नई दिल्ली। निशानेबाज अवनि लेखरा और बैडमिंटन खिलाड़ी-सह-नौकरशाह सुहास यथिराज सहित भारत के पदक विजेता Tokyo Paralympic Team 2020 पैरालंपिक खिलाड़ियों का आखिरी जत्था सोमवार को जब यहां हवाई अड्डे पर पहुंचा तो समर्थकों और परिवारों के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रशंसक हवाई अड्डे के बाहर खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार करते दिखे।
Not even a long haul flight will wipe the smile off a Paralympian 😆🇮🇳 #Tokyo2020 #Paralympics pic.twitter.com/TkD0WqWLQ9
— Paralympic Games (@Paralympics) September 6, 2021
भारत ने रविवार को टोक्यो में संपन्न हुए इन खेलों में पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य पदक के साथ अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। भारत 19 पदकों के साथ तालिका में भी अब तक के अपने सर्वश्रेष्ठ 24वें स्थान पर रहा। पैरालंपिक खेलों से आज शाम देश लौटने वाले इस आखिरी Tokyo Paralympic Team 2020 जत्थे में बैडमिंटन दल के साथ, निशानेबाज और रिकर्व तीरंदाजी टीम से जुड़े सदस्य थे।
इस जत्थे में स्वर्ण और कांस्य Tokyo Paralympic Team 2020 पदक जीतने वाली 19 वर्षीय अवनि, स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत और कृष्णा नागर, रजत पदक विजेता यथिराज, कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार और पदक विजेता निशानेबाज सिंहराज अडाना तथा मनीष नरवाल भी शामिल थे।
Our heroes are back!!!😁🥳
🇮🇳's Badminton, Shooting & Recurve Archery team return home with countless memories & confidence that they have made India proud. Their smiles say it all!!
Let's welcome back our Champs with #Cheer4India messages below #Praise4Para
🇮🇳 is overjoyed pic.twitter.com/OCflzgFAdO
— SAI Media (@Media_SAI) September 6, 2021
पैरा खिलाड़ियों का स्वागत हरियाणा के खेल मंत्री और पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह और भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) के अधिकारियों के अलावा प्रशंसकों की भीड़ ने किया।इससे पहले रजत पदक विजेता टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल भी अन्य खिलाड़ियों और अधिकारियों के साथ Tokyo Paralympic Team 2020 सुबह स्वदेश लौटीं।
The story behind the grand success at #Paralympics #Tokyo2020 https://t.co/ek89LscSSH
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) September 6, 2021
इन खिलाड़ियों का तालियों की गड़गड़ाहट के बीच Tokyo Paralympic Team 2020 माला पहनाकर स्वागत किया गया। हवाई अड्डे के नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की देखे-रेख में उन्हें बाहर निकाला गया। [टोक्यो से लौटे पैरा खिलाड़ी गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले हैं।