Advertisment

Tomato Hijack: कर्नाटक में टमाटर से लदा ट्रक हाईजैक करने वाला आरोपी गिरफ्तार, लाखों में थी कीमत

बेंगलुरु। तमिलनाडु के एक दंपति को बेंगलुरु में 2.5 टन टमाटर से लदे ट्रक को हाइजैक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

author-image
Bansal news
Tomato Hijack: कर्नाटक में टमाटर से लदा ट्रक हाईजैक करने वाला आरोपी गिरफ्तार, लाखों में थी कीमत

बेंगलुरु। तमिलनाडु के एक दंपति को बेंगलुरु में 2.5 टन टमाटर से लदे ट्रक को हाइजैक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, वेल्लोर निवासी दंपति राजमार्गों पर लूटपाट करने वाले एक गिरोह के सदस्य हैं और

Advertisment

उन्होंने आठ जुलाई को चित्रदुर्ग जिले के चिक्काजाला में हिरियुर के एक किसान मल्लेश को रोका तथा यह दावा करते हुए उससे पैसे ऐंठने की कोशिश की कि उसके ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मारी है।

पुलिस के मुताबिक, जब मल्लेश ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो दंपति ने उससे मारपीट की, उसे ट्रक से बाहर निकाल दिया और 2.5 लाख रुपये से अधिक कीमत के 2.5 टन टमाटर से लदे ट्रक को लेकर फरार हो गए। पुलिस ने

बताया कि किसान की शिकायत पर आरएमसी यार्ड पुलिस ने गिरोह का पता लगाया और शनिवार को भास्कर (28) तथा उसकी पत्नी सिंधुजा (26) को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके तीन अन्य साथी अब भी फरार हैं।

Advertisment

किसान को जबरदस्ती गाड़ी से धकेला

उन्होंने उनसे पैसों की मांग की थी और बाद में पैसे ट्रांसफर करवा लिए। वे किसान के साथ मालवाहक वाहन में सवार हुए थे। बाद में बदमाशों ने किसान को जबरदस्ती गाड़ी से बाहर धकेल दिया था और टमाटर लदी गाड़ी लेकर चले गए।

चेन्नई ले जाकर बेचे टमाटर

आरएमसी यार्ड पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए और सुराग जुटाए। आरोपी दंपत्ति वाहन लेकर चेन्नई गए थे और वहां टमाटर बेचे थे। उन्होंने वाहन को पीन्या और बेंगलुरु के पास पार्क किया था और दूसरे वाहन में भाग गए थे, इसमें

पंजीकरण नंबर प्लेट नहीं थी। कर्नाटक में टमाटर की कीमतें 120 से 150 रुपये तक पहुंच गई हैं। किसानों को टमाटर की फसल की रखवाली करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Manipur Violence: स्वाति मालीवाल को मणिपुर जाने की नहीं मिली अनुमति, जिद पर अड़ी DCW प्रमुख

Hyderabad News: हैदराबाद पुलिस ने इतने करोड़ रुपये की ‘चीनी निवेश धोखाधड़ी’ का किया भंडाफोड़, नौ गिरफ्तार

IMD Alert MP-CG: 17 राज्यों में तेज बारिश का रेड-ऑरेंज अलर्ट, जानें छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश और दिल्ली पर पूर्वानुमान

Advertisment

Landslide in Maharashtra: खोज एवं बचाव अभियान चौथे दिन फिर शुरू, 81 लोग अब भी लापता

Tomato Robbery Couple arrested in Karnataka
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें