Advertisment

Toll Tax Closed: हाइवे पर टोल प्लाजा हो जाएंगे खत्म, नई तकनीक से होगी वसूली, सरकार ने लिया बड़ा फैसला !

Toll Tax Closed: हाइवे पर टोल प्लाजा हो जाएंगे खत्म, नई तकनीक से होगी वसूली, सरकार ने लिया बड़ा फैसला ! Toll Tax Closed: Toll plazas on the highway will end, the government has taken a big decision! sm

author-image
Bansal News
Toll Tax Closed: हाइवे पर टोल प्लाजा हो जाएंगे खत्म, नई तकनीक से होगी वसूली, सरकार ने लिया बड़ा फैसला !

नई दिल्ली। पिछले कई सालो में जहां सरकार हाईवे और एक्सप्रेस वे का लगातार निर्माण कर रही है जिससे की सफर को आसान बनाया जा सकें। लेकिन इन बेहतरीन रास्तों के उपयोग के लिए टोल टैक्स देना होता है। जिस तरह से सड़क की हालत सुधरी है उसी तरह से सरकार ने भी लगतार इन सड़क पर चलने वाले यात्रियों के लिए टोल टैक्स में इजाफा करती ही रही है। पहले टोल को मैनुअल तरीके लिया जाता था। इस वजह से देखा जाता था की टोल प्लाजा पर लंबी लाइने लग जाती थी जिससे काफी ज्यादा फ्यूल की भी बर्वादी भी होती थी ।

Advertisment

टोल प्लाजा को ख़त्म कर दिया जाएगा

इस परेशानी से बचने के लिए टोल कलेक्शन के लिए फास्टैग की सर्विस लाई गई थी लेकिन ये भी ज्यादा कारगर सिद्ध नहीं हुई। लेकिन सररकार के अनुसार फास्टैग के जरिए टोल कलेक्शन में ज़रूर वृद्धि हुई है। अब सरकार अ जीपीएस आधारित टोल कलेक्शन की मदद से टोल प्लाजा ही खत्म करने की योजना बना रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले से जुड़े 2 लोगों ने इस बात की पुष्टि की है की अब टोल प्लाजा को ख़त्म कर दिया जाएगा।

इस तरह से कटेगा जीपीएस से टोल?

इस टेक्नोलॉजी के आने के बाद आपको अपनी कार में थोड़े बदलाव करवाना पड़ेगा जी हाँ आपको अपनी कार में एक जीपीएस डिवाइस लगवानी होगी। जीपीएस डिवाइस लगवाने के बाद जब आप अपनी गाड़ी से टोल हाइवे पर यात्रा करेंगे जितनी दुरी आप तय करेंगे उस हिसाब से टोल की कैलकुलेशन शुरू हो जाएगी और उतना पैसा कट जाएंगे। जो भी पैसा आपका कटेगा वो सीधे आपके अकाउंट से ही कटेगा।इसके लिए आपको अपनी बैंक डिटेल्स सरकार से साझा करनी पड़ेगी। साथ ही साथ आपके वाहन को भी इस प्रणाली के अनुसार रजिस्टर करवाना जरुरी रहेगा।

इससे क्या होगा लाभ ?

अभी जब भी आप टोल से गुजरते थे तब आपको एक फिक्स अमाउंट देना होता था। अब इस प्रणाली के आने बाद आपको फिक्स अमाउंट नहीं देना होगा बल्कि जितनी दुरी आपने तय की है उतना ही पैसा देना होगा। टोल प्लाजा पर लंबी लाइन की परेशानी से भी छुटकारा मिल जाएगा। टोल प्लाजा पर होने वाली हिंसक घटनाओं पर रोक लग जाएगी।

Advertisment
toll tax toll टोल फास्टैग free toll tax pay toll tax toll tax fight toll tax fine toll tax free toll tax ladai toll tax rules what is toll tax why we pay toll tax automatic number plate detection automatic number plate recognition don fastag toll free toll gps based toll gps toll GPS toll collection gps toll tax kenteken hit license plate detection license plate detector license plate recognition license plate recognition tutorial Motor vehicle law number plate recognition number plate recognition camera number plate recognition python number plate recognition system number plate recognition using python number plate recognition using tensorflow number plate recognition using yolo pay illinois tolls online politie road ka toll tax rule of toll tax toll plaza on highway toll rate Toll Tax Closed : toll tax for bike toll tax in india toll tax price toll tax profit toll tax rage toll tax rates cg toll tax rule toll tax system toll tax upsc toll tax vip entry why to pay toll tax जीपीएस आधारित टोल"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें