तमिलनाडु | Tomato Hike Price आम आदमी को महंगाई के दौर टमाटर की कीमतें बढ़ने का झटका लगा है वहीं पर राहत की खबर तमिलनाडु से सामने आई है जहां पर गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों को राहत देने के लिए टमाटर की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए पूरे तमिलनाडु में फार्म फ्रेश आउटलेट्स (एफएफओ) पर टमाटर बेचे जाएंगे।
कितने में मिलेगा टमाटर
आपको बताते चलें, तमिलनाडु सहकारिता, खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री पेरियाकरुप्पन ने कहा कि, एफएफओ में टमाटर 68 रुपए प्रति किलो बेचा जाएगा। एफएफओ में 60 रुपए प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेचने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं।
बिहार में बारिश ने बढ़ाई कीमत
आपको बताते चलें, देश के कई इलाकों में बारिश के कारण बिहार में भी सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई। विक्रेता मोहम्मद फहीम ने बताया, “टमाटर की कीमत 100 रुपए प्रति किलो हो गई है। जहां से टमाटर आ रहे है वहां बहुत बारिश हो रही है जिस कारण फसल गल गई है। पहले बिहार के टमाटर बिक रहे थे जोकि सस्ते थे पर अब वे खत्म हो गए हैं। अब टमाटर बेंगलुरु से आ रहे हैं।”