Advertisment

Tokyo Paralympics 2020: टोक्यो में पैरालंपिक की शानदार शुरुआत, उद्घाटन समारोह में दिखा पैरा खिलाड़ियों का दमखम

पैरा खिलाड़ियों के जज्बे को सलाम करते हुए 16वें Tokyo Paralympics 2020 पैरालंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह मंगलवार को यहां शुरू हुआ, जिसमें....

author-image
Bansal News
Tokyo Paralympics 2020: टोक्यो में पैरालंपिक की शानदार शुरुआत, उद्घाटन समारोह में दिखा पैरा खिलाड़ियों का दमखम

टोक्यो। पैरा खिलाड़ियों के जज्बे को सलाम करते हुए 16वें Tokyo Paralympics 2020 पैरालंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह मंगलवार को यहां शुरू हुआ, जिसमें कोविड-19 महामारी के कारण हो रही रुकावटों के बीच आगे बढ़ने का संदेश दिया गया। पैरालंपिक खेल 57 वर्षों के बाद टोक्यो में फिर से आयोजित हो रहे हैं, जिससे जापान की राजधानी दो बार इन खेलों की मेजबानी करने वाला पहला शहर बन गया है।

Advertisment

समारोह के लिए विविधता और समावेश के प्रतीक के तौर पर ‘पैरा एयरपोर्ट (हवाईअड्डा)’ जैसा मंच तैयार किया गया था। समारोह की शुरुआत Tokyo Paralympics 2020 एक वीडियो के साथ हुई है जिसमें पैरा खिलाड़ियों की शक्ति को दर्शाया गया है। वीडियो के खत्म होते ही ‘पैरा एयरपोर्ट’ के कर्मियों की तरह पोशाक में रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया, जिसके बाद स्टेडियम के ऊपर आतिशबाजी का शानदार नजारा दिखा।

इससे पहले अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक Tokyo Paralympics 2020 समिति के अध्यक्ष एंड्रयू पार्सन्स और जापान के सम्राट नारुहितो का स्टेडियम में स्वागत किया गया, जिसके बाद चार बार के ओलंपिक फ्रीस्टाइल कुश्ती चैंपियन काओरी इको, और बचाव कार्यकर्ता ताकुमी अस्तानी सहित छह व्यक्ति जापान के ध्वज को मंच पर लेकर आये। इन वैश्विक खेलों के इस सत्र में रिकॉर्ड 4403 खिलाड़ी शामिल होंगे।

Advertisment

इसका पिछला रिकॉर्ड 4328 खिलाड़ियों के भाग लेने का था जो रियो 2016 खेलों में बना था। टोक्यो पैरालंपिक Tokyo Paralympics 2020 खेलों में 2550 पुरुष और 1853 महिला खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे। पांच सितंबर तक चलने वाले इस खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व 54 खिलाड़ी करेंगे जो देश का अब तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल है।

sports tokyo olympics india schedule 2021 paralympic games Paralympics tokyo paralympics Tokyo Paralympics 2020 Tokyo Paralympics-2021 India at Tokyo 2020 India schedule India schedule Tokyo 2020 Paralympics medal hopefuls India Tokyo 2020 Paralympic Games schedule Mariyappan Thangavelu Paralympics 2021 Paralympics 2021 Schedule Tokyo 2020 Paralympic Games Tokyo 2020 Paralympics tokyo 2020 paralympics India schedule Tokyo Paralympics 2021 Schedule Tokyo Paralympics news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें