बहुत खुशी के बीत रहे है। टमाटर की बढ़ती कीमतों ने जहां पर आम आदमी की थाली से टमाटर को गायब कर दिया है वहीं किसान महंगे टमाटर को बेचकर मालामाल हो रहे है। यहां पर कई किसानों के उदाहरण सामने आए है जिन्होंने टमाटर बेचकर 1000, 2000 नहीं बल्कि पूरे 38 लाख रुपए कमा लिए। जानिए कैसे और कब कहां-
टमाटर ने ऐसे बना दिया लखपति
आपको सरकारी आंकड़ों के तौर पर बताते चलें, टमाटर की कीमत में 326 फीसदी का उछाल देखा गया है। इसका फायदा लेते हुए कर्नाटक के एक किसान परिवार ने टमाटर बेचकर पूरे 38 लाख रुपए कमा लिए। यहां पर इस किसान परिवार ने टमाटर के 2000 बॉक्स बेचे. जिससे उन्हें पूरे 38 लाख रुपए मिले। दरअसल कर्नाटक के इस किसान का नाम वेंकटरमण है जो चिंतामणि तालुका के रहने वाले है।
इन्होंने टमाटर के एक बॉक्स को 2200 रुपए में बेचा. कोलार के मंडी में जब वो टमाटर बेचने गए तो उनके पास कुल 54 बॉक्स थे. एक बॉक्स में 15 किलो टमाटर होता है. इस तरह से 54 में 26 बक्सों को 2200 रुपए प्रति बॉक्स बेचा. जबकि बाकी बक्सों के लिए उन्हें 1800 रुपए का भाव मिला. ऐसे 54 बक्सों को बेचकर उन्हें 17 लाख से ज्यादा की रकम मिली।
कर्नाटक के इन इलाकों में किसान बन रहे लखपति
आपको बताते चलें, इन किसानों के अलावा कर्नाटक के कई क्षेत्रों में टमाटर की बिक्री ज्यादा हो रही है यहां पर दोनों किसानों द्वारा कर्नाटक के कोलार मंडी में टमाटर बेचा जा रहा है। कोलार मंडी में टमाटर के भाव आसमान पर चले गए है. यहां 15 किलो के डब्बे का भाव 1900 रुपए से 2200 रुपए तक चला गया है। यहां पर टमाटर खरीदने वालों की तादाद भी काफी ज्यादा है।
पढ़ें ये खबर भी-
मैच के बीच में अचानक डांस करने लगे Shubman Gill, टीम के प्रदर्शन से दिखे अच्छे मूड में
MP News: अमरकंटक एक्सप्रेस को दो दिन रहेगी रद्द, यहां पढ़ें मप्र की बड़ी खबरें
Bhopal News: बड़ी खबर, ऑनलाइन हैकिंग का शिकार, परिवार ने उठाया बड़ा कदम, जांच में जुटी पुलिस
Chandrayaan 3: भारत का तीसरा मून मिशन ‘चंद्रयान-3’, सतीश धवन स्पेस सेंटर से इस दिन होगा लॉन्च